पिछले 16 वर्षों से नवजात शिशुओं को जीवन दान दे रहा सक्षम
केएमसी से यूपी में खिलखिला रहा बचपन
अंगद राही
रायबरेली। एनएचएम एवं राज्य सरकार के समन्वित सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से तकनीकी रुप सहयोग प्रदात करते हुए नि:शुल्क रुप से नवजात शिशुओं को जीवनदान देती चली आ रही कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब सक्षम शिवगढ़ का 51 सदस्यों का जत्था ऐताहासिक स्थल आगरा टूर एवं धर्म नगरी मथुरा,वृन्दावन,बरसाने, गोवर्धन दर्शन के लिए रवाना हुआ। सक्षम का यह टूर 3 दिनों का है जिसका मुख्य उदेश्य सक्षम टीम को ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की महत्ता से अवगत कराना है। विदित हो कि 2003 से पूर्व रायबरेली में नवजात शिशु मृत्युदर बहुत ज्यादा थी।

ऐसे में राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से अमेरिका से स्वदेश लौटे डॉ. विश्वजीत कुमार ने देश के कोने-कोने में जाकर शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिसर्च किया और आकड़ों को उठकार देखा तो सबसे बड़ी समस्या के रुप में नवजात शिशु मृत्यदर सामने आयी। जिसे एक चुनौती मानकर डॉ. विश्वजीत कुमार ने वर्ष 2003 में रायबरेली जिले के शिवगढ़ राजमहल में कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब सक्षम शिवगढ़ की स्थापना की और शिक्षित युवक और युवतियों को प्रशिक्षित करके नवजात शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए पहल की तो शुरुआती दौर में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। किन्तु किसी ने सच ही कहा है कि परिश्रम कभी व्यर्थ नही जाता डॉक्टर अजीत कुमार के मार्गदर्शन में सक्षम टीम की मेहनत रंग लाई और चन्द महीनों में शिशु मृत्यु दर में 54 प्रतिशत कमी आ गई। शिवगढ़ से शुरु हुई केएमसी लाउन्जों की संख्या अपने विस्तार के क्रम में यूपी के 69 जनपदों में 174 पहुंच चुकी है। जिसमें 66 जिला अस्पताल और 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सामिल हैं। जहां नवजात शिशुओं एवं केएमसी माताओं को नि:शुल्क रुप से सम्मान जनक सेवाएं मिल रही हैं। इसी के साथ सीइएल के तकनीकी सहयोग से बदायु में देश का सबसे बड़ा सीएनसीयू वार्ड स्थापित हो चुका है। यही नही कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती चली आ रही है।

जिसके द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष अब तक करीब 500 गरीब एवं जरुरतमन्द परिवारों को कम्बल वितरित किए जा चुके हैं जब कि सक्षम का यह अभियान आगामी 26 जनवरी तक निरन्तर चलता रहेगा।
इस मौके पर सत्यप्रकाश शुक्ल,अभिषेक सिंह,नीरज पांडेय,सुधीर श्रीवास्तव,अनूप शुक्ल,अमित पटेल,जितेंद्र पटेल,शिवमोहन सिंह,देवेंद्र मिश्र,दुर्गा शरण,कृष्णा नंद,दिलीप वर्मा,विनीत त्रिवेदी,अनिल त्रिवेदी,शेखर द्विवेदी,सुधीर कुमार,जितेंद्र कुमार,निखिल कुमार,पियूष सिंह,कृष्णा सिंह,सतीश त्रिवेदी,संतोष त्रिपाठी,सौरभ वर्मा,अजय अवस्थी,रोहित सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,मन्नू,राजकिशोर वर्मा,रामू,रामकिशोर,रामना, अंगद राही,अन्नू अग्रिमा,सना इदरीस,पूजा वर्मा,तारावती,विनीता मौर्या,बबिता सिंह,रीतू सिंह,सीता,समीक्षा,कल्पना,माया,आरती पाल,निर्मला,मीनू,कमलेश, गायत्री,रश्मि,प्राची सिंह आरती यादव सहित लोग मौजूद रहे।