शिवगढ़ में 16,23,30 नवंबर को लगेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला
मेलों के सफल आयोजन के लिए भारी तादात में आई दवाएं
पशु विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा नि:शुल्क पशुओं का इलाज
अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में पशुपालकों एवं पशुओं के लिए नवंबर माह सौगात लेकर आ रहा है। विदित हो कि नवंबर महीने में बड़े स्तर पर 3 न्याय पंचायत स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेलों का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा ताकि न्याय पंचायत के आस-पास के गावों के पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके। सबसे पहला मेला आगामी 16 नवंबर दिन शनिवार को शिवगढ़ क्षेत्र की कसना न्याय पंचायत में लगेगा। दूसरा मेला 23 नवंबर को रीवां न्याय पंचायत में लगेगा। तीसरा मेला 30 नवम्बर दिन शनिवार को बसंतपुर सकतपुर में लगेगा।पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर जावेद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेलों के आयोजन के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा आई हुई है। पशुपालकों को दवा बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में टीकाकरण एवं बधियाकरण बिल्कुल नि:शुल्क किया जाएगा। वहीं कम दूध देने वाले, बांझपन वाले पशुओं का अन्य ब्लॉकों व जिले से आने वाली पशु विशेषज्ञ टीम द्वारा नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।