News Plus

बिग बॉस 13 को होस्ट करने के लिए सलमान ले रहे है मोटी फीस !

एंटरटेनमेंट प्लस : कलर्स के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘बिग बॉस 13’ के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर तरह-तरह की खबरें आना शुरू हो गई हैं। कभी कंटेस्टेंट से जुड़ी खबरें तो कभी शो के होस्ट सलमान खान से जुड़े नए अपडेट्स लगातार आ रहे हैं।

अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस बार शो होस्ट करने के लिए सलमान खान बहुत बड़ी रकम ले रहे हैं। दरअसल, पहले खबरें थी की सलमान इस बार शो होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन फिर खुद सलमान ने इन खबरों से इनकार करते हुए ये बता दिया कि वो इस बार भी शो होस्ट करेंगे। सलमान ने ‘बिग बॉस 12’ होस्ट करने के लिए करीब 300 से 350 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन इस बार सलमान ने अपनी फीस करीब 100 करोड़ रुपए बढ़ा दी है।

खबरों की मानें तो सलमान ‘बिग बॉस 13’ होस्ट करने के लिए हर हफ्ते के 31 करोड़ (दो एपिसोड) करोड़ रुपए ले रहे हैं। शो में 13 वीकेंड होंगे। इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस 12’ होस्ट करने के लिए हर हफ्ते के 12 से 14 करोड़ रुपए लिए थे। जबकि ‘बिग बॉस 11’ के लिए हर हफ्ते के 11 करोड़ रुपए चार्च किए थे। ऐसे में बिग बॉस 13 के लिए 400 करोड़ की डिमांड करना काफी बड़ा माना जा रहा है।

फिल्म 'मैडम जी चीफ मिनिस्टर' की शूटिंग देखने के लिए शिवगढ़ में उमड़ी भीड़

अंगद राही / विपिन पाण्डेय

रायबरेली। शिवगढ़ राजमहल में चल रही हिंदी फिल्म 'मैडम जी चीफ मिनिस्टर' की शूटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। शूटिंग के दौरान फिल्म की मैडम चीफ मिनिस्टर का काफिला शिवगढ़ राजमहल से शिवगढ़ कस्बा होते हुए रामजानकी मंदिर प्रांगण पहुंचा तो शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड आगे बढ़ी, लेकिन बाउंसरों द्वारा भीड़ को रोक लिया गया और मंदिर परिसर में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। बताते चलें कि फिल्म शूटिंग पिछले एक सप्ताह से राजधानी लखनऊ में चल रही थी। फिल्म यूनिट के यूपीएम वरुण खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के निर्देशक सुभाष कपूर इससे पूर्व जॉली एलएलबी, गुड्डू रंगीला सहित फिल्मों में सफल निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, अभिनेता मानव कौल, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फिल्मी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल कर चुकी है।

युवाओं को सही राह दिखाएगी "लफंगे नवाब"

युवाओं को सही राह दिखाएगी "लफंगे नवाब"

 

 

बड़े पर्दे पर जलवा बिखेर रहा रायबरेली का लाल

 

मनोरंजनडेस्क - सनोज मिश्रा के निर्देशन में आ रही नई फिल्म "लफंगे नवाब" बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली है, युवाओं पर केंद्रित यह फ़िल्म युवाओं को एक सही राह दिखाएगी। बताते हैं कि इस फ़िल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें थ्रिलर व सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण किया गया है, इस फ़िल्म के जरिये आज के युवाओं को एक सन्देश भी देने का प्रयास किया गया है।

 

कौन हैं सनोज मिश्रा

 

"लफंगे नवाब" के निर्देशक सनोज मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी हैं, वह 1996 में रायबरेली को छोड़कर मुंबई चले गए, सनोज ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और फिल्म उद्योग में स्पॉट बॉय के रूप में अपना करियर शुरू किया। कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन करने के बाद, सनोज ने 2014 में लघु फिल्म बाजीगर का निर्देशन किया। उनकी 2016 की रिलीज फिल्‍म गांधीगिरी में ओम पुरी, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, डॉली चावला, और ऋषि भूटानी शामिल थे, उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी।

 

 

युवाओं के भटकाव की कहानी है "लफंगे नवाब"

 

 सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म "लफंगे नवाब" आज के युवाओं के भटकाव की कहानी है बताते हैं कि इस फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि कैसे आज के भटके युवाओं को सही रास्ते पर लाया जा सकता है साथ ही इस फिल्म में पिता पुत्र के जटिल रिश्ते दिखाने का प्रयास किया गया है और दोस्तों की झूठी दोस्ती की असलियत उजागर की गई है फिल्म की पूरी कहानी इस फिल्म में कैरेक्टर युग और उसके पिता सिंघानिया के आसपास घूमती है जो शहर के बड़े बिजनेसमैन हैं, युग का किरदार इस फिल्म में रोहित सोही ने निभाया है। एक्टर रॉबिन अब तक "एकता" और राजा "आब्राडिया" जैसी फिल्में कर चुके हैं लफंगे नवाब उनकी तीसरी फिल्म होगी

 

 

पहली फिल्म ने मचाया था धमाल

 

सनोज मिश्रा ने सबसे पहले 200 7 फिल्म निर्माता अनूप जलोटा की फिल्म द ग्रेट हीरो हीरालाल का निर्देशन किया था। जिनकी पहली ही फिल्म द ग्रेट हीरो हीरालाल सुपरहिट रही। द ग्रेट हीरो हीरालाल कोई जबरदस्त सफलता मिलने के बाद 2009 में ऑफर मिलने पर अनूप जलोटा की फिल्म जोर जी नमस्ते का निर्देशन किया। 2013 में सनोज मिश्रा ने फिल्म निर्माता विराज तिवारी की हिंदी फिल्म महिदपुर जीरो किलोमीटर का निर्देशन करके जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। जिसके पास 2014 में फिल्म निर्माता विशाल चौधरी की तराना द ब्लैक स्टोरी का निर्देशन करते हुए एक और सफलता हासिल की। 2015 में फिल्म निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव की फिल्म मुंगेरी लाल बीटेक का निर्देशन किया वहीं 2016 में फिल्म निर्माता अनुपम श्याम की फिल्म गांधीगिरी का निर्देशन करके खूब सुर्खियां बटोरी। सनोज मिश्रा ने फिल्म गांधीगिरी की अधिकांश शूटिंग रायबरेली के महेश विलास पैलेस शिवगढ़ राजमहल व राजधानी लखनऊ एवं जैसलमेर में की। फिल्म गांधीगिरी की शूटिंग के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेता ओमपुरी, संजय मिश्रा ने शिवगढ़ राज महल ,शिवगढ़ कस्बे एवं भवानीगढ़ चौराहे पर करीब डेढ़ महीने तक शूटिंग करते हुए रायबरेली की सभ्यता और संस्कृति की सराहना की थी। 2019 में फिल्मी निर्माता वसीम रिजवी की फिल्म राम की जन्मभूमि का निर्देशन किया। जिसकी शूटिंग के दौरान में अयोध्या में सनोज मिश्रा को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 2019 में फिल्म निर्माता संजय धीमान, रवि चौधरी की फिल्म काशी टू कश्मीर का निर्देशन किया। वहीं 2019 में ही फिल्म निर्माता अर्पित अवस्थी, माही आनंद की फिल्म लफंगे नवाब का निर्देशन किया। सनोज मिश्रा ने बताया कि लफंगे नवाब में लखनऊ की खूबसूरत लोकेशंस और बॉलीवुड का म्यूजिक का रोमांटिक म्यूजिक के साथ ही सस्पेंस को शामिल किया गया है।

 

श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ से सनोज मिश्रा ने की थी पढ़ाई

 

रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा गांव की पावन भूमि पर जन्मे सनोज मिश्रा ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ से की थी। 1996 में मुंबई जाने के बाद सनोज मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री करने के बाद भले ही पीछे मुड़कर ना देखा हो किंतु माटी इस लाल का अपनी मातृभूमि के प्रति कभी लगाओ कम नहीं हुआ। फिल्म गांधीगिरी सनोज मिश्रा की ड्रीम फिल्म थी जिसके लेखक और निर्देशक दोनों सनोज मिश्रा थे। जिन का सपना था कि फिल्म गांधीगिरी के माध्यम से उनकी मातृभूमि का नाम समूचे राष्ट्र में रोशन हो। जिसे उन्होंने साबित कर दिखाया।

 

 

फिल्म 'शिवगढ़' सनोज मिश्रा का सपना

 

गांधीगिरी के बाद सनोज मिश्रा फिल्म 'शिवगढ़' के माध्यम से अपनी मातृभूमि का नाम समूचे राष्ट्र में रोशन करना चाहते हैं। जिसकी शूटिंग सनोज मिश्रा 2017 में शिवगढ़ राज महल सहित यूपी के अन्य हिस्सों में करने वाले थे किंतु अन्य फिल्मों के निर्देशन में व्यस्तता के चलते सनोज मिश्रा अपनी ड्रीम फिल्म 'शिवगढ़' की शूटिंग नहीं कर सके।

काफी टेबल बुक का दूसरा संस्करण विमोचित

काफी टेबल बुक का दूसरा संस्करण विमोचित

 

लखनऊ की दिशा संधू को लोगों ने दी बधाइयां

 

मनोरंजनडेस्क - विभिन्न क्षेत्रों के सराहनीय योगदान करने वाली विश्वस्तरीय महिलाओं के जीवन परिचय से सम्बंधित चर्चित किताब काफी टेबल बुक के दूसरे संस्करण का विमोचन चंडीगढ़ स्थित राज्यपाल भवन में किया गया।

कॉफी टेबल बुक के दूसरे संस्करण के अनावरण के दौरान पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंघ बदनौर ने राजभवन (गवर्नर हाउस) चंडीगढ़ में कहा कि अब महिलाओं की समाज मे जिस तरह से हिस्सेदारी बढ़ रही उसकी वजह से देश भी विकास की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है, आज हर क्षेत्र में महिलाएं रोज नए आयाम स्थापित कर रही हैं।

काफी टेबल बुक डॉ गनप्रीत काहलोन कोहली द्वारा परिकल्पित 50 सबसे प्रभावशाली भारतीय विश्वस्तरीय महिलाओं की पुस्तक है। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शास्त्री जी, सुनीता धीर पॉलीवुड अभिनेत्री, दिशा संधू उद्यमी और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, नाज़ुक श्याम पुरी और अन्य भी लोग मौजूद रहे। 

काफी टेबल बुक 50 भारतीय विश्वस्तरीय प्रभावशाली महिलाओं के बारे में है। इस किताब में लखनऊ की उद्यमी दिशा संधू ने शामिल होकर लखनऊ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

लखनऊ के विभिन्न लोगों व दिशा संधू के समर्थकों ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिशा संधू को बधाइयां दी हैं।

अमिताभ बच्चन को मिलेगा सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

नई दिल्ली : सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अवॉर्ड दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह पुरस्कार देने की घोषणा की है. अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.बता दें कि दादा साहेब पुरस्कार सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

अमिताभ बच्चन 76 वर्ष के हैं. लेकिन अभी भी लगातार वह फिल्मों में सक्रिय हैं. 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म के साथ उन्होंने फिल्म जगत में पदार्पण किया था. लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनकी फिल्म जंजीर पहली हिट फिल्म साबित हुई थी.

साल 2017 के लिए यह पुरस्कार विनोद खन्ना को दिया गया था. 2015 में यह अवार्ड मनोज कुमार को दिया गया था. 2014 में शशि कपूर, 2013 में गुलजार और 2012 में प्राण को यह पुरस्कार मिला था. इस पुरस्कार की शुरुआत 1969 में हुई थी. जिस साल अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत की थी. 1969 में फिल्म अभिनेत्री देविका रानी को मिला था.

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट कर कहा कि लगभग दो पीढ़ियों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. समूचा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घोषणा से काफी खुश है.आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की शुरूआती पढ़ाई इलाहाबाद में हुई थी. अमिताभ के पिता जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन थे. उच्च शिक्षा पाने के लिए अमिताभ दिल्ली आ गए, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अपना स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म जगत की तरफ रुख किया. अमिताभ बच्चन भारत सरकार की कई जनकल्याण योजनाओं केब्रांड एंबेसडर भी हैं.

ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगे ब्रिटिश उच्चायुक्त

मनोरंजनडेस्क - मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में ब्रिटिश उच्चायुक्त मुख्य अतिथि के रूप के शिरकत करेंगे। यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा दी गयी आज एलीट क्लब की अध्यक्ष गुनप्रीत कहलान कोहली की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व एलीट क्लब की शुरुआत हुई थी।
एलीट क्लब की तरफ से न्यूज प्लस को जानकारी देते हुए गुनप्रीत कहलान कोहली ने कहा कि 3 वर्ष पहले एलीट क्लब को शुरू किया गया था। इस साल तीसरी वर्षगांठ पर हम नवंबर में मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 का आयोजन दिल्ली में कर रहे हैं। जिसमे पूरे भारत से 75 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। गुनप्रीत काहलोन कोहली ने कहा कि उन महिलाओं को एक मौका प्रदान करेंगे जो महिलाएं अपने घर के कौशल के अलावा अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं।ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिल्ली में नवंबर 2019 में होगा। ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि माननीय ब्रिटिश उच्चायुक्त होंगे। इस दौरान एलीट क्लब से सभी प्रायोजकों और टीम ने सुनीता धीर  जी अभिनेत्री और निर्णायक मंडल में से एक इमेज सीकर्स एंड ग्रूमिंग एकेडमी की संस्थापक दिशा संधू के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए हमारे सौंदर्य साथी और फैशन डिजाइनर को आकर्षित करें।

नवम्बर में होगा मिस एंड मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले

न्यूजडेस्क - मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 का ग्रैंड फिनाले नवम्बर में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली - स्थित एक रेस्त्रां में आयोजित प्रेस वार्ता में एलीट क्लब के अध्यक्ष गनप्रीत कहलोन कोहली ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 साल पहले शुरु किया गया था और इस साल तीसरी वर्षगांठ पर एलीट क्लब द्वारा फिर आयोजन किया जा रहा है, और हम नवंबर में मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 का आयोजन दिल्ली में कर रहे हैं, जिसमे पूरे भारत से 75 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। गनप्रीत काहलॉन कोहली  ने कहा कि वह महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करेंगे जहां जहां महिलाएं अपने घर के कौशल के अलावा अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिल्ली में नवंबर 2019 में होगा। बताते चलें कि वह खुद 2007 में इंग्लैंड में बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत हुईं और इस दौरान इमेज सीकर्स ग्रूमिंग एकडेमी की तरफ से बोलते हुए दिशा संधू ने कहा कि भारत में प्रत्येक महिला के पास समाज में बदलाव लाने के लिए कुछ प्रकार की क्षमताएं और शक्ति हैं और यह प्रतियोगिता उन्हें एक मंच प्रदान कर सकती है, अब महिलाएं अपने घर से बाहर आएं और दुनिया के आगे अपनी काबिलियत साबित करें। कार्यक्रम में 10 ज्यूरी पैनल होंगे, जिसमें 6 हस्तियां लंदन से हैं और 4 बॉलीवुड से हैं, हम प्रतिभागियों को उनकी उपस्थिति, संचार, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास निर्माण और व्यक्तिगत स्टाइल पर तैयार करेंगे। समिति द्वारा बताया गया कि हम देश के सभी क्षेत्रों से इतिहास, कला, संगीत और फैशन का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। इसके अतिरिक्त, हम जिन प्रतियोगियों से सवाल पूछेंगे, वे देश से संबंधित मुद्दों और उनके समाधानों के लिए प्रासंगिक होंगे। हमारा उद्देश्य भारत के एक अविस्मरणीय आयोजन और उत्सव के लिए हमारे नेटवर्क और संसाधनों का उपयोग करना है। ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि माननीय ब्रिटिश उच्चायुक्त होंगे। इस दौरान एलीट क्लब की ओर से प्रायोजकों और टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर जसलीन कौर, चरणप्रीत कौर, गुरबल कौर, कीर्ति, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंद्रयान के बारे में यहाँ की पुलिस ने कहा ऐसा की उड़ने लगा मजाक 

न्यूजडेस्क - देश के सबसे बड़े मिशन चंद्रयान 2 के बारे में आज जब इसरो ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के बावजूद लैंडिग के समय लैंडर विक्रम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, इसरो लैंडर विक्रम से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, विदित हो कि शुक्रवार देर रात से ही लैंडर से संपर्क टूटा हुआ है जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है, दुनिया भर की निगाहें इस समय भारत के चंद्रयान की तरफ हैं, सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह फिर से इसरो का लैंडर से संपर्क स्थापित हो सके, इसकी क्रम में नागपुर सिटी पुलिस के एक ट्वीट को लोगों ने मजाक बना दिया है, हो भी क्यों न क्योकि ट्वीट था ही ऐसा, दरअसल नागपुर सिटी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है- डियर विक्रम, प्लीज़ रिस्पॉन्ड करें, हम सिग्नल तोड़ने के लिए आपका चालान नहीं काटेंगे। इस ट्वीट पर लोग भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा है- ये केस बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का है। एक यूज़र ने कमेंट किया है कि अगर विक्रम रिस्पॉन्ड करता है तो आप मुझे सिग्नल तोड़ने का चालान दे सकते हैं मैं विक्रम की तरफ से आपको उसके पैसे दे दूंगा, एक यूज़र ने लिखा है कि वैसे तो हमारा विक्रम सबसे समझदार है, लेकिन मामा के घर जाते ही बिगड़ गया, घरवालों से बात ही नहीं कर रहा है नटखट। बता दें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और वह ‘चंद्रयान-2’ के लैंडर ‘विक्रम’ से संपर्क स्थापित करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है, जो ‘हार्ड लैंडिंग’ के बाद इस समय चंद्रमा की सतह पर है। विक्रम’ का शनिवार को ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के प्रयास के अंतिम क्षणों में उस समय इसरो के कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था जब यह चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. लैंडर के भीतर ‘प्रज्ञान’ नाम का रोवर भी है। मिशन से जुड़े इसरो के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘ऑर्बिटर के कैमरे से भेजी गईं तस्वीरों के मुताबिक यह तय जगह के बेहद नजदीक एक ‘हार्ड लैंडिंग’ थी. लैंडर वहां साबुत है, उसके टुकड़े नहीं हुए हैं. वह झुकी हुई स्थिति में है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम लैंडर के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां इसरो के टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में एक टीम इस काम में जुटी है.’’‘चंद्रयान-2’ में एक ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) शामिल हैं. लैंडर और रोवर की मिशन अवधि एक चंद्र दिवस यानी कि धरती के 14 दिनों के बराबर है। 
बतातें चलें कि मिशन चंद्रयान 2 फिलहाल 95 प्रतिशत सफल हो चुका है और अब भी लैंडर से सम्पर्क करने के लिए इसरो के वैज्ञानिक दिन रात एक करके लगे हुए हैं और लैंडर से सम्पर्क करने के प्रयास लगातार जारी है।  

 

UNSC में मिली हार का बदला इस अभिनेत्री से लेना चाहता है पाक 

मनोरंजनडेस्क - UNSC में मिली करारी हार व 370 के मसले के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ मिले किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहता है, पाकिस्तानी महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ पाकिस्तान की मंत्री शिरीन मजारी ने UNICEF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखा है। भारतीय अभिनेत्री प्रिंका चोपड़ा को इंटरनेशनल स्तर पर किसी फकगान को बताने की जरूरत नही है। बॉलीविद से लेकर हॉलीवुड तक उनकी प्रशसंको की कोई कमी नहीं है, मतलब यूं कह सकते हैं कि प्रियंका का जलवा पूरी दुनिया के फिल्म जगत मे है। लेकिन बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में प्रियंका चोपड़ा पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, यहां तक कि उनके खिलाफ पाकिस्तान सरकार के मंत्री यूएन तक पहुंच गए हैं, पाकिस्तान की ओर से प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की जा रही है, ये सब बखेड़ा उनके एक ट्वीट के कारण हुआ है, जो उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री डॉक्टर शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ (UNICEF) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखा है, इस खत में प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की गई है. इस लेटर में शिरीन माजरी ने लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है, भारत के हिस्से वाले कश्मीर में जो कुछ हुआ वो मोदी सरकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन करने की वजह से हुआ है और प्रियंका ऐसी बातों को सपोर्ट करती दिखाई दी हैं, उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने भारत के रक्षा मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई न्यूक्लियर की धमकी का सपोर्ट किया है, शिरीन का मानना है कि भारत की बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाजियों के कदम पर चल रही है और प्रियंका चोपड़ा ने सार्वजनिक तौर पर भारत सरकार की मौजूदा स्थिति को एंडोर्स किया है. ये सभी शांति और सद्भाव के सिद्धांतों के खिलाफ है, अगर प्रियंका को जल्द से जल्द इस पद से नहीं हटाया गया तो ये वैश्विक स्तर पर यूएन गुडविल एम्बेसडर को ही हास्यास्पद बना देगा। इससे पहले 10 अगस्त को एक ईवेंट पर प्रियंका से सवाल पूछते हुए एक पाकिस्तानी लड़की ने उनके एक ट्वीट का जिक्र किया, जिसमें प्रियंका ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए तारीफ की थी, इस लड़की का कहना था कि यूनाइटेड नेशन्स गुडविल एंबैसेडर होने के बावजूद उन्होंने एक तरह से पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर को भड़काया था,  वहीं प्रियंका ने तब इस लड़की को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस लड़की को शांत करवा दिया था. वहीं अब इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने के बाद पूरी तरह से बौखला गया है। 

इस अभिनेत्री ने दो मिनट के डांस के लिए चार्ज किये दो करोड़ रूपये 

मनोरंजन डेस्क - बॉलीवुड में महंगे अभिनेताओं व अभिनेत्रियों का अपना अलग ही टशन है, हो भी क्यों न एक फिल्म में मात्र दो मिनट के गाने में डांस के लिए दो करोड़ रूपये जो मिल रहे हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं जैकलीन फर्नांडीस की जिन्होंने आने वाली एक फिल्म के गाने में शूटिंग के लिए मात्र दो मिनट के डांस के लिए दो करोड़ रूपये फीस ली है, बताते चलें की प्रभास की आने वाली फिल्म साहो की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं , इसी फिल्म में एक गाने के लिए जैकलीन ने 2 मिनट के 2 करोड़ रूपये की भारी भरकम फीस ली है। 'बाहुबली' फेम स्टार प्रभास की एक धमाकेदार फिल्म सुर्खियों में आ गई है, जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ये फिल्म किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी हुई है, बीते दिनों इस फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं,वहीं इन्हीं गानों में से एक गाना ऐसा भी है जिसके लिए काफी भारी-भरकम खर्च किया गया है; जिसमें से आधा बजट तो एक्ट्रेस की फीस के लिए ही लगा दिया गया है। 2 मिनट 19 सेकेंड के इस गाने के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ फीस चार्ज की है. 'साहो' का ये गाना 'बैड बॉय' हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है, इसी गाने के लिए जैकलीन ने दो मिनट के दो करोड़ रूपये लिए हैं।  ये गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की खास बात प्रभास और जैकलीन की हॉट केमिस्ट्री भी है, इस धमाकेदार गाने को सिंगर नीति मोहन और रैपर बादशाह ने गाया है. 'बैड बॉय' में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और प्रभास एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. गाने के व्यूज देखकर ये मालूम होता है कि लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई है। 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन और इंटरनेशनल लेवल के स्टंट से भरी इस फिल्म को 400 करोड़ के तगड़े बजट से तैयार किया गया है, इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर नजर आने वाले हैं, अब देखना यह है की इतनी महंगी लागत वाली फिल्म बॉक्स आफिस पर कितना धमाल मचा सकती है। 

पाकिस्तान में गाया गाना तो भारत में लग गया प्रतिबन्ध 

मनोरंजनडेस्क - भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में बॉलीवुड के गायक मीका सिंह भी फंस गए हैं, पाकिस्तान में जाकर परफॉर्म करने के बाद भारत में उनको बैन किया गया है और उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उनको जमरे ट्रोल कर रहे हैं, मीका सिंह को बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर गुस्साए फैंस का रिएक्शन झेलना पड़ा रहा था, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ मिल रही खबरों के अनुसार पाक के पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की मेहंदी समारोह में मीका सिंह ने गाना गाया था,  तब से मीका को मुसीबतों ने घेर लिया है, पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देने के चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मीका सिंह पर बैन लगा दिया है, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है, उन्होंने अपने बयान में कहा कि  'मीका के मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर के साथ उनके सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को बॉयकॉट करने का फैसला लिया गया है, इसके अलावा एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ काम करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) इस बात का ध्यान रखेगा कि इंडस्ट्री में कोई भी मीका सिंह के साथ काम नहीं करेगा, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाएंगे और उसे कोर्ट में पेश होना होगा', उन्होंने कहा, 'जब दोनों देशों के बीच का तनाव अपने चरम सीमा पर है, उस समय में मीका ने देश के गौरव से बढ़कर पैसों को ज्यादा अहमियत दी। बताते चलें कि 8 अगस्त की रात कराची में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे मीका सिंह द्वारा परफॉर्म करने की खबरें आयी थी। जबकि पाकिस्तान सरकार ने किसी भी भारतीय कलाकार या फिल्मी हस्ती के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़ मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार ने बताया कि शीर्ष नौकरशाहों, सेना और पुलिस के अधिकारियों और मियांदाद के अलावा स्टार क्रिकेटर्स के परिवारों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। ऐसे में मीका सिंह वहां जाकर गाना गाने के बाद बुरी तरह मुसीबतों में फंस गये हैं।