नि:शुल्क नेत्र शिविर में 30 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह में गत वर्षो की भांति इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ की 7 सदस्यीय नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा डॉक्टर रूपल कैराती के नेतृत्व में शिविर में आए नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 30 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। वहीं 5 नेत्र रोगियों को नि:शुल्क नजर के चश्मे वितरित किए गए। शिविर का आयोजन आरपीटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी द्वारा किया गया। शिविर के आयोजक संजय मोहन त्रिवेदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों एवं दीन दुखियों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीबों एवं दीन दुखियों की सेवा करना है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जंगबहादुर पटेल, मनोज त्रिपाठी सुनील सिंह, रामआसरे,सर्वेश कुमार, उप प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह,अंजली,मीनू,आरती, कविता,कोमल,कृतिका,मोनिका, क्षमा,वर्षा, मंदाकिनी,ज्योति सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं मरीज उपस्थित रहे।