आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अंगद राही / विपिन पांडेय
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के वाजिदपुर मजरे देहली गांव में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भौसी स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहली की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा किया गया। शिविर में 190 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारम्भ देहली प्रधान अवधराम रावत व पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में मरीजों का तांता लगा रहा। विदित हो कि जब से भौसी से देहली में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थापित हुआ है, बैंती,कुम्भी,देहली,सूरजपुर,चितवनियां,बडवल,गढ़ी, गहोंबर,नेमुलापुर, पूरे तिलकराम,बलेथा,गनहरी,निहाल खेड़ा,बहुदा खुर्द, बहुदा कला, जगन्नाथपुर,अनूप खेड़ा, दुर्गा खेड़ा,रायपुर,गढ़ी सहित आस-पास के गांवों के लोगों का आयुर्वेद के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहली में जब से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थापित हुआ है आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों का तांता लगा रहता है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने शिविर में आए हुए मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। आयुर्वेदिक दवाओं से मर्ज दबती ही नहीं जड़ से नष्ट हो जाती है। अगर शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना चाहते हैं तो एलोपैथिक दवाओं के प्रयोग से बचें, आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करें। डॉ. राजेश ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आयुष आपके द्वार अभियान के तहत आगे भी आस-पास के गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधान जितेंद्र वर्मा ने कहा कि गांव में शिविर के आयोजन से चलने फिरने में असमर्थ मरीज भी शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाएं ले लेते हैं। ऐसे शिविर मरीजों के लिए वरदान साबित होते हैं। इस मौके पर रामनरेश, राकेश कुमार यादव, बाबादीन, सहित लोग मौजूद रहे।