युवाओं को सही राह दिखाएगी "लफंगे नवाब"
बड़े पर्दे पर जलवा बिखेर रहा रायबरेली का लाल
मनोरंजनडेस्क - सनोज मिश्रा के निर्देशन में आ रही नई फिल्म "लफंगे नवाब" बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली है, युवाओं पर केंद्रित यह फ़िल्म युवाओं को एक सही राह दिखाएगी। बताते हैं कि इस फ़िल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें थ्रिलर व सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण किया गया है, इस फ़िल्म के जरिये आज के युवाओं को एक सन्देश भी देने का प्रयास किया गया है।
कौन हैं सनोज मिश्रा
"लफंगे नवाब" के निर्देशक सनोज मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी हैं, वह 1996 में रायबरेली को छोड़कर मुंबई चले गए, सनोज ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और फिल्म उद्योग में स्पॉट बॉय के रूप में अपना करियर शुरू किया। कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन करने के बाद, सनोज ने 2014 में लघु फिल्म बाजीगर का निर्देशन किया। उनकी 2016 की रिलीज फिल्म गांधीगिरी में ओम पुरी, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, डॉली चावला, और ऋषि भूटानी शामिल थे, उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
युवाओं के भटकाव की कहानी है "लफंगे नवाब"
सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म "लफंगे नवाब" आज के युवाओं के भटकाव की कहानी है बताते हैं कि इस फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि कैसे आज के भटके युवाओं को सही रास्ते पर लाया जा सकता है साथ ही इस फिल्म में पिता पुत्र के जटिल रिश्ते दिखाने का प्रयास किया गया है और दोस्तों की झूठी दोस्ती की असलियत उजागर की गई है फिल्म की पूरी कहानी इस फिल्म में कैरेक्टर युग और उसके पिता सिंघानिया के आसपास घूमती है जो शहर के बड़े बिजनेसमैन हैं, युग का किरदार इस फिल्म में रोहित सोही ने निभाया है। एक्टर रॉबिन अब तक "एकता" और राजा "आब्राडिया" जैसी फिल्में कर चुके हैं लफंगे नवाब उनकी तीसरी फिल्म होगी
पहली फिल्म ने मचाया था धमाल
सनोज मिश्रा ने सबसे पहले 200 7 फिल्म निर्माता अनूप जलोटा की फिल्म द ग्रेट हीरो हीरालाल का निर्देशन किया था। जिनकी पहली ही फिल्म द ग्रेट हीरो हीरालाल सुपरहिट रही। द ग्रेट हीरो हीरालाल कोई जबरदस्त सफलता मिलने के बाद 2009 में ऑफर मिलने पर अनूप जलोटा की फिल्म जोर जी नमस्ते का निर्देशन किया। 2013 में सनोज मिश्रा ने फिल्म निर्माता विराज तिवारी की हिंदी फिल्म महिदपुर जीरो किलोमीटर का निर्देशन करके जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। जिसके पास 2014 में फिल्म निर्माता विशाल चौधरी की तराना द ब्लैक स्टोरी का निर्देशन करते हुए एक और सफलता हासिल की। 2015 में फिल्म निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव की फिल्म मुंगेरी लाल बीटेक का निर्देशन किया वहीं 2016 में फिल्म निर्माता अनुपम श्याम की फिल्म गांधीगिरी का निर्देशन करके खूब सुर्खियां बटोरी। सनोज मिश्रा ने फिल्म गांधीगिरी की अधिकांश शूटिंग रायबरेली के महेश विलास पैलेस शिवगढ़ राजमहल व राजधानी लखनऊ एवं जैसलमेर में की। फिल्म गांधीगिरी की शूटिंग के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेता ओमपुरी, संजय मिश्रा ने शिवगढ़ राज महल ,शिवगढ़ कस्बे एवं भवानीगढ़ चौराहे पर करीब डेढ़ महीने तक शूटिंग करते हुए रायबरेली की सभ्यता और संस्कृति की सराहना की थी। 2019 में फिल्मी निर्माता वसीम रिजवी की फिल्म राम की जन्मभूमि का निर्देशन किया। जिसकी शूटिंग के दौरान में अयोध्या में सनोज मिश्रा को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 2019 में फिल्म निर्माता संजय धीमान, रवि चौधरी की फिल्म काशी टू कश्मीर का निर्देशन किया। वहीं 2019 में ही फिल्म निर्माता अर्पित अवस्थी, माही आनंद की फिल्म लफंगे नवाब का निर्देशन किया। सनोज मिश्रा ने बताया कि लफंगे नवाब में लखनऊ की खूबसूरत लोकेशंस और बॉलीवुड का म्यूजिक का रोमांटिक म्यूजिक के साथ ही सस्पेंस को शामिल किया गया है।
श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ से सनोज मिश्रा ने की थी पढ़ाई
रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा गांव की पावन भूमि पर जन्मे सनोज मिश्रा ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ से की थी। 1996 में मुंबई जाने के बाद सनोज मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री करने के बाद भले ही पीछे मुड़कर ना देखा हो किंतु माटी इस लाल का अपनी मातृभूमि के प्रति कभी लगाओ कम नहीं हुआ। फिल्म गांधीगिरी सनोज मिश्रा की ड्रीम फिल्म थी जिसके लेखक और निर्देशक दोनों सनोज मिश्रा थे। जिन का सपना था कि फिल्म गांधीगिरी के माध्यम से उनकी मातृभूमि का नाम समूचे राष्ट्र में रोशन हो। जिसे उन्होंने साबित कर दिखाया।
फिल्म 'शिवगढ़' सनोज मिश्रा का सपना
गांधीगिरी के बाद सनोज मिश्रा फिल्म 'शिवगढ़' के माध्यम से अपनी मातृभूमि का नाम समूचे राष्ट्र में रोशन करना चाहते हैं। जिसकी शूटिंग सनोज मिश्रा 2017 में शिवगढ़ राज महल सहित यूपी के अन्य हिस्सों में करने वाले थे किंतु अन्य फिल्मों के निर्देशन में व्यस्तता के चलते सनोज मिश्रा अपनी ड्रीम फिल्म 'शिवगढ़' की शूटिंग नहीं कर सके।