पहले बैच में 66 सुगम कर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित बीआरसी सभागार शिवगढ़ में मीना मंच सुगम कर्ताओं का पहले बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 16 दिसम्बर से आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन सुगम कर्ताओं को मीना मंच के कार्य, मीना मंच का दायित्व, पोस्टर प्रदर्शन का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरे दिन रोल प्ले, स्वास्थ्य, लिंग भेद, नशीले पदार्थों के सेवन से नुकसान, बाल विवाह,आरटीआई एवं आरटीई की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बाल अखबार का निर्माण, बाल अखबार पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण, सुरक्षित मातृत्व,किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, अंधविश्वास, समय प्रबंधन, कानूनी अधिकार की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

मीना मंच के प्रशिक्षण में पोस्टर बनाते सुगम कर्ता
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिका शिक्षा पर आधारित पहेली की सहेली टेली फिल्म दिखाकर सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण – प्रशिक्षिका शशि वर्मा ,संतोषी तिवारी द्वारा दिया जा रहा था। 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चले तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच में कुल 66 सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम बैच के प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया ने सुगम कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीना मंच का दिया गया प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए काफी कारगर साबित होगा। जिससे छात्र-छात्राओं का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा। सुगम कर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने-अपने विद्यालय में मीना मंच का आयोजन करके छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनमें शिक्षा की अलख जगायेंगे। प्रशिक्षिका संतोषी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय बैच में कुल 69 सुगम कर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलेगा। इस मौके पर सुगम कर्ता अनीता, सरिता, शुभ्रा, कंचन लता, प्रीति, अल्का, रिया, शिवानी, समीक्षा, प्रतिभा, दिनेश कुमार, ललिता बाजपेई, विनय कुमार, सुधीर सिंह सहित कुल 66 सुगम कर्ता मौजूद रहे।