दिवाकर त्रिपाठी
खीरों (रायबरेली) : विकास खण्ड के कस्बा खीरों में स्थित न्यू सरस्वती इंटर कालेज में सोमवार को मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ . जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी खीरों रविकुमार सिंह व बिशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम शरण यादव द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रा तनू साहू प्राथमिक ,कक्षा कृष्णा श्रीवास्तव तथा हर्ष सिंह को सीनिअर ग्रुप में मेडल , प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पर देकर सम्मानित किया गया .इस दौरान बिद्यालय का परीक्षाफल भी बितरित किया गया . और विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।
न्यू सरस्वती इंटर कालेज खीरों में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह की शुरुवात सेवा निवृत प्रधानचार्य गिरजा शंकर मिश्र द्वारा सरस्वती की प्रत्तिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया . इस दौरान विद्यालय के छात्र व छात्राओ द्वारा सरस्वती बंदना . स्वागत गीत , समूह नृत्य , एकल नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्त्तुत्त किये गए . जिसमे “प्रेम रतन धन पायो” , “नाचू आज छम छम”गीत पर नृत्य , तथा स्वागत गीत “स्वागत है श्रीमान आपका” व राष्ट्गीत “आजादी की खुली हवा में” को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहां . इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खीरों रविकुमार सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्याम शरण यादव , बिधायक प्रत्तिनिधि पिंटू शर्मा ,प्रबन्धक बी० डी० चक्रवर्ती , गिरजाशंकर मिश्रा , नरेश बहादुर सिंह ,रविन्द्र प्रत्ताप सिंह , पूनम सिंह , कृष्ण कुमार दिवेदी , बच्चन लाल , सुरेश यादव , राज नारायण शर्मा , सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग मौजूद थे।