News Plus

9 जनवरी को प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय रहेंगे बंद

अंगद राही

रायबरेली। पड़ रही गलन भरी ठंड एवं खराब मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने 9 जनवरी को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर 9 जनवरी को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला अधिकारी के आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

तो कौन खा गया इन बच्चों के स्वेटर का पैसा या हुआ बन्दरबॉट


जगतपुर (रायबरेली) 

इंटर कॉलेज की कक्षा6, 7, 8 एवं  वित्तविहीन स्कूलों में नहीं बांटे गए स्वेटर

इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 6 से 8 तक के बच्चों को नहीं लगती ठंड ।वही नहीं बांटे गये स्वेटर । जी हां हम बात कर रहे हैं विधानसभा में स्थित इंटर कॉलेज और  गैर वित्त पोषित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बालक- बालिकाओं की जहां अधिकतर ग्राउंड रिपोर्टिंग में स्वेटर का वितरण नहीं पाया गया । वहीं अगर सरकारी विद्यालयों की बात की जाए तो तहसील के कई स्कूलो में बच्चों को स्वेटर मिला है। तो एक बात तो साफ है यहां पर कमीशन बाजी और दलाली का खेल हुआ है तभी तो इंटर कॉलेज और वित्तविहीन स्कूलो में नहीं बांटे गए स्वेटर।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

शैक्षिक उन्नयन के सूत्रधार मुंशी चंद्रिका प्रसाद के स्मृति कक्ष का हुआ लोकार्पण

अंगद राही

रायबरेली। दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में मुंशीगंज गोलीकांड का श्रद्धांजलि समारोह आयोजन एवं महान कर्मयोगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरुजी के स्मृति कक्ष का लोकार्पण करके किया गया। विदित हो कि गुरु जी चंद्रिका प्रसाद के कक्ष में उनके संरक्षित अवशेष स्मृतियों को रखा गया है। जिसे आज जनता को समर्पित कर दिया गया। जिसे देखकर इस महान संत के बारे में आम जनता जाने और उनके समाज कल्याण के लिए किए गए योगदान को समझ सके। इस लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय राम नरेश रावत थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह (रामजी) ने की थी।

इस अवसर पर विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि गुरुजी बछरावां के गांधी एवं मालवीय थे। आज वे पित्र लोक में वास करके अपने आशीष के माध्यम से समतामूलक समाज की स्थापना का संदेश दे रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक ने धर्म दर्शन एवं साहित्य की विवेचना करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुजी जन-जन के नायक हैं, वे बछरावां रायबरेली के विकास की महक हैं, गुरुजी मानवता एवं मातृभूमि के सच्चे पुजारी थे। मुंशीगंज गोली कांड के बारे में बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जंगे आजादी के दौरान रायबरेली में भी अंग्रेजी हुक्मरानों के विरुद्ध किसानों में आक्रोश पैदा हुआ और 7 जनवरी 1921 को मुंशीगंज में सईं नदी के किनारे हजारों हजार किसानों का जमावड़ा एकत्रित हुआ, उन किसानों को संबोधित करने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी आना था, पंडित जवाहरलाल नेहरू इस जनसभा तक पहुंच पाते इससे पूर्व देश के कुछ गद्दारों द्वारा अंग्रेजों को सूचना देकर उकसाया गया और अंग्रेजी फौजियों ने सभा में मौजूद किसानों को चारों ओर से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे, सई नदी का पानी रक्तरंजित हो उठा, हजारों लाखों किसानों ने वंदे मातरम कहते हुए दम तोड़ दिया। विशेष कार्याधिकारी डॉ रामनरेश ने कहा कि”मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरु जी ने बछरावां क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की अलख जगाई थी। अपने अध्यक्षीय भाषण में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी ने स्मृति कक्ष के संरक्षण के लिए 21000₹ देने की घोषणा की और कहा कि गुरु जी ने जो बछरावां के विकास की अलख जगाई है उस पर चलने का प्रयास करूंगा।

उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी ने गुरुजी द्वारा बछरावां के लिए किए गए योगदान को याद किया। डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज मुंशीगंज शहीद दिवस के दिन इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मृति कक्ष का उदघाटन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रो उमापति त्रिपाठी ने गुरुजी के साथ बिताए अपने पलों को याद किया। इस अवसर पर मिनी जंबूरी से वापस आई महिमा, उमा दुबे एवं निकिता को महाविद्यालय के परिवार की ओर से सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो के बी गौड़, डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, श्री राजेश चंद्रा, डॉ प्रमोद बाजपेई, डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर, डॉ संभव सिंह, विजय गुप्ता, सुखवीर सिंह, भूपेंद्र, कमलेश, प्रवीण शुक्ला सहित महाविद्यालय की शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अधिकारी सोते रहे चैन की नींद,गरीबो के घर आफत बन घुसा नहर का पानी


लालगंज रायबरेली

*लालगंज क्षेत्र के चांदा बन्नामऊ गॉव मे नहर की बांध कटने से कई दर्जनों घरों मे घूसा पानी*, कुछ घरों के चारो और भयंकर पानी भरने ये घरों मे कैद हो गए है लोग, बीती साम को कटी थी बांध, इस हाड कपाऊ ठंड मे गॉव मे पानी के कारण लोगों की जान और मुश्किल मे,
कई महीनों पहले भी कट चुकी है बांध , पर रात से दिन तक नही पहुंचा कोई जिम्मेदार आखिर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर क्यों नही होती कार्यवाही क्या सुनवाई अमीर लोगो के लिए होती हैं गरीब को जीने का कोई हक नही या ये समझा गरीबो को निराशा के सिवा कुछ नही मिलने वाला ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा फिलहाल जब अधिकारी अपने गर्म हीटरों के कमरों मे आराम कर रहे हैं तो वही गरीब किसान इस कड़ी ठंडक में अपने घरों से पानी निकलने की कोशिश में जुटा है
अनुज मौर्य रिपोर्ट

ऊंचाहार, जगतपुर में मीना राजू मंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अंगद राही

रायबरेली। मीना राजू मंच जीवन कौशल विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण ऊंचाहार, जगतपुर में संपन्न हुआ। विदित हो कि मीना राजू मंच के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त व मुखर बनाने के लिए विद्यालयों में मीना मंच का गठन कर उसे संचालन हेतु एक महिला शिक्षिका को सुगम कर्ता के रूप में नामित किया गया है। जिन्हें विद्यालयों में मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने के लिए बीआरसी स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के कुशल निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में संचालित किया जा रहा है।

आज तीसरे दिन विकास खंड ऊंचाहार एवं जगतपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विद्यालय की बालिकाओं को मुखर सशक्त निर्भीक साहसी बनाने का संकल्प लिया बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडेय ने कहा की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मीना राजू को जो बालक एवं बालिका के रूप में विद्यालय में है को हेल्पलाइन नंबर मीना मंच के उद्देश्य मीना की तीन इच्छा कौशल सोच एवं बदलाव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना घरेलू हिंसा बाल एवं महिला अधिकारों की जानकारी स्वच्छता शिक्षा अभिव्यक्ति निर्भीक व निडर बनाने के साथ-साथ उनका जीवन कौशल विकास किया जाना है। आने वाले मीना राजू मंच जागरूकता रथ पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुतीकरण करना है तीन दिवसीय प्रशिक्षण को जनपद स्तर से प्रशिक्षण हेतु नामित ऊंचाहार में आशा मौर्य रीमा कुमारी एवं जगतपुर में श्रद्धा चौबे एवं प्रीति तिवारी द्वारा सभी सुगम कर्ताओं को विभिन्न विषयों पर ग्रुप वर्क अभिव्यक्ति रोल प्ले प्रतिवेदन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई सुगम कर्ताओं ने विभिन्न विषयों से संबंधित बहुत ही आकर्षक चार्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए जो काफी सराहनीय है इस अवसर पर दुर्गेश नंदिनी बबीता कनौजिया प्रीति सिंह सीमा सिंह रीना रीता प्रदीप शुक्ला दीपिका अनीता सिंह उर्मिला यादव निशा विवेक सिंह दिनेश कुमार सत्यदेव सिंह दीपक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

2 जनवरी तक, प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी

शिक्षकों को आना पड़ेगा विद्यालय

अंगद राही

रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत हुए जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने 27 दिसम्बर 2019 के आदेश के अनुक्रम में तत्काल प्रभाव से समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय,मान्यता प्राप्त तथा समस्त बोर्डो एवं समस्त माध्यमों द्वारा संचालित विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं में 28 दिसम्बर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक शिक्षण कार्य स्थगित रखने के साथ ही बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया है। वहीं समस्त अध्यापकों को विद्यालय अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहकर कायाकल्प, प्रशिक्षण, लर्निंग, आउटकम डाटा, विद्यालय अभिलेख, सम्बंधी कार्यों प्रशिक्षण इत्यादि का निष्पादन करने का आदेश दिया है। जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने डीएम के आदेश का कड़ाई से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है।

मीना राजू मंच सुगम कर्ताओं के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

द्वितीय बैच में 69 सुगम कर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

अंगद राही  

रायबरेली।  शिवगढ़ बीआरसी सभागार में मीना राजू मंच सुगम कर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में सुगम कर्ताओं को मीना राजू मंच के कार्य, मीना मंच का दायित्व, पोस्टर प्रदर्शन, रोल प्ले, स्वास्थ्य, लिंग भेद, नशीले पदार्थों के सेवन से नुकसान, बाल विवाह, बाल अखबार का निर्माण, बाल अखबार पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण, सुरक्षित मातृत्व,किशोर-किशोरी, स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, अंधविश्वास, समय प्रबंधन, कानूनी अधिकार की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिका शिक्षा पर आधारित पहेली की सहेली टेली फिल्म दिखाकर सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षिका शशि वर्मा,संतोषी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीना राजू मंच के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 18 दिसंबर से चल रहा था। द्वितीय बैच में कुल 69 सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन पहुंचे बालिका शिक्षा के रिसोर्स पर्सन एस.एस.पाण्डेय ने सुगम कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीना राजू मंच का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को स्वास्थ्य,शिक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता के प्रति जागरूक करके उनका सर्वांगीण विकास करना है। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने शुभम कर्ताओं को वूमेन पावर 1090, महिला एवं बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, एंबुलेंस हेल्पलाइन 108,102 की विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री कन्नौजिया ने सुगम कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीना राजू मंच का दिया गया प्रशिक्षण बालक बालिकाओं के लिए काफी कारगर साबित होगा। जिससे छात्र-छात्राओं का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा। सुगम कर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने-अपने विद्यालय में मीना राजू मंच का आयोजन करके छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनमें शिक्षा की अलख जगायेंगे। प्रशिक्षिका संतोषी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीना राजू मंच में 22 लोगों की कार्यकारिणी बनाई जाती है जिसमें 7 बालक 14 बालिका व एक माता समूह की सक्रिय महिला रहती हैं। मीना मंच का आयोजन प्रत्येक शनिवार को मध्यान भोजन के पश्चात शिक्षण कार्य रोककर किया जाता है।

अरे ये क्या कहा पर एयरटेल ने क्यों बंद कर दी नेट सेवा

 

न्यूज़ डेस्क 

रायबरेली
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में एयरटेल कम्पनी ने नेट पूरी तरह से बंद कर दिया है वही ग्राहकों के मोबाइल में गवर्मेंट के आदेश के बाद ऐसा किया गया हैं का संदेश ग्राहकों के मोबाइल में आ गया हैं, वही जगतपुर,सलोन, लालगंज सहित कई स्थानों पर नेट स्लो और बंद जैसी स्थित हो गई। जहां ग्राहकों को दिक्कतें महसूस हो रही,वहीं प्रदेश स्तर पर लखनऊ,जौनपुर सहित कई स्थानों की नेट सर्विस को बंद कर दिया है।वहीं आज शुक्रवार होने पर भी जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना,पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगई ने रात भ्रमण कर सुरक्षा का एहसास और सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया जबकि रायबरेली की जनता ने भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाने का मन बना रखा है। कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं। वही कोतवाली स्तर पर भी लगातार क्षेत्र भ्रमण और मार्च करके सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

मीना मंच सुगम कर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

पहले बैच में 66 सुगम कर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

अंगद राही

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित बीआरसी सभागार शिवगढ़ में मीना मंच सुगम कर्ताओं का पहले बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 16 दिसम्बर से आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन सुगम कर्ताओं को मीना मंच के कार्य, मीना मंच का दायित्व, पोस्टर प्रदर्शन का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरे दिन रोल प्ले, स्वास्थ्य, लिंग भेद, नशीले पदार्थों के सेवन से नुकसान, बाल विवाह,आरटीआई एवं आरटीई की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बाल अखबार का निर्माण, बाल अखबार पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण, सुरक्षित मातृत्व,किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, अंधविश्वास, समय प्रबंधन, कानूनी अधिकार की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

मीना मंच के प्रशिक्षण में पोस्टर बनाते सुगम कर्ता

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिका शिक्षा पर आधारित पहेली की सहेली टेली फिल्म दिखाकर सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण – प्रशिक्षिका शशि वर्मा ,संतोषी तिवारी द्वारा दिया जा रहा था। 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चले तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच में कुल 66 सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम बैच के प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया ने सुगम कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीना मंच का दिया गया प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए काफी कारगर साबित होगा। जिससे छात्र-छात्राओं का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा। सुगम कर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने-अपने विद्यालय में मीना मंच का आयोजन करके छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनमें शिक्षा की अलख जगायेंगे। प्रशिक्षिका संतोषी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय बैच में कुल 69 सुगम कर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलेगा। इस मौके पर सुगम कर्ता अनीता, सरिता, शुभ्रा, कंचन लता, प्रीति, अल्का, रिया, शिवानी, समीक्षा, प्रतिभा, दिनेश कुमार, ललिता बाजपेई, विनय कुमार, सुधीर सिंह सहित कुल 66 सुगम कर्ता मौजूद रहे।

धूम्रपान समाज के लिए अभिशाप : डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव

अंगद राही

रायबरेली। दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स की मद्यपान/तंबाकू निषेध रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंम्भ होकर बिशुनपुर गांव में लोगों को मद्यपान एवं तंबाकू से होने वाले हानियों के संदर्भ में जागरूक किया। इस रैली में कैडेटों ने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां ले रखी थी। इस रैली का समापन महाविद्यालय के सेमिनार हाल में हुआ। इस समापन सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ” धूम्रपान समाज के लिए अभिशाप है यह कैंसर आदि लाइलाज बीमारियों की जननी है। एनसीसी रोवर्स रेंजर्स के कैडेट जनमानस के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, नशा मुक्ति का संदेश देकर विशुनपुर गांव में एक मिसाल कायम की है ।”
चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि नशा समाज का कलंक है।
मुख्य अतिथि गांव के प्रधान रामनरेश ने कैडेटों से आह्वान किया कि नशा मुक्ति आंदोलन सर्वप्रथम अपने परिवार और अपने निकट के लोगों से प्रारंभ करें । डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने प्राचार्य सहित आए हुए सभी अतिथियों का अपने शब्दों के माध्यम से स्वागत एवं धन्यवाद किया । एन ओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव ने मद्यपान एवं तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताया ।

महाविद्यालय के खेल विभाग से पधारे राजेश चंद्रा ने नशा मुक्त हेतु समाज में जागरूकता अभियान चलाने की सलाह दी । ए एन ओ गर्ल्स डॉ विनय सिंह भी उपस्थित रहीं ।
1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत पूर्व में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दामिनी सिंह द्वितीय पुरस्कार दिव्या तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अर्पिता सिंह एवं शोभित तिवारी को दिया गया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्मिता पटेल
द्वितीय पुरस्कार श्रेया पटेल
एवं तृतीय पुरस्कार अर्पिता सिंह
प्रदान किया गया। इन सभी कैडेटों को पुरस्कार स्वरूप पेड़ भेंट किए गए जिससे यह वृक्षारोपण के लिए प्रेरित हो सकें।
इस अवसर पर एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स के करीब 110 कैडेटों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन कैडेट दामिनी सिंह ने किया और दिव्या श्वेता रुचि वर्मा अमिता साहू वर्षा सिंह सहित अन्य सभी कैडेटों ने जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक विजय गुप्ता , सुखवीर सिंह ,के पी यादव,राजेश यादव, नारेन्द्र, शिव कुमार, श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाल, शशिकांत, शैलेंद्र, रवि,
आदि कर्मचारी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।