News Plus

स्वच्छता सेवा मंत्र को अपनाते हुए ग्रामीण व शहरी को साफ-सफाई की व्यवस्था को करे दुरूस्त : डीएम

रायबरेली -  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बचत भवन के सभागार में जिला स्वच्छता समिति की अध्यक्षता करते हुए  निर्देश दिये है कि स्वच्छता समिति के एजेण्डे में जो निर्धारित किये गये कार्यो/योजनाओं का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर पूरा करें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं बेसलाइन सर्वे 2012 से अतिरिक्त एल0ओ0बी0 के शौचालय निर्माण एवं डिलीशन व अपडेशन के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया गया कि अबतक 311860 स्वच्छ शौचालयों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति भारत सरकार की वेबसाइड पर अपलोड की गई है। जिसमें से 32259 स्वच्छ शौचालयों की फोटो अपलोड किया जाना अवशेष है। जिसमें से 19506 पात्र लाभार्थियों का नाम बेसलाइन सर्वे 2012 में न होने के कारण उन्हें भारत सरकार की वेबसाइड पर अपलोड किया जाना है तथा 12753 लाभार्थियों का नाम मृतक और डबल होने के कारण डिलीट किये जाने हेतु मिशन निदेशक को अनुरोध पत्र भेजा गया है। डिलीट होने के बाद जनपद का लक्ष्य 299107 हो जायेगा। जिसके सापेक्ष 279601 फोटो अपलोडिंग है। जिसका प्रतिशत 93.48 है तथा 19506 पात्र लाभार्थियों का नाम वेबसाइड पर संशोधित होने के बाद लक्ष्य के सापेक्ष अपलोडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा। स्वच्छता सेवा मंत्र को अपनाते हुए ग्रामीण व शहरी को साफ-सफाई की व्यवस्था को भी दुरूस्त करें।  जिलाधिकारी को बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2012 में बेसलाइन सर्वे, एलओबी फेज-1 एवं फेज-2 के उपरान्त छूटे हुए पात्र परिवारों के चिन्हीकरण हेतु यूनिवर्सल सैनिटेशन कवरेज अभियान चलाया गया जिसका डाटा डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही मिशन निदेशक को भेज दिया गया है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, पॉलीथीन मुक्त एवं ओ0डी0एफ0 स्थायित्व की विस्तार से चर्चा हुई जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उचित निस्तारण हेतु जिला स्वच्छता समिति के समस्त सदस्य, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायता हेतु अभियन्त्रण विभाग/लघु सिचाई विभाग के जेई, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं बीडीओं जिन्हें प्रशिक्षण मिला है उसको पूरी तरह से अमल में लाकर कार्यवाही करें तथा ग्रामीणों को पूरी तरह से प्रशिक्षण देकर जागरूक करें तथा गांव को प्लास्टिक/पालीथीन के उपयोग से मुक्त करें तथा गांव को स्वच्छ बनाये जिनके अभी तक शौचालय निर्माण कार्य नही कराया गया है उनका शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग कराना भी सुनिश्चित करें। बैठक में लो सैनेटरी नैपकीन की उत्पादन इकाई स्थापित किये जाने, डिस्ट्रिक ट्रेनिंग मैनेजमेन्ट गठन, शौचालय का निर्माण पर व्यय आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

आदित्य के परिजनों के साथ खड़ा है जनसत्ता दल : गोपाल जी

आदित्य के परिजनों के साथ खड़ा है जनसत्ता दल : गोपाल जी

 

जनसत्ता दल के सदस्यों ने परिजनों से प्रकट को संवेदना

 

 

रायबरेली - जिले के बहुचर्चित आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि सिंह हत्याकांड के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी और नेता उनके परिजनों को ढांढस बनाने में लगे हुए हैं और हर संभव मदद का भरोसा भी दे रहे। इसी क्रम में कुंवर रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल के पदाधिकारियों ने भी आदित्य प्रताप के घर जाकर परिजनों से संवेदना प्रकट की और सांत्वना देते हुए कहा कि आदित्य की लड़ाई जनसत्ता दल पूरे प्रदेश में लड़ेगा,और इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रतापगढ़ से रायबरेली पहुंचे एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने कहां की आदित्य की हत्या के मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की जाएगी और इसकी सीबीआई जांच भी कराने की मांग की जाएगी।

जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा सीट से विधायक विनोद सरोज ने कहा कि पूरे मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे और प्रदेश में गिरती जा रही कानून व्यवस्था पर भी सरकार से सवाल करेंगे।

इस दौरान जनसत्ता दल के कोर कमेटी सदस्य छोटे राजा हर्षेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष अशोक परिहार, मीडिया प्रभारी पिंटू सिंह, मलखान सिंह, नरेंद्र फौजी, अरविंद एडवोकेट, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर, ब्लॉक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गरजा बुलडोजर और प्रशासन ने तोड़ा विवादित सोमू ढाबा का गुरुर..

गरजा बुलडोजर और प्रशासन ने तोड़ा विवादित सोमू ढाबा का गुरुर..
 

 

मौके पर एसडीएम शशांक त्रिपाठी 2 सीओ व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद

 

रायबरेली- जिस तरह से आदित्य सिंह हत्याकांड की पूरी रचना सोमू ढाबा में रची गई निर्ममता की हदों को पार कर के नौजवान को मौत के घाट उतारा गया। न्याय के लिए सड़कों पर उतरी जनता ने मांग कर दी सोनू ढाबा और नरेश होटल तो अतिक्रमण में बना हुआ है। जांच के लिए एसडीएम उसके साथ ही जब सरकारी कब्जे का पता चला तो एक- एक बित्ता जमीन की नाप ली गई। जिसमें होटलों का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आया। आज सुबह रायबरेली जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी रतापुर स्थित सोमू ढाबा व नरेश होटल पहुंचे। क्योंकि प्रशासन ने 2 दिन पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था कि अतिक्रमण को हटा लीजिए वरना हम सख्त कार्यवाही करेंगे। होटल संचालकों ने प्रशासन के दिशा निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया और अतिक्रमण को यथास्थिति बनाए रखा। भारी मात्रा में मौजूद फोर्स और आला अधिकारियों ने होटलों के कुछ हिस्से जो कि अतिक्रमण पर आ रहे थे वहां पर बुलडोजर चलवा दिया।  सोमू ढाबा के अगले हिस्से को विध्वंस कर दिया गया उसके साथ नरेश होटल पर कार्यवाही जारी है मंदिर की आड़ लेकर बैठे होटल संचालक हर एक बात को दरकिनार कर रहे थे लेकिन अब प्रशासनिक कार्यवाही तेज हो गई है। मंदिर को सकुशल दूसरे स्थान पर पहुंचाने को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी से काम कर रहा है। जैसे ही मंदिर यहां से हटता है वैसे ही नरेश होटल के अगले भाग पर कार्यवाही शुरू हो जाएगी जहां पर पूरा अतिक्रमण होता आया है।


अतिक्रमण की जगह पर मंदिर बनाना पाप

जिस तरह से नरेश होटल के संचालक ने मंदिर को अपने होटल के ठीक पास में बना रखा था जिसकी वजह से अतिक्रमण अभियान रुक जाए क्योंकि बात धर्म के नाम पर आ जाएगी। लेकिन प्रशासन भी अतिक्रमण को विध्वंस करने के मूड में है अधिकारियों का कहना है किसी भी स्ट्रक्चर को वह भी धार्मिक स्ट्रक्चर जब हो तो उसको अतिक्रमण की जगह पर नहीं बनाना चाहिए यह खुद ही अपराध है। एसडीएम शशांक त्रिपाठी ने यह साफ कर दिया अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इसमें अमीर गरीब को भी नहीं देखा जाएगा जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोकतंत्र की यात्रा के अंदर आरटीआई एक्ट मील का पत्थर : गृहमंत्री शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र की यात्रा के अंदर आरटीआई एक्ट बहुत बड़ा ‘मील का पत्थर’ है. हमारी निरंतर चलने वाली लोकतांत्रिक यात्रा का एक मील का पड़ाव है. पिछले 14 साल में आरटीआई एक्ट के कारण जनता और प्रशासन के बीच की खाई को पाटने में बहुत मदद मिली है और जनता का प्रशासन व व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जिस प्रकार से आरटीआई एक्ट की कल्पना की गई होगी उसे लगभग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में हमारा देश सफल रहा है.’

‘आरटीआई एक्ट का मूल प्रावधान व्यवस्था के अंदर जनता का विश्वास खड़ा करना है. ये विश्वास जनता में जागृत करना यही इस कानून का प्रमुख उद्देश्य है.’

‘पारदर्शिता और जवाबदेही ये दोनों ऐसे अंग हैं जिसके आधार पर ही अच्छा प्रशासन और सुशासन हम दे सकते हैं. पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों को आगे बढ़ाने के लिए आरटीआई एक्ट ने बहुत बड़ी सहायता की है.’

गृहमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा, ‘हमारे देश में जरूरी था कि लोगों का विश्वास शासन व व्यवस्था में बने और लोगों की सहभागिता भी व्यवस्था के अंदर आए.’

‘आजादी के पहले प्रशासन का उद्देश्य अपने आकाओं की इच्छा की पूर्ति करना था, इसके कारण बड़े कालखंड में जनता और प्रशासन के बीच बड़ी खाई बन गई थी.’

उन्होंने कहा कि 1990 तक केवल 11 ही देशों में आरटीआई का कानून था और सूचना का अधिकार प्राप्त था. वैश्वीकरण, आर्थिक उदारीकरण और तकनीक इनोवेशन के युग की शुरुआत होते ही ये संख्या बढ़ने लगी.आरटीआई के कारण कई देशों में अच्छे प्रशासनिक बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें भारत भी एक देश है.

भारत ऐसा देश जो नीचे तक सूचना तंत्र रचना करने में सफल हुआ

गृहमंत्री ने कहा, ‘भारत विश्व में पहला ऐसा देश है जो नीचे तक सूचना तंत्र की रचना करने में सफल हुआ है और एक जवाबदेह सूचना तंत्र का गठन कर पाया है. केंद्रीय सूचना आयोग से लेकर हर राज्य में सूचना आयोग की स्थापना की गई है. इस अधिनियम के तहत लगभग 5 लाख से ज्यादा सूचना अधिकारी इस कानून का निर्वहन कर रहे हैं.’

‘आरटीआई एक्ट अन्याय रहित सुशासन देने की दिशा में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनिक व्यवस्था खड़ी करने में अच्छा प्रयास है.अधिकारों के अतिक्रमण को नियंत्रित करने में भी आरटीआई ने अपनी पूरी भूमिका निभाई है.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘दुनियाभर की सरकारें सूचना के अधिकार का कानून बना के रुक गई है. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.’

शाह ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी सरकार में हम ऐसा प्रशासन देना चाहते हैं कि सूचना अधिकार के आवेदन कम से कम आए. लोगों को आरटीआई का उपयोग करने की जरूरत ही न पड़े ऐसी व्यवस्था हम देना चाहते हैं. स्थिति ऐसी बने कि लोगों को आरटीआई लगाने की जरूरत ही न पड़े, बल्कि सरकार खुद सामने आकर सूचनाएं दे, ऐसी व्यवस्था हो.’

केदारनाथ धाम के नए स्वरूप की निगरानी ड्रोन के माध्यम से

गृहमंत्री ने कार्यक्रम में केंदारनाथ धाम का जिक्र करते हुए कहा,’अभी केदारनाथ धाम के नए स्वरूप का निर्माण हो रहा है. वहां घाटी में ऑल वेदर रोड बन रही हैं.आपको आश्चर्य लगेगा लेकिन वहां की पूरी निगरानी ड्रोन के माध्यम से ऑनलाइन हो रही है’.

उन्होंने कहा कि,’सूचना का अधिकार का जब कानून बना तब ढेर सारी आशंकाएं व्यक्त की जाती थी. 2016 में जब कानून की स्टडी मैंने की तो मुझे भी लगा की इसका दुरुपयोग हो सकता है,लेकिन आज हम कह सकते हैं कि दुरुपयोग बहुत कम हुआ है और सदुपयोग बहुत ज्यादा हुआ है’.

गृहमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का बताया कि डेशबोर्ड के माध्यम से एक नए पारदर्शी युग की शुरुआत मोदी सरकार ने की है.स्वच्छ भारत के तरह कितने शौचालय बने इसके लिए आरटीआई की जरूरत नहीं है, डेशबोर्ड में सरपंच देख सकता है उसके गांव में कितने शौचालय कब तक बनने वाले हैं.सौभाग्य योजना के तहत लोग डेशबोर्ड में ये देख सकते हैं कि उसके घर में बिजली कब लगने वाली है.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया केवी शिवगढ़ का उद्घाटन

अंगद राही / विपिन पाण्डेय

रायबरेली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवगढ़ केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित  एनएलसी दिनेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल,उपायुक्त डी.के. द्विवेदी ने  संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,भाव गीत, पंजाबी नृत्य,गरबा सहित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। वहीं छात्रों ने पिरामिड की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के उत्थान के लिए साक्षरता बहुत जरूरी है। केंद्रीय विद्यालय इस दिशा में सबसे अच्छा काम कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सांसद सोनिया गांधी पर तंज कसते करते हुए कहा कि उद्घाटन के बोर्ड में तो सोनिया गांधी जी नाम अंकित  है लेकिन आज उनका प्रतिनिधि भी नहीं मौजूद है। यह बहुत दुख की बात है।
केंद्रीय विद्यालय मंडल लखनऊ के उपायुक्त डीके द्विवेदी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों अभिभावक एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया,
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य आरके भारती ,पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, विनय वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह ,शशि सिंह भदौरिया, नंदकिशोर तिवारी, राम प्रकाश अवस्थी, राकेश बाबू तिवारी,महेश कुमार शुक्ला, प्रीति वर्मा आलोक श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव,आरके सिंह, माधव सिंह,नेहा शर्मा,एके झा,पीके पांडे, मधु शर्मा, जेएन यादव,मनोज कुमार,नवदीप रंगा, दिव्या रानी सहित लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री आज करेंगे शिवगढ़ केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन

रायबरेली। शिवगढ़ केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रायबरेली सांसद सोनिया गांधी होंगी। केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत,रायबरेली एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग से सचिव रीना रे, केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल, रायबरेली जिला अधिकारी नेहा शर्मा, केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डीके द्विवेदी व विद्यालय के प्राचार्य राम कुमार भारती सहित शिक्षक अभिभावक,अतिथि एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के प्राचार्य आरके भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी आज 11:30 बजे अपने कर कमलों से शास्त्री भवन नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

ग्रामीणों ने स्वयं के श्रम दान व पैसों से गांव को जाने वाले रास्ते का निर्माण कराना प्रारम्भ किया

अमित त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज रायबरेली- जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री चाँद पर पहुंचने की बात कर रहे हैं वहीं सन्तोषपुर मजरे जनई गांव अपनी दुर्दशा से उबर नही पा रहा है। ग्राम प्रधान की कार्यशैली से आजिज ग्रामीणों ने गुरूवार को स्वयं के श्रम दान व पैसों से गांव को जाने वाले रास्ते का निर्माण कराना प्रारम्भ किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्यो में रूचि न लेने से गांव की हालत खस्ता है। बताते चलें कि आजादी के 70 साल बाद भी सन्तोषपुर मजरे जनई गांव सड़क, नाली, खण्डंजा जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। आलम यह है कि गांव को जाने वाला एक मात्र रास्ता भी कच्चा है जिसमें बरसात के दिनो में घुटनों तक पानी भर जाता है। यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाये तो पहले उसे चारपाई में लादकर एक किलोमीटर पैदल ही सड़क तक लाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते को लेकर खण्ड विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा गया परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नही हो सकी। आखिर में ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से खडण्जा निर्माण करने की ठानी। गुरूवार को सभी ग्रामीणों ने मिलकर चन्दा लगाकर निर्माण सामग्री की व्यवस्था कर स्वयं के श्रमदान से ही खडण्जा निर्माण प्रारम्भ किया है। लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान मंजू सिंह व उनके प्रतिनिधि जीत बहादुर सिंह उर्फ बिल्ला के विकास कार्यों में रूचि न लेने से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर खण्ड विकास द्वारा ग्राम पंचायत को संचालित कराये जाने तक की मांग की है। मामले में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी लेनी चाही परन्तु उनसे सम्पर्क नही हो सका। 

 

शौचालय व रास्ता ना होने से नही हो रही युवाओं की शादी

शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गांव के चन्द लोगों को ही शौचालय का लाभ मिल सका है अन्य आबादी आज भी खुले में शौच को मजबूर हैं। आलम यह है कि गांव को जाने के लिए रास्ता ना होने व शौचालयों की समुचित व्यवस्था न होने के चलते गांव के युवाओं की शादी होने में भी भारी समस्या है। गांव की ग्राम सभा सदस्य शिवदुलारी, रामहेत तथा हरिश्चन्द्र, विनीत आदि ने बताया कि शौचालय, नाली खडण्जा, व रास्ता न होने के चलते कोई भी रिश्तेदार गांव आने को तैयार नही है और गांव के युवाओं की शादी होने में भी यह समस्याएं बहुत बड़ी बाधा हैं।

35 वर्षीय महिला के ऊपर चिराग गिर जाने से कपड़ो मे आग लग गई

महाराजगंज रायबरेली - विकासखंड क्षेत्र के घुरौना गांव में हाथों में चिराग लेकर सामान खोज रही 35 वर्षीय महिला के ऊपर चिराग गिर जाने से कपड़ो मे आग लग गई। देखते ही देखते महिला धू-धू कर जलने लगी । चीख पुकार मचाने पर पहुचे परिजनो ने किसी तरह आग पर काबू पाया। महिला की स्थिति गंभीर देख परिजनो द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक घुरौना गांव निवासी अयोध्या की पत्नी उमा (35) गुरुवार को कोठरी में अंधेरा होने के कारण कोई सामान खोज रही थी कि अचानक संतुलन बिगड़ने से चिराग उसके ऊपर गिर पड़ा और कपड़ों में आग लग गई  चिल्लाकर वह बाहर भागी इस दौरान परिजन दौड़े और उन्होंने आग को बुझाया लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई थी, इलाज के लिए उसे महाराजगंज सीएसी में लाया गया जहां डाक्टरो ने बताया कि वह लगभग 80þ जल चुकी है । हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

बाइक सवार अधेड़ और बुलेरो की आमने सामने टक्कर

महाराजगंज रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ रोड पर बाइक सवार अधेड़ और बुलेरो की आमने सामने टक्कर हो गयी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बुलेरो पर सवार क्षेत्राधिकारी विनित सिंह ने अधेड़ को सीएचसी पहुंचाया ।  जहां अधेड़ की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ जनपद के नगराम का रहने वाला मोहम्मद इरफान 55 पुत्र मोहम्मद अहमद बाइक से अपने घर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससें इरफान बाइक समेत खंदक में जा गिरा जिससे उसे गहरी चोटें आई हैं इस दौरान बुलेरो से उतर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने लोगो की मदद से घायल को गाड़ी मे बैठा अस्पताल ले कर आए यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 


 

केंद्रीय विद्यालय के छात्र जल्दी ही खादी के कपड़ों में दिखाई दे सकते हैं

नई दिल्ली : एक प्रस्ताव के तहत केंद्र सरकार के अंतर्गत चलने वाले सभी केंद्रीय विद्यालयों के छात्र खादी के यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), केंद्रीय विद्यालयों का प्रबंधन करने वाली संस्था अपने स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले छात्रों के यूनिफार्म की जगह खादी को लाने पर विचार कर रहे हैं.

यह पहल पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों का हिस्सा है.

इसकी पुष्टि करते हुए केवीएस कमिश्नर और आईएएस अफसर संतोष कुमार माल ने कहा, ‘हम पूरे देश में अपने छात्रों के लिए यूनिफॉर्म बदलने पर काम करने जा रहे हैं और खादी उनमें से एक विकल्प के रूप में सामने आया है जिस पर हम विचार कर रहे हैं. इस मकसद के लिए हम खादी इंडिया से संपर्क में हैं. इस पर जल्दी है फैसला लिया जाएगा.’

माल ने कहा कि खादी को लेकर विचार किया गया है क्योंकि यह सिंथेटिक मिश्रित सूती जिसे छात्र अभी पहन रहे हैं उसके बरक्स काफी आरामदायक है.

उन्होंने आगे कहा, ‘छात्रों के अभिभावकों की मांग रही है कि इस यूनिफार्म को बदला जाए.’

अभी पूरे देश के 1200 केंद्रीय विद्यालयों में कुल 13 लाख छात्रों का नामांकन हुआ है.

खादी को बढ़ावा

कई शिक्षा संस्थान वर्तमान में खादी की बोली लगने के इंतजार में हैं. पिछले सप्ताह, सीबीएसई ने संबद्ध सभी स्कूलों के छात्रों को एक हफ्ते में/15 दिन में/महीने में स्वैच्छिक तौर पर खादी पहनना सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा था.

सीबीएसई का यह पत्र 1 अक्टूबर को भेजा गया था जिसमें इसे ‘भारत के विरासत का कपड़ा’ कहा गया था. पत्र में लिखा है, ‘खादी न केवल हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र के लाखों कारीगरों को रोजगार का अवसर देता है बल्कि एकता और बराबरी को भी बढ़ावा देता है. इसके अलावा खादी हाथ से बुना और हाथ से कता हुआ त्वचा के अनुकूल कपड़ा होता है जो कि कार्बन फुटप्रिंट नहीं छोड़ता है.

बेकाबू तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी दो की मौत तीन गंभीर

सर्वेश कुमार, सवांददाता , न्यूज़ प्लस ऊँचाहार 

बेकाबू तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी ,दो की मौत तीन गंभीर


ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत सीमावर्तीगांव सबीसपुर से पडोसी जनपद प्रतापगढ के गांव सोनामऊ के मध्य पिंडदान करने जाते  दौरान एक तेज रफ्तार कार यूपी 32 केई 8825 पेड़ से टकरा गया।जिसके बाद कार सवार पांच लोगों मे एक की सीएचसी ऊंचाहार मे जबकि दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायलो को लखनऊ के मेडिकल कालेज मे भर्ती करवाया गया है। बताते चले कि जिला सीतापुर के शुभम के चाचा राजेष की मौत होने पर उनका पिंड़ दान करने हेतु प्रयागराज की ओर रविवार की सांयकाल जा रहे थे उसी दौरान 10ः45मिनट के तकरीबन ऊंचाहार कोतवाली के सीमावर्ती गांव सबीसपुर व सोनामऊ के मध्य कार अनियंत्रित होने पर लखनऊ से प्रयागराज एनएच मार्ग की पटरी पे स्थिति पेड़ से टकरा गया।जिसमे कार सवार मंगरे 65वर्ष पुत्र कालिका निवासी सूरजपुर मजरे पुरनपुर थाना कामलापुर जिला सीतापुर;बद्दीलाल 55वर्ष पुत्र उदितलाल;शुभम 23वर्ष पुत्र रजनीष;कार चालक अंकित 30वर्ष पुत्र संतोष;नीरज 35वर्ष पुत्र जगजीवन निवासीगण कानमऊ थाना कामलापुर जिला सीतापुर गंभीर घायल हुए जिनको स्थानीय ग्रामीणो की मदद से सीएचसी ऊंचाहार मे भर्ती करवाया गया जिसमे सीएचसी मे उपचार के दौरान मंगरे की मौत होगई जबकि अन्य घायलो को सीएचसी से जिला व जिला से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।जिनमे से अंकित कोलखनऊ ले जाते दौरान रास्ते में मौत हो गई।जबकि बुद्दीलाल;नीरज व शुभम को मेडिकल कालेज लखनऊ मे भर्ती करवाया गया है।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि दोनो मृतको का शव कब्जे मेलेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।जिसका इत्तफाका सूचना दर्ज कर लिया गया है।


इलाज के अभाव मे हो गई महिला की मौत पहले ही लगा चुकी थी गुहार


ऊंचाहार।सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर कई अधिकारियो को लीखित षिकायती पत्र भेजकर इलाज के लिए सहायता मांगने के बावजूद सहायता राषि न मिलने पर इलाज के अभाव मे एक महिला की की मौत हो जाने पर परिजनो ने उसकी लीखित षिकायत पुनः कई जगह पर किया है। बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव हुल्लाकापुरवा मजरे इटौराबुजुर्ग निवासिनी बिटाना 42वर्ष पत्नी रामप्रकाष की हालत गंभीर होने पर 01-01-2018 को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व डीएम समेत कई जगहो पर लीखित षिकायती पत्र रामप्रकाष के द्वारा दिया गया।जिसमे आर्थिक सहायता की मांग उपचार हेतु किया गयालेकिन उपचार के लिए सहायता राषि नही मिला जबकि क्षेत्रीय लेखपाल को लीखित षिकायतकर्ता द्वारा बयान भी दियागया जिसके बाद उसको सहायता न मिलने पर उसकी उसके ही घर मे ही बिटाना की तड़पकर मौत हो गई है।जिसमे बिटाना की मौत के बाद मृतक के परिजनो ने लीखित षिकायत भेजकर आर्थिक सहायता के अभाव मे बिटाना का मौत होने का दावा किया गया है।ब्लाक रोहनिया के अन्तर्गत गांव आने पर उधर एसडीएम ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाया जाएगा क्योकि पैसो के अभाव मे किसी की मौत हो जाए ये गलत है।  


तीन बाइक सवार घायल


ऊंचाहार।विकास खंड रोहनिया कोतवाली सलोन के अन्तर्गत उमरन निकट बाइक सवार हंसराज 20वर्ष पुत्र हीरालाल;अखिलेष 18वर्ष पुत्र हरीलाल;जितेन्द्र 22वर्ष पुत्र अमृतलाल निवासीगण गंगसरी कोतवाली ऊंचाहार बाइक से घरेलू कार्य हेतु उमरन गए थे जहां से लौटते दौरान उमरन गांव के निकट ही मवेषियो के झुंड से टकरा गए जिसमे तीनो को गंभीर चोटे आने पर सीएचसी ऊंचाहार से जिला रेफर कर दिया गया है।जबकि कोतवाली के गांव हरिहरपुर निवासी जियालाल 35वर्ष पुत्र हेमलाल बाइक से गिरने से घायल होने पर सीएचसी से जिला रेफर कर दिया गया।


करंट से युवती झुलसी मवेषी की मौत


ऊंचाहार। ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत गांव अकोड़िया निवासिनी संगीता 18वर्ष पुत्री झेदीलाल अपने घर पर विद्युत बोर्ड के प्लक मे पंखा का तार लगाते दौरान करंट की चपेट मे आकर झुलस गई जिनको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासी बीरेन्द्र कुमार पुत्र महराजदीन के भैंस के निकट गांव से निकले ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर गिर गया जिसके चपेट मे आने पर मवेषी की मौत हो गई है।जिसकी सूचना पर प्रषासनिक टीम जांच मे जुट गई है।


पांचवे जगह बकरी चुराते समय चोर को पकड़ा


ऊंचाहार।विकास खंड रोहनिया कोतवाली सलोन के गांव समसपुर मे पराग सरोज के दरवाजे से बकरी चुराकर बाइक से भाग रहे दो चोरो मे एक चोर को पकड़कर ग्रामीणो ने उसकी जमकर पिटाई किया जबकि दूसरा साथी बाइक लेकर फरार हो गया।ग्रामीणो ने पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है।जिसमे पकड़ा गया चोर सलोन कोतवाली के गांव असकाबाद का बताया गया है।हलाकि रसूलपुर के आषिक वहीद चरपुरवा निवासी रामकिसुन बीरेन्द्र की एक एक बकरी चोरी हुई है।उधर कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण मे विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।


पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल


ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव पट्टी रहस कैथवल मे पुलिस ने छापा मारा है जिसमे दो लोगो को गिरफ्तार करने का दावा किया है।जिसमे कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दो शातिर है।जिसमे क्षेत्रीय दरोगा निखिलेष की तहरीर पर नरेन्द्र पुत्र अर्जुन निवासी उमरपुर कोतवाली सलोन;अप्पू उर्फ अनिकेत पुत्र महेन्द्रप्रताप सिंह निवासी लबेदा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमे नरेन्द्र केपास से 12 बोर का तमंचा एक कारतूस व अनिकेत के पास से 12 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है जबकि एक स्कार्पियो को सीज कर दिया है।वहीं गांव कैथवल निवासी संजय पुत्र सूरज व गांव दलापुर निवासी अनूप पुत्र कृष्णपाल के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही किया है।     


वृद्ध की हालत संदिग्ध परिस्थितियेा मे बिगड़ी मौत


ऊंचाहार।ऊंचाहार नगर पंचायत के महादेवन निवासी रामनरेष 65वर्ष पुत्र अयोध्याप्रसाद की हालत एकाएक संदिग्ध परिस्थितियो मे बिगड़ जाने पर सीएचसी मे लाया गया जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत होगई है।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि जांच किया जा रहा है।


 बिल्ली के हमले मे मासूम गंभीर


ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे चंदेलन शषी 4 वर्ष पुत्र चन्द्रकिषोर को उसके घर के बिल्ली ने हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया जिसमे मासूम लहूलहूलुहान हो जाने पर उसको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


मंगलवार से होगा मूर्तिविर्सजन


ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत मंगलवार के दिन से गांव गांव सजी मां दुर्गा की प्रतिमाओ का भू विसर्जन गंगा तटो पर किया जाएगा।जिसको लेकर कोतवाली के अन्तर्गत गांव गोकना तीरकापुरवा कोटराबहादुरगंज आदि गंगा घाटो पर भू विसर्जन के लिए जेसबी के द्वारा गड्ढो को खोदा गया है।जहां पर ऊंचाहार तहसील के साथ साथ सलोन;प्रतापगढ;अमेठी;सुल्तानपुर आदि समेत दर्जनो कस्बो से मूर्तियो को विसर्जन हेतु लगाया गया है।एसडीएम ने बताया कि भू विसर्जन हेतु टीमे प्रषासनिक व पुलिस की गठित कर दिया गया है।


45 हजार रूपए की धोखाधड़ी


ऊंचाहार।  गांव पूरे रठौरन निवासी प्रकाष सिंह ने कोतवाली मे तहरीर देकर ऊंचाहार नगर निवासी एक व्यक्ति पर नौकरी के नाम पर 45 हजार रूपए की ठगी करने का आरोपित दिया है।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

भारत के 5 सबसे खतरनाक डाकू जिनसे कांपती थी पुलिस भी ! कहानी सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके !

भारत के खतरनाक डाकू – आज के समय में डाकू सिर्फ आपको फिल्मों और कहानियों में ही देखने और सुनने को मिलेंगे. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग डाकुओं का छात्र राज्य चला करता था. इन डाकूओं का आतंक लोगों के दिलों में बना हुआ रहता था. डाकू हत्या करने, लूट मचाने जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे. आज हम आपको भारत के खतरनाक डाकू – भारत देश के 5 उन डाकुओं के बारे में बता रहे हैं, जिनसे ना सिर्फ इलाके के लोग डरते थे, बल्कि पुलिस भी उनके डर से कांपती थी. भारत के खतरनाक डाकू – १ – मान सिंह – डाकू मान सिंह का जन्म आगरा में हुआ था. इलाके के लोग मानसिंह को रॉबिनहुड के नाम से जानते थे. मान सिंह सिर्फ दौलतमंदों के पैसे लूटा करता था. और गरीबों में बांट दिया करता था. कहते हैं कि डाकू मान सिंह ने कभी किसी महिला, गरीब लोगों पर या फिर बच्चों पर किसी तरह का कोई अत्याचार नहीं किया. मान सिंह सिर्फ दौलतमंदों को हीं लूटा करता था. डाकू मान सिंह की मृत्यु 1955 में एक पुलिस एनकाउंटर में हो गई थी.

२ – वीरप्पन – डाकू वीरप्पन का नाम तो आपने सुना हीं होगा. बेहद खतरनाक आपराधिक किस्म का, व्यक्ति कहना तो जैसे गुनाह हीं है, क्योंकि ये डाकू इतना खतरनाक था कि इसके दहशत से इलाके के लोग थर-थर कांपते थे. पुलिस भी इसके आस-पास भटकने से कतराते थे. तमिलनाडु और केरल के जंगलों में वीरप्पन ने अपना पूरा दबदबा बना रखा था. 1970 से डाकू वीरप्पन ने अपने आपराधिक कारनामों को अंजाम देने की शुरुआत की थी. और पहली बार 1972 में गिरफ्तार हुआ था. डाकू वीरप्पन ने हाथी के दांतों और चंदन की लकड़ियों की तस्करी करने की शुरुआत कर दी थी. और बाद में इसने उन लोगों को भी मृत्यु के घाट उतारने लगा, जो इसके आपराधिक कारणों में किए बीच पड़ता. साल 2014 में हुए एक पुलिस एनकाउंटर में डाकू वीरप्पन की मृत्यु हुई थी.

३ – निर्भय सिंह गुज्जर चंबल के सबसे आखरी बड़े डाकुओं में से एक नाम था निर्भय सिंह गुर्जर का. इसके गुट में कुल 70 से 75 डकैत शामिल थे. इनके गुट के हर डकैत एके-47 राइफलों से लैस होते थे. निर्भय सिंह गुर्जर के हर डाकू के पास नाइट विजन दूरबीन, बुलेट प्रूफ जैकेट और मोबाइल फोन के भरमार होते थे. इस खतरनाक डाकू की मौत पुलिस की गोली से हीं साल 2005 में हुई थी.

४ – सुल्ताना डाकू – दोस्तों डाकू मानसिंह की तरह हीं.सुल्ताना डाकू को भी गरीब लोगों का मसीहा माना जाता था. लेकिन दहशत ऐसी की किसी की भी हिम्मत नहीं होती उनके सामने सर उठाने की. दौलतमंदों को लूटकर हमेशा गरीबों की मदद करना इसकी फितरत थी. डाकू सुल्तान को ब्रिटिश सरकार ने नजीबाबाद में फांसी पर लटका दिया था.

५ – फूलन देवी – फूलन देवी एक ऐसी महिला डाकू रही, जिनकी ज़िंदगी पर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई गई. 1980 के दशक के शुरुआती दिनों में चंबल की सबसे खतरनाक डाकू के रूप में जानी जाती थी. इनके डकैत बनने की पीछे की कहानी लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फूलन देवी के साथ उंचे बिरादरी के लोगों ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बलात्कार किया. और इनके साथ मारपीट की. इसी वजह से सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने की खातिर, फूलन देवी ने बंदूक का सहारा लिया. और बन गई डाकू फूलन देवी. साल 2011 में एक अनजान व्यक्ति के द्वारा फूलन देवी की हत्या की गई थी.

भारत के खतरनाक डाकू ये है भारत के खतरनाक डाकू, जिनमें से किसी ने मजबूरी की वजह से बंदूक उठाया, तो किसी ने गरीबों का मसीहा बनने की खातिर बंदूक का सहारा लिया, तो किसी ने जबरदस्ती अपने आप को इस पेशे में डाल दिया. वजह जो भी हो, इन डाकुओं ने लोगों के बीच दहशत का जो माहौल बना कर रखा था, उसकी चर्चा आज भी होती है. और सदियों तक होती रहेगी.  आज के समाज में इस तरह के डाकू भले ना हों, लेकिन गौर फरमाएंगे तो आपको अपने आस-पास ना जाने कितने डाकू दिख जाएंगे, जो बाहर से दो सभ्य नजर आते हैं. लेकिन उनके अंदर ना जाने कितने डाकुओं के गुण भरे पड़े होते हैं. आवश्यकता है इस समाज से उस डाकू रुपी मनुष्य को खत्म करने की, जिसकी वजह से हमारे समाज में आए दिन कलंक लगते रहते हैं.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 150वी. महात्मा गांधी जयंती

श्रावस्ती -  विकासखंड हरिहरपुर रानी के अंतर्गत सब सेंटर तुरूस्मा मे ए. एन.एम व आशा द्वारा 150वी जयंती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रण के ऊपर फूल माला अर्पण कर कोटि -कोटि  नमन किया गया ! इसके साथ सभी उपस्थित लोगों के बीच स्वच्छता अभियान के ऊपर चर्चा किया गया और  हम सभी लोग एक मिलकर गंदगी को हटाना है और हमेशा स्वच्छ स्वस्थ रहना है सभी लोगों  को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तरफ जागरूक किया गया! और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सास बहू सम्मेलन मे उपस्थित  सांस  बहू को कर्मचारी द्वारा तमाम सरकारी सुविधाएं की जानकारी दिया और बच्चों को गर्भवती महिला को टीकाकरण के संबंध किशोर किशोरियों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने को बताया गया साथ-साथ परिवार नियोजन के बारे में चर्चा की गई हम दो और हमारे दो परिवार रखने पर उन्हें महिला को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! जिस में उपस्थित आशा ए.एन ऍम अध्यापक ग्राम सभा सदस्य गढ़ छोटे-छोटे बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे!

 ब्यूरो रिपोर्ट

प्रेम चन्द जायसवाल श्रावस्ती