बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली,बाईक लेकर हुए फरार

0
153

बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली,बाईक लेकर हुए फरार

रायबरेली- बाइक सवार युवक को बाइक सवार दो बदमासों ने गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के पश्चात बाइक लूट कर हुए फरार हो गये। घायल अजय कुमार निवासी नन्दाखेड़ा लालगंज को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के nh232 की है।

जिला अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती घायल युवक अजय

पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जगतपुर,रायबरेली- जगतपुर पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जगतपुर पुलिस ने फरार चल रहे जिला बदर अपराधी पंकज सिंह उर्फ रत्नाकर सिंह निवासी उमरी थाना जगतपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जिला बदर अपराधी पंकज सिंह का आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 59/98 धारा 342 भादवि थाना जगतपुर ।

2. मु.अ.सं. 54/17 धारा 147, 336, 427, भादवि थाना जगतपुर ।

3. मु.अ.सं. 74/17 धारा 506 भादवि थाना जगतपुर ।

4. मु.अ.सं. 259/17 धारा 352, 307, 504, 506 भादवि थाना जगतपुर ।

5. मु.अ.सं. 146/17 धारा 3/4 यू.पी. गुण्डा एक्ट थाना जगतपुर ।

ट्रेन में चैन पुलिंग करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायबरेली –ऊंचाहार रेलवे स्टेशन होकर कानपुर से लखनऊ के मध्य चलने वाली इंटरसिटीएक्सप्रेस में चैन पुलिंग करके ट्रेन की गति पे बाधा डालने वाले यात्री को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर किया केश आरीपीएफ पोष्ट ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पे दर्ज, आरोपी को भेजा जेल, आरोपी जिला प्रतापगढ के थाना नवाबगंज के गाँव भीटीपट्टी का है रहने वाला।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here