विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला कप्तान बना यह कीवी खिलाडी
स्पोर्ट्सडेस्क - लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड ने इंग्लैण्ड के खिलाफ महामुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 7वें ओवर में मार्टिन गप्टिल 19 रन बनाकर आउट हो गए, पहले पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाये थे, कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में एक रन बनाते ही एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। उनके नाम वर्ल्ड कप 550 से ज्यादा रन हो गए हैं और उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2007 में 548 रन बनाए थे।
बताते चलें कि विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने ही टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में 23 साल बाद दुनिया को नया चैंपियन देखने को मिलेगा, लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है, वह इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची है पर कभी जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं कीवी टीम पिछली बार साल 2015 में भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।