ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगे ब्रिटिश उच्चायुक्त
मनोरंजनडेस्क - मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में ब्रिटिश उच्चायुक्त मुख्य अतिथि के रूप के शिरकत करेंगे। यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा दी गयी आज एलीट क्लब की अध्यक्ष गुनप्रीत कहलान कोहली की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व एलीट क्लब की शुरुआत हुई थी।
एलीट क्लब की तरफ से न्यूज प्लस को जानकारी देते हुए गुनप्रीत कहलान कोहली ने कहा कि 3 वर्ष पहले एलीट क्लब को शुरू किया गया था। इस साल तीसरी वर्षगांठ पर हम नवंबर में मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 का आयोजन दिल्ली में कर रहे हैं। जिसमे पूरे भारत से 75 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। गुनप्रीत काहलोन कोहली ने कहा कि उन महिलाओं को एक मौका प्रदान करेंगे जो महिलाएं अपने घर के कौशल के अलावा अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं।ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिल्ली में नवंबर 2019 में होगा। ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि माननीय ब्रिटिश उच्चायुक्त होंगे। इस दौरान एलीट क्लब से सभी प्रायोजकों और टीम ने सुनीता धीर जी अभिनेत्री और निर्णायक मंडल में से एक इमेज सीकर्स एंड ग्रूमिंग एकेडमी की संस्थापक दिशा संधू के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए हमारे सौंदर्य साथी और फैशन डिजाइनर को आकर्षित करें।