News Plus

थाने स्तर पर बड़ा बदलाव 14 निरीक्षक इधर से उधर

थाने स्तर पर बड़ा बदलाव 14 निरीक्षक इधर से उधर


लगातार सवालों के घेरे में रहने वाले मिल एरिया व हरचंदपुर निरीक्षक भेजे गए पुलिस लाइन

रायबरेली- स्थानीय स्तर पर लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने 14 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। सबसे अहम मिल एरिया निरीक्षक व हरचंदपुर निरीक्षक पर कार्यवाही करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। आदित्य सिंह हत्याकांड में कोताही बरतने शिथिलता की पराकाष्ठा पार करने वाले हरचंदपुर निरीक्षक राजकुमार सिंह व मिल एरिया निरीक्षक राजकुमार पांडे को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है। अपनी फिल कार्यशैली के चलते विख्यात हो चले निरीक्षक मिल एरिया राजकुमार पांडे व हरचंदपुर निरीक्षक राजकुमार सिंह लगातार सवालों के घेरे में थे लगातार बढ़ते अपराधों और कार्यवाही पर शिथिलता बरतने वाले इन निरीक्षकों पर कार्यवाही बेहद जरूरी थी जिसे पुलिस अधीक्षक ने समझा और इन्हें पुलिस लाइन भेज दिया।

कुल मिलाकर 14 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया जिसमें रवेंद्र सिंह सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल व प्रभारी विटनेस प्रोटक्शन सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, तो यदुवीर सिंह को थाना बछरावां से प्रभारी सीसीटीएनएस, राकेश सिंह यादव को प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी आईजीआरएस/ सीएम हेल्पलाइन, सर्विलांस में लंबा अनुभव रखने वाले अमरेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी सर्विलांस सेल से प्रभारी सर्विलांस सेल/ प्रभारी स्वाट टीम की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक राकेश सिंह को ऊंचाहार से प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया बनाया गया है राकेश सिंह बेहद ही कुशल निरीक्षकों में गिने जाते हैं अपने निपुण कार्यशैली के चलते उन्होंने जनता का दिल जीता है क्राइम कंट्रोल में भी वह आगे ही रहे हैं। निरीक्षक राजकुमार पांडे को मिल एरिया से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति को थाना मिल एरिया से प्रभारी निरीक्षक जगतपुर बनाया गया। विजय प्रताप यादव को प्रभारी निरीक्षक जगतपुर से प्रभारी अपराध शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया। उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष डीह से थानाध्यक्ष हरचंदपुर बना दिया गया है अनिल कुमार सिंह को भी जनपद के सुपरकॉप में गिनती की जाती है उन्हें भी क्राइम कंट्रोल का अच्छा तजुर्बा है साथ में जनता से जनसंवाद काबिले तारीफ है। इसी तरह सबसे विवादित निरीक्षक राजकुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है लगातार रायबरेली पुलिस की किरकिरी करा रहे राजकुमार सिंह लापरवाही की पराकाष्ठा पार कर चुके थे लगातार थाने स्तर पर शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद एसपी ने उन्हें पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया। उपनिरीक्षक पवन प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी किला से पुलिस लाइन भेज दिया गया है पवन प्रताप सिंह भी लापरवाही के जीते जागते मिसाल के रूप में जाने जाते हैं। नारायण कुमार कुशवाहा को खीरो  से एक बार फिर सदर क्षेत्र में लाया गया है इस बार वह चौकी प्रभारी किला बाजार थाना कोतवाली में नेतृत्व करेंगे। निरीक्षक जयप्रकाश यादव को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना डीह बनाया गया है जयप्रकाश यादव भी कुशल निरीक्षकों में गिने जाते हैं इसी पर विश्वास करते हुए एसपी ने एक बार उन्हें फिर मौका दिया है। अब देखना यह होगा जनपद के दो प्रसिद्ध थाने मिल एरिया और हरचंदपुर की जिम्मेदारी वहां पर मौजूद जिम्मेदार किस तरह से निभा पाते हैं!
 

गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं नहरों की सफाई : आरके जैन

अंगद राही

रायबरेली। वर्तमान समय में शिवगढ़ क्षेत्र में नहरों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नहरों की सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। बृहस्पतिवार को शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधीक्षण अभियंता आरके जैन, अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार ने सेहगों रजबहा, शिवगढ़ रजबहा, गूढ़ा रजबहा का निरीक्षण कर नहरों की सफाई का जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता आर.के.जैन व अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता ने संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंताओं को जल्द से जल्द नहरों की सफाई का कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार ,अवर अभियंता आरएन शुक्ला, आशीष यादव इससे पूर्व भी सेहगों रजबहा,शिवगढ़ रजबहा,गूढ़ा रजबहा सहित माइनरों का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। जिन्होंने शुरू में ही गुणवत्तापूर्ण नहरों की सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए थे, और ठेकेदारों को निर्देशित किया था कि हर हाल में गेहूं की बुवाई से पूर्व नहरों की सफाई हो जानी चाहिए।

गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं नहरों की सफाई : आरके जैन

अंगद राही

रायबरेली। वर्तमान समय में शिवगढ़ क्षेत्र में नहरों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नहरों की सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। बृहस्पतिवार को शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधीक्षण अभियंता आरके जैन, अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार ने सेहगों रजबहा, शिवगढ़ रजबहा, गूढ़ा रजबहा का निरीक्षण कर नहरों की सफाई का जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता आर.के.जैन व अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता ने संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंताओं को जल्द से जल्द नहरों की सफाई का कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार ,अवर अभियंता आरएन शुक्ला, आशीष यादव इससे पूर्व भी सेहगों रजबहा,शिवगढ़ रजबहा,गूढ़ा रजबहा सहित माइनरों का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। जिन्होंने शुरू में ही गुणवत्तापूर्ण नहरों की सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए थे, और ठेकेदारों को निर्देशित किया था कि हर हाल में गेहूं की बुवाई से पूर्व नहरों की सफाई हो जानी चाहिए।

चार दिन निरस्त रहेगी पैसेंजर, बीच रास्ते से लौटेगी इंटरसिटी

चार दिन निरस्त रहेगी पैसेंजर, बीच रास्ते से लौटेगी इंटरसिटी

 

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 से 24 नवंबर तक रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा

 

रायबरेली। लखनऊ-वाराणसी वाया रायबरेली रेल मार्ग पर चलने वाले 11 ट्रेनें अगले चार दिन के लिए प्रभावित रहेंगी। इनमें एक जोड़ी ट्रेन 21 से 24 नवंबर तक निरस्त रहेगी, जबकि एक जोड़ी इंटरसिटी बीच रास्ते से लौटा दी जाएगी। सात ट्रेनों का संचालन बदले हुए मार्ग से होगा।

 

ट्रेनों का संचालन इसलिए प्रभावित रहेगा, क्योंकि कुंदनगंज रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य कराने जा रहा है। लखनऊ मंडल के कुंदनगंज स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 से 24 नवंबर तक रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।


रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर स्थित कुंदनगंज स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसलिए गाड़ी संख्या 54254 एवं 54253 लखनऊ-प्रयाग घाट-लखनऊ पैसेंजर 21 से 24 नवंबर तक रद्द रहेगी।


इसी तरह गाड़ी संख्या 14219 एवं 14220 लखनऊ-वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 21 से 23 नवंबर तक सिर्फ रायबरेली तक होगा। यानी कि यह गाड़ी रायबरेली से लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी।


इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन


रेलवे ने सात गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां रायबरेली नहीं आएंगी। इसके तहत 23 नवंबर को गाड़ी संख्या 12355 राजेंद्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस वाराणसी-फैजाबाद-लखनऊ होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12875 पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 22 नवंबर को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।


गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 20 एवं 23 नवंबर को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस 20 नवंबर को लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13168 आगरा कैंट-कोलकत्ता एक्सप्रेस 23 नवंबर को लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर चलेगी।


गाड़ी संख्या 12876 नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 22 एवं 24 नवंबर को लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 20 एवं 23 नवंबर को लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी होकर चलेगी।


प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन


ट्रेनों के संचालन में हुए परिवर्तन के संबंध में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सूचना जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए कुंदनगंज स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जिसके लिए 21 से 24 नवंबर तक लखनऊ-रायबरेली के मध्य गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। उधर, स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि कुंदनगंज में साइडिंग के लिए तैयार की गई नई लाइन को जोड़ने का काम कराया जाएगा।

लैब में फेल हुआ मटर की दाल का सैंपल

लैब में फेल हुआ मटर की दाल का सैंपल

 

अमरजीत पांडेय सुल्तानपुर, सवांददाता 

सुल्तानपुर। जिले के लंभुआ बाजार में करीब एक माह पूर्व छापे के दौरान मटर की दाल का लिया गया नमूना जीवन के लिए असुरक्षित पाया गया है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मटर की दाल का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। जांच में सैंपल फेल पाया गया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
उप जिलाधिकारी लंभुआ विधेश कुमार के नेतृत्व में पिछले 24 अक्तूबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश शुक्ला ने लंभुआ के एक किराना स्टोर पर छापा मारा था। छापे के दौरान दुकान में रखी 26 बोरी मटर की दाल को टीम ने सीज कर दिया था।


इसके बाद दाल का नमूना लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया था। लखनऊ की जांच में मटर की दाल में फंगस पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार फंगस लगी मटर की दाल खाने से जीवन पर बुरा असर पड़ेगा और गंभीर बीमारी होगी।


जांच रिपोर्ट बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश शुक्ल ने बताया कि मटर की दाल में फंगस पाया गया है। फंगस लगी दाल बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट लंभुआ एसडीएम विधेश कुमार को भी भेजी जा रही है।

डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

अंगद राही

रायबरेली। रायबरेली में जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर शिवगढ़ क्षेत्र की सभी सभाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों एवं गठित टीम ने हाथ में झाड़ू और फावड़ा उठाकर श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया। ग्राम पंचायत ओसाह के खरगी खेरा, गंगागंज, चक, नया पुरवा, अकोहरी, पूरे पंडित, पूरे छत्ता सिंह, केराव, पूरे कुम्हारन, पुरबिया, नेवाजी खेड़ा में प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के बिना स्वस्थ शरीर की परिकल्पना नही की जा सकती। वहीं शिवगढ़ क्षेत्र की चितवनिया ग्राम पंचायत में एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा , ग्राम प्रधान , ग्राम विकास अधिकारी , खंड प्रेरक अंकित अवस्थी की उपस्थित में गठित टीम ने गांव में फागिंग करने के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर गलियों, सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों के सफाई की।

पिकअप व कार ने दो युवको को मारी टक्कर दोने रेफर

पिकअप  व कार ने दो युवको को मारी टक्कर दोने रेफर


ऊंचाहार। ऊंचाहार कोतवाली के सावांपुरनेवादा मोड़ निकट बाइक सवार मोनू 18वर्ष पुत्र देवतादीन निवासी गोपापुरभटेहरी को टक्कर मारकर फरार हो गया।जिसको गंभीर चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जबकि दूसरी मार्गदुर्घटना भी गांव जलालपुर के निकट सुजीत कुमार 18वर्ष सांवापुरनेवादा को टक्कर मारकर कार फरार हो गया।जिसको भी सीएचसी मे भर्ती करवाया गया है।


स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से सूदखोरी पुलिस जांच मे जुटी


ऊंचाहार। ऊंचाहार स्वास्थ्य विभाग मे सफाई कर्मचारी पद पर तैनात एक कर्मचारी ने तीन वर्ष से 55सौ रूपए की जगह दे रहा है सूदखोर को प्रतिमाह 1 हजार रूपए व्याज फिर भी नही अदा हुआ मूलधन तो पीड़ित पहुंचा कोतवाली पहुंचा है। बताते चले कि ऊंचाहार नगर के अन्तर्गत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है।जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सफाईकर्मचारी के पद पर शिवशरण पुत्र मिश्रीलाल तैनात है जिन्होने कोतवाली मे तहरीर देकर नगर के रेलवे स्टेशन के निकट निवासी एक युवक से तीन वर्ष पूर्व 55 सौ रूपए उधारी लिया।जिसके एवज मे प्रतिमाह 1000 रूपए प्रत्येक माह दिया गया लेकिन अभी तक उसका मूल धन नही पूरा हुआ है जिसके द्वारा दिया गया धन व्याज बताकर निरंतर पीडित को प्रताड़ित करने का आरोप है।हलाकि नगर मे सूदखोरी का प्रकरण आने पर कोतवाली पुलिस प्रकरण मे जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।


रेलवे स्टेशन से लेकर कस्बो मे नही जला अलाव


ऊंचाहार।ठंड के प्रारंभ होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियो मे जूं तक नही रेंग रहा है जिसको लेकर तहसील प्रशासनिक अधिकारियों का आलम ये है कि यहां न तो कंबल वितरण प्रारंभ हुआ है न ही महत्वपूर्ण स्थलो मे ऊंचाहार रेलवे स्टेशन बस स्टाप कोतवाली चौराहा सीएचसी ऊंचाहार बाबूगंज तहसील प्रागंण सवैयातिराहा उमरन बीकरगढ रेलवे क्रासिंग ऊंचाहार गोकना गंगा घाट तीरकापुरवा गंगा घाट अरखा समस्त बैंक के निकट चडरई चौराहा पटेरवा धौरहरा ब्लाक प्रागंण आदि समेत कई प्रमुख स्थलो मे अलाव तक नही जलाया जा रहा है जिसके कारण रातो मे आने जाने वाले राहगीर व यात्रियो को कंपकपी भरी ठंड से गुजरना पड़ रहा है।उधर तहसील के एसडीएम से जब पूंछा गया तो चुप्पी साधना ही उचित समझा है।
 

पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरियाली पर चल रहा है आरा

पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरियाली पर चल रहा है आरा

 

अनुज मौर्या , न्यूज़ डेस्क हेड,  न्यूज़ प्लस 

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र में पुलिस व वन विभाग  कर्मियों के मिलीभगत से बिना परमिट के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं क्षेत्र में आम महुआ नीम के पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए जहां वनविभाग द्वारा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का काम कर रहा है वहीं क्षेत्रीय वन कर्मियों की मिलीभगत से वन माफिया हरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चला रहे  ऐसा ही मामला बुधवार को विकासखंड दीन शाह गौरा के कितूली गांव में विशालकाय हरे आम के पेड़ को बिना परमिट के काट दिया गया जबकि वन विभाग के कर्मचारियों को पेड़ काटे जाने की जानकारी ही नहीं है पूछे जाने पर मामले को देखने जाते हैं और कार्रवाई करेंगे कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं जब तक  वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी की जाती है तब तक ठेकेदार पेड़ को काटकर ठिकाने लगा देते यह सिलसिला पिछले 1 माह से चल रहा है इसी प्रकार आजादपुर दीना शाह  गौरा जलालपुर धई सहित कई गांवों में पिछले कई दिनों से हरे पेड़ों की कटान जारी है इस बाबत वन दरोगा रजनीश से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी नहीं है जांच कर कार्रवाई करेंगे ।

 

नहीं रुक रही पराली जलाने की घटनाएं ,जिम्मेदार मौन

 

डलमऊ रायबरेली- प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद भी किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ली रही हैं लगातार किसान अपने खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं किसान  खेतों में पराली न जलाएं इसके लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने गदागंज थाना में पहुंचकर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व किसानों की बैठक करके पराली न जलाने के लिए निर्देशित किया  लेकिन बावजूद इसके किसान अनजान बने हुए हैं और पराली जलाने में लगे हुए हैं क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसा ही मामला बुधवार को मुराईबाग जगतपुर मुख्य मार्ग पर दुर्गागंज के निकट किसान पराली जलाते नजर आए जबकि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी पराली जलाने का मामला जब उजागर  हुआ तो क्षेत्रीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल आए और तब क्षेत्रीय  प्रशासन लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचकर जल रही पराली को बुझाने का प्रयास किया ।

 

A/F के लिए कोई नियम है क्या!!

 

रायबरेली- ना उम्र का बंधन हो, ना ट्रैफिक का नियम हो, बस बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी हो, भर्राटे भरना हो,शायद नयी बाइको पर कोई जवाबदेही नही है। तभी तो खुले गगन के तले  बिना नंबर की बाइक चले। जी हां हम बात कर रहे हैं, नवंबर माह यातायात के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई प्रदेशों की सरकारे  मना रही है। पर यहां बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियां सड़क पर बढ़ रही हैं। यही नहीं बुजुर्गों से लेकर युवा तक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने का मतलब शायद नहीं जानते कोई दुर्घटना हो जाने पर क्लेम कहां मिलेगा, किसको मिलेगा दूसरी बात हेलमेट लगाना तो दूर की बात।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में भी हेलमेट लगाना और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को चलाना अपना शौक मान रहे हैं। युवा भी कहीं पीछे नहीं दूसरी तस्वीर हेलमेट लगा है पर 3 लोग सवार।हेलमेट  पास नहीं है और नंबर प्लेट भी अप्लाई फॉर में है। शायद इस पर क्या कोई नियम और कानून लागू होता हैं ।

 

 र्निविरोध राजद प्रखंड अध्यक्ष बने संतोष कुमार सिंह 

 र्निविरोध राजद प्रखंड अध्यक्ष बने संतोष कुमार सिंह 

 

समस्तीपुर बिहार (अब्दुल कादिर ) समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड राजद कार्यलय पर  20 नवम्बर को राजद कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राजद जिला महासचिव अरुण कुमार राय को जिला से र्पवेक्षक बनाकर जिला से प्रतिनियुक्त किया गया था। बैठक मे बर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष अर्शफीलाल सिंह अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह का नाम का प्रस्ताव रखा जिनका समर्थन पूर्व राजद अध्यक्ष बैजनाथ पोद्धार,दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार पूर्व मुखिया भटोरा,घुरण यादव पेक्स अध्यक्ष करीयन,दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान, रामविलास राम आदि ने समर्थन किया। वहीं निवर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को कार्यकताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने संबोधन मे कहा आप सबो ने हम पर विश्वास जताया है।आप सबों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर कोशिश करुंगा।आपलोगों का सहयोग ही पार्टी और हमारे लिए ताकत होगी। बैठक मे अबधेश कुमार सिंह,अखिलेश कुमार सिंह, रामदेव मंडल, नन्दकिशोर मंडल समेत 17 पंचायत के राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

सीएम का जिला में दौड़े को लेकर डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक

 

समस्तीपुर बिहार (अब्दुल कादिर) सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित जिला दौड़े को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहित जिला एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित रामापुर महेशपुर पंचायत, ताजपुर प्रखंड के क्षेत्रीय भ्रमण के अंतर्गत जिलाधिकारी ने दिनांक 25 नवम्बर 2019 तक सभी प्रस्तावित कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को मटेरियल एवं लेबर पेमेंट का अति शीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर को दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 26 नवम्बर 2019 तक सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, लोकशिकायत, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोकल लोगों की शिकायत का अति शीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया है।

 

 शिक्षक की पिटाई से छात्र जख्मी 

 

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 20 नवम्बर ।आदर्श थाना क्षेत्र के ताजपुर राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बेरहमी पिटाई से आठवीं वर्ग का चौदह वर्षीय छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधालय के एक निवर्तमान पद स्थापित शिक्षक मो0 मोतीउररहमान ने हद पार करते हुए रहिमाबाद निवासी जमीर आलम हाशमी के पुत्र की ऐसी पिटाई की बेहोश गया। जख्मी छात्र को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के शरीर पर कई जगह जख्म के निसान पाये गये। घायल छात्र के अभिभावक द्वारा लिखित शिकायत ताजपुर आदर्श थाना  में दिया है। गौरतलब बात है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुर्व की घटना एवं वर्तमान की घटना से अपने को अनभिज्ञ बता रहे हैं।

अगर खेतों में पराली तो होगी कार्रवाई: श्री राम

अगर खेतों में पराली तो होगी कार्रवाई: श्री राम

 

डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली परिसर में बुधवार को विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण किसानों की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी श्री राम ने की। बैठक में आए ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण किसानो को बतायाा गया अगर खेत में कोई किसान पराली जलाता हैै तो उसकी सूचना तत्काल डलमऊ पुलिस एवंं प्रशासन को दे। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी विभिन्न ग्राम सभाओंं जब किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसान पराली जला कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जो पूर्ण रूप से गलत है अगर ऐसा कोई भी  व्यक्ति करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर ग्राम प्रधाान रामसनेही, अंशू तिवारी, शिवकांठ गुप्ता, आशीष कुमार सोनी, प्रेमशंकर, अमरीन बहादुर सिंह सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान मौजूद रहे।