कार्तिक पूर्णिमा की सभी तैयारियों को समय से पूरा किया जाएगा - ब्रजेश दत्त गौर
डलमऊ रायबरेली- उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा अपना एक अलग ही स्थान रखता है दालभ्य ऋषि की तपोभूमि डलमऊ जहां पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सुदूर जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है कार्तिक पूर्णिमा के स्नानरथियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष व जिला प्रशासन सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करता है जिससे किसी भी श्रद्धालू को अव्यवस्था का शिकार ना होना पड़े आगामी नवंबर से डलमऊ गंगा घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत ने इसकी कवायत तेज कर दी है। मेले में सकरे मार्गो से आवागमन करने में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। कस्बे वासियों की मांग पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने सकरे मार्गो का निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने डलमऊ डल पार्क श्मशान घाट मार्ग का निरीक्षण कर मोहल्ला टिकैतगंज में सड़कों पर बनाए गए चबूतरे की नाप कराई। इसके साथ ही सड़क से 2 मीटर तक मार्ग को चौड़ीकरण कराने के लिए सड़क पर बने चबूतरे को काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन का मकान सड़क पर बना हुआ है उनका कोई नुकसान नहीं है लेकिन घर के सामने बने चबूतरे को काट कर सड़क की चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वही मोहल्ला शेरनन्दाजपुर में ओम नारायण होंडा के घर के पास से लगभग डेढ़ से 2 मीटर सड़क चौड़ीकरण होगी तथा राजेंद्र पंडा के घर के पास से बड़े मठ तक 4 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण कर खड़ंजा निर्माण का कार्य कराया जाएगा। वही कस्बे की खुली नालियों में पत्थर डालकर नाले एवं नालियों को बंद कर दिया जाएगा जिससे मेले में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि मेले को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, कस्बे के विभिन्न मार्ग सक्रिय थे जिन्हें चौड़ीकरण कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे मेले के दौरान लोगों को जाम की स्थिति से परेशान ना होना पड़े । कस्बे की सड़कें चौड़ीकरण होने से लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की जमकर प्रशंसा की है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, वरिष्ठ लिपिक सोहराब अली, सतीश जयसवाल, रघुनंदन पंडा, मन्नू सभासद जितेंद्र,मोनू दुबे,दीपू यादव,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।