बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के प्रति किया जागरूक

0
201

भीम ऐप, आधार पेमेंट की दी गई विस्तृत जानकारी

नगराम, लखनऊ। डिजिटल इंडिया के तहत बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम द्वारा मोहनलालगंज क्षेत्र के अब्बास नगर मजरे गढ़ा में जागरूकता सिविर लगाकर ग्रामीणों को  डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी गई साथ ही भीम एप्स के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। विदित हो कि शुक्रवार अब्बास नगर मजरे गढ़ा गांव में बैंक ऑफ इंडिया नगराम शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दिनेश चंद्र ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जागरूकता शिविर लगाकर डिजिटल इंडिया के ग्रामीणों को भीम एप्स के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आप सभी लोग डिजिटल बैंकिंग के द्वारा आसानी से बैंक में लेन-देन कर सकते हैं जिससे आपको बैंक में लाइन लगाने लगाने की समस्याओं से निजात मिलेगी। बैंक द्वारा पी.ओ.एस. मशीन आधार पेमेंट के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर रोहित ,आनंद व बैंक मित्र उमेश कुमार, ग्राम प्रधान मोतीलाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here