अब पाकिस्तान के आसपास उड़ सकेंगे भारतीय जहाज, खुलेगा एयरस्पेस
नई दिल्ली - बालाकोट में भारत की तरफ से की गयी बड़ी एयरस्ट्राइक के बाद से बंद चल रहा पाकिस्तानी एयरस्पेस अब खुलने वाला है, इस एयरस्पेस के खुलने के बाद भारत की जहाज सेवाओं को फायदा होने वाला है, पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी ठिकानों पर २६ फरवरी को भारत की वायुसेना ने स्ट्राइक करते हुए बड़ी संख्या में आतंकियों को खत्म करते हुए ठिकानों को नष्ट कर दिया था, इसी स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था।
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एक नोटैम यानी हवाईकर्मियों को नोटिस जारी करते हुए एयरस्पेस को खोलने के निदेश दिए जो भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार अलसुबह 1 बजे से लागू हो गए, उड़ानों का ट्रैकिंग रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के मुताबिक पाकिस्तानी एयरस्पेस के करीब चार महीनों तक बंद रहने के कारण दिल्ली से यूरोप जाने-लौटने वाली कई फ्लाइटें दूसरे रास्ते से होकर गुज़रने पर मजबूर थीं।
पाकिस्तान का एयरस्पेस खुल जाने के बाद अब यूरोप संबंधी भारतीय उड़ानों को 70 से 80 मिनट तक कम समय लगेगा क्योंकि पाकिस्तान का रास्ता बंद होने के कारण इन उड़ानों को लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा था. लंबे रास्ते के कारण ज़ाहिर तौर पर इन उड़ानों में ईंधन की खपत भी बढ़ गई थी, जो अब फिर कम होगी।
पाकिस्तान का एयरस्पेस प्रतिबंधित रहने की वजह से लंबे रास्ते से उड़ानों के गुज़रने के कारण भारत की हवाई उड़ानों में ईंधन की खपत बढ़ी और कुल नुकसान साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का रहा. केवल एयर इंडिया की उड़ानों के सिलसिले में ही 2 जुलाई तक 491 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आया. इसके अलावा, 31 मई तक इंडिगो एयरलाइन को 25 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हुआ. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताए गए इन आंकड़ों के मुताबिक 20 जून तक स्पाइसजेट की उड़ानों में 30.73 करोड़ और गोएयर को 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ।
पूर्व-पश्चिम के बीच की उड़ानें सबसे ज़्यादा प्रभावित रहीं क्योंकि इन्हें पाकिस्तान के रास्ते होकर गुज़रना पड़ता था, इनमें यूरोप से उत्तर भारत के दिल्ली, लखनउ या अमृतसर पहुंचने वाली उड़ानों को गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते से आना-जाना पड़ा. इससे ईंधन के साथ ही 70 से 80 मिनट तक समय भी ज़्यादा लगा, इसके अलावा कुछ और असर भी पड़े जैसे एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो फ्लाइट को यूरोप में दोबारा ईंधन भरने के लिए रुकना पड़ा. दिल्ली से इस्तानबुल की इंडिगो की नॉनस्टॉप फ्लाइट्स को भी दोहा में दोबारा ईंधन के लिए स्टॉप लेना पड़ा. साथ ही, स्पाइसजेट की दिल्ली से काबुल फ्लाइट तो रद्द ही करना पड़ी, जो इस रूट पर भारत की इकलौती उड़ान भी थी. अब पाकिस्तान का एयरस्पेस खुलने से भारत से जाने-आने वाले यात्रियों और उड्डयन कंपनियों को राहत मिल सकेगी।