ये क्या कबाड़ की दुकान में इतनी भीषण आग किसने लगा दी
रायबरेली-सदर कोतवाली क्षेत्र के निबंधन कार्यालय के सामने उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब वहाँ एक कबाड़ की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, आग देखते ही देखते पूरे दुकान को अपने आगोश में ले ली और पूरी दुकान का का सामान कागज़ात सब आग में स्वाहा हो गए ,आग की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही दुकान मालिक को घटना की सूचना हुई आनन फानन वो भी दुकान पर पहुँचा ।
आग किन कारणों से लगी ये अभी स्पष्ट नही हो पाया है वही पुलिस का कहना है अगर किसी ने ये जानबूझकर या दुकान मालिक अगर प्राथना पत्र देता है तो पुलिस जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी ,वही दुकान मालिक का लाखो का कबाड़ आग में जलकर स्वाहा हो गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट