निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन की सूचना डीईओ कार्यालय मतदाता पंजीकरण केन्द्र/पदाभिहित स्थल पर निरीक्षण के लिए है उपलब्ध : शुभ्रा सक्सेना
रायबरेली - निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन की सूचना के सम्बन्ध में लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन-क्षेत्र के निर्वाचकगण को जो कि निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गई है जिसकी प्रति कार्यालय समय के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, लखनऊ खण्ड स्नातक जनपद रायबरेली को प्रकाशन व उसके उपरान्त आयुक्त लखनऊ मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लखनऊ स्नातक निर्वाचन-क्षेत्र में भी उपलब्ध कराई जायेगी। सभी जिलें के निर्वाचकगण जिलें के जिला निर्वाचन कार्यालय, सम्बन्धित मतदाता पंजीकरण केन्द्रो/समस्त पदाभिहित स्थलों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। निर्वाचक नामावली के तैयार किये जाने की अर्हक तारीख विगत 1 नवम्बर 2019 है। यदि पूर्वोक्त अर्हक तरीख के संदर्भ में नामावली के किसी नाम को सम्मिलित किये जाने हेतु कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों की बाबत कोई आक्षेप हो तो वह 26 दिसम्बर 2019 बृहस्पतिवार को या उससे पूर्व प्रारूप 18, 7 या 8 में से जो समुचित हो, उस प्रारूप में दाखिल किया जाये। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लखनऊ खण्ड-स्नातक शुभ्रा सक्सेना ने आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षे मुकेश कुमार मेश्राम के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा है कि हर ऐसा दावा आक्षेप या तो कार्यालय में या जनपद निर्वाचन कार्यालय सम्बन्धित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों/समस्त पदाभिहित स्थलों के समक्ष पेंश किया जाए साथ ही इसकी सूचना आयुक्त लखनऊ मण्डल को भी दी जाये।
हस्तशिल्प के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संगठनों से आवेदन पत्र आमंत्रित
रायबरेली - भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय से हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन हेतु हस्तशिल्प पुरकार योजना-2018 हेतु हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रखने वाले वर्गो के लिए भारत के निवासी/हस्ताशिल्प के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित संगठनों से निम्न श्रेणियों में आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे है। शिल्प गुरू पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार एवं डिजाइन नवाचार पुरस्कार के लिए सिद्वहस्त शिल्पी को दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को 50 वर्ष/30 वर्ष की आयु पुरी कर ली गई हो। सिद्वहस्त शिल्पी (पुरूष/महिला) का जन्म क्रमशः 31 दिसम्बर 1969 से पहले होना अपेक्षित है। आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2019 निर्धारित है। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा बताया गया है कि हस्तशिल्प पुरस्कार योजना-2019 के आवेदन-पत्र विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय की वेबसाइट- www.handicrafts.nic.in से डानलोड किये जा सकते हैं। शिल्पकारों के पुरस्कारों का अन्तिमरूप से चयन विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सिविल लाइन्स, रायबरेली के परामर्श कक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर को, गोष्ठी का आयोजन
रायबरेली - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के द्वारा जनपद में विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11ः00 बजे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के समस्त सम्मानित/गणमान्य व्यक्ति उपरोक्त गोष्ठी में सादर आमंत्रित है।
जन सामान्य एवं अर्ह मतदाता, मतदाता सूची में त्रुटियां को निर्धारित प्रारूप भरकर कराये दुरूस्त : डीएम
अर्हता 01 जनवरी 2020 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 23 दिसम्बर से 14 फरवरी 2020 तक
रायबरेली - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आलेख्य प्रकाशन विगत 16 दिसम्बर 2019 के स्थान पर 23 दिसम्बर 2019 को होगा तथा अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2020 के स्थान पर 14 फरवरी 2019 को होगा। पुनरीक्षण के दौरान संशोधित तिथियां नियत की गई है। जिसमें मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसम्बर, दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 23 दिसम्बर से आगामी वर्ष 22 जनवरी 2020 तक, दावे और आपित्तयां का निस्तारण 03 फरवरी 2020, पूरक सूचियों की तैयारियां 11 फरवरी 2020 तक तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 14 फरवरी 2020 तक किया जायेगा।
समस्त जन सामान्य एवं अर्हता मतदाता अर्हता 01 जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशिन मतदाता सू का निरीक्षण अपने बी0एल0ओ0 के माध्यम से करा लें, यदि कोई त्रुटियां पाई जाती है, तो निर्धारित प्रारूपों में आवेदन पत्र दाखिल किये जा सकते है। यदि अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नही है तो फार्म-6, प्रवासी मतदाता यदि अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराना चाहते है तो फार्म-6ए, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से दर्ज है तो आपत्ति हेतु फार्म-7, में आवेदन करें।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि इसी प्रकार यदि मतदाता का नाम मतदाता सूची में है परन्तु उसकी फोटो शामिल नही है तथा मतदाता सूची में किसी मतदाता के नाम/किसी प्रविष्टि में/फोटो में कोई गलती है तो फार्म-8, यदि मतदाता को अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत किसी अन्य मतदेय स्थल पर स्थानान्तरित कराने हेतु फार्म-8क में आवेदन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि अर्हता 1 जनवरी 2020 के आधार पर आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें यदि कोई त्रुटि पायी जाये तो उससे सम्बन्धित फार्म भर कर अपने बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिविहीन बनाये जाने में सक्रिय सहयोग करें। समस्त मान्यता प्राप्त (राष्ट्रीय/राज्यीय) राजनैतिक दल के अध्यक्ष/मंत्री आदि सहयोग करें।
उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 दिसम्बर को
उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ने दिये उचित दिशा निर्देश
परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस मोबाईल, लेपटाप, कैलकुलेटर आदि पूरी तरह से प्रतिबन्धित : शुभ्रा
शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद के 27 परीक्षा केन्द्रों पर होगी
रायबरेली - जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा संचालित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनपद के 27 केन्द्रों पर 22 दिसम्बर 2019 रविवार को 2 सत्र पर करायी जायेगी। जिसमें प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8 तक अपरान्ह 2ः30 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रश्नगत परीक्षा के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को कुशलता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत 03 अथवा 04 परीक्षा केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों हेतु एक पर्यवेक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रतिपाली अलग-अलग तैनात होगें। परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक गोपनीय परीक्षा सामग्री स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर अपनी उपस्थिति में नियत समय पर गोपनीय पैकेट खुलवायेंगे और परीक्षा समाप्ति पर सामग्री के पैकेट अपनी देखरेख में सील करवायेंगे। परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड गोपनीय पैकेटस कोषागार रायबरेली में उसी दिन निर्देशानुसार तत्काल भेजने का प्रधान दायित्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट का होगा। उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) द्वारा जो कि जनपद के 27 निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर 22 दिसम्बर को जनपद में निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज व शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न, नकलविहनी व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवास्थापन तथा पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायको एवं नोडल अधिकारी आदि पूरी कर लें तथा दिये गये दिशा निर्देशों व आदेशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते उसको दुरूस्त कर लें। केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाईल, केलकुलेटर, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस पूरी तरह से प्रतिबन्धित है।
असामाजिक गतिविधियों पर रखी जा रही निगरानी : शुभ्रा सक्सेना
गंगा जमुना तहजीब आपसी भाईचारा सौहार्द जनपद की मिसाल है जिसे रखे कायम : डीएम
बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने एक स्वर में बोला अफवाहों पर न देंगे ध्यान हम एक है एक रहेंगे
रायबरेली - जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बचत भवन के सभागार में जनपद स्तरीय पीस कमेटी की आयोजित बैठक में कहा कि हमे अफवाहों से दूर रहना होगा। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही कोई भी अप्रिय बात की तत्काल जानकारी देंगे। हमारी राष्ट्रीयता तभी अधिक मजबूत होगी जब हम सभी लोगों मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहें परस्पर एक दुसरे के काम आये। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर समाज में समरसता बनाये रखें। भाईचारा, एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करने के साथ ही महिलाए कमजोर वर्ग क