सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
अंगद राही
रायबरेली। रूट टू रूट कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक विरसा कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित रूट टू रूट कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ से आए कलाकार शम्सुर्रहमान ने भारतनाट्यम की अनुपम प्रस्तुति देकर देश की सभ्यता और संस्कृतिक धरोहर को बरकरार रखने के लिए केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कलाकार शम्सुर्रहमान से प्रेरणा लेकर सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया। विदित हो कि रूट टू रूट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को देश की संस्कृतिक धरोहर से अवगत कराना है। विद्यालय के शिक्षक महेश कुमार शुक्ला,मीरा श्रीवास्तव,आरके सिंह, माधव सिंह,नेहा शर्मा, मधु शर्मा, जेएन यादव,मनोज कुमार,नवदीप रंगा, दिव्या रानी व भारी तादात में अतिथि गण मौजूद रहे।