विश्व कप फाइनल में इस विभीषण से बचना न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती
स्पोर्ट्सडेस्क - रियल लाइफ में ऐसे आपने बहुत से किस्से सुने होंगे जो की रामायण में विभीषण के किरदार से मिलते जुलते रहे होंगे मगर क्रिकेट जगत में भी ऐसा पहली बार होने जा रहा जब एक देश का खिलाड़ी आज अपने ही देश के सामने विश्व कप जैस बड़े टूर्नामेंट में सबसे बड़ी दीवार बनकर खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाडी की जिसका जन्म तो न्यूजीलैण्ड में हुआ मगर आज के सम,य में वह खिलाडी इंग्लैण्ड की टीम का सबसे बड़ा आलराउंडर खिलाडी है और विश्व कप 2019 में उसका दमदार प्रदर्शन भी जारी है।
इंग्लैण्ड टीम के खतरनाक खिलाडी बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में उस देश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे जहां उन्होंने जन्म लिया, जी हां स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था।
स्टोक्स ने मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए 381 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी चटकाए हैं, इसी विश्व कप में अब तक स्टोक्स 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
यूं तो किसी भी खेल में कहीं और पैदा हुए किसी खिलाड़ी का दूसरे देश से खेलना कोई नई और बड़ी बात नहीं होती, मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनके बारे में ये बात करना जरूरी हो जाता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला जा रहा है, इसलिए ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करना जरूरी है।
इंग्लैंड की टीम ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, टीम के इस प्रदर्शन में वैसे तो सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन बेन स्टोक्स ने बल्ले से 381 रन बनाए तो गेंदबाजी में भी सात विकेट हासिल किए, अब इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है, इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी जहां इस मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब कब्जाने के लिए मैदान में कदम रखेंगे, वहीं स्टोक्स के लिए भावनाएं अलग होंगी, ऐसा इसलिए क्योंकि स्टोक्स उस देश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे जहां उन्होंने जन्म लिया।
क्रिकेट के लिए इंग्लैंड आ गए थे स्टोक्स
स्टोक्स के पिता रग्बी कोच थे और उन्हें वर्किंग्टन टाउन रग्बी लीग क्लब के लिए कोच नियुक्ति किया गया तो उन्होंने इंग्लैंड का रुख कर लिया, कोचिंग देने के लिए पिता इंग्लैंड आकर बस गए. तब स्टोक्स की उम्र करीब 12 साल रही होगी, उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए नॉदर्न इंग्लैंड का रुख किया, यहां स्टोक्स ने 15 साल की उम्र में 2006 में नॉर्दर्न लंकाशायर एंड कमबरिया क्रिकेट लीग प्रीमियर लीग डिविजन टाइटल जीता, हालांकि अब उनके माता-पिता 2013 के बाद से क्राइस्टचर्च में ही जाकर बस गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की स्टोक्स इंग्लैण्ड के लिए इतने बड़े मुकाबले में कितना अधिक से अधिक योगदान दे सकते हैं।