रायबरेली। अज्ञात युवक के कातिलों को हरचंदपुर पुलिस, सर्विलांस व स्वाट पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि 10 दिन पूर्व 17 नवंबर को हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलगी गांव के समीप शारदा नहर में पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। हिलगी गांव के चौकीदार की सूचना पर मय फोर्स के पहुंचे हरचंदपुर थाना अध्यक्ष को गुलाबी रंग का दुपट्टा तथा शव के दोनों हाथ पैर प्लास्टिक की रस्सी से बंधे मिले थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए व्हाट्सएप व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कर शव की पहचान हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया था। 19 नवंबर को मृतक के भाई दिलीप पाठक व कुछ लोगों ने हरचंदपुर थाने पहुंचकर फोटो की पहचान अपने भाई अजय पाठक के रूप में की थी। वहीं पीएम हाउस जाकर मृतक की शिनाख्त अपने भाई के रूम में की थी। जिनके द्वारा अवगत कराया गया था कि 15 नवंबर 2019 को मृतक के भाई सहित लोगों ने मोहनगंज थाने में अजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 19 नवंबर को अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज मजरे बहुवा गांव के रहने वाले दिलीप पाठक पुत्र स्वर्गीय शंभू नाथ पाठक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 401/ 2019 धारा 302,201 के तहत मामला पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थानाध्यक्ष हरचंदपुर व सर्विलांस , स्वाट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हत्या आरोपी मोहर्रम अली पुत्र जब्बार अली निवासी पूरे राम सिंह मजरे मिर्जागढ़ थाना मोहनगंज अमेठी, रिजवान पुत्र मोहम्मद रमजान मनिहार निवासी तकिया चकपीर शाह थाना मिल एरिया रायबरेली, मोहम्मद उस्मान पुत्र रमजान निवासी तकिया चकपीर शाह थाना मिल एरिया रायबरेली, नसरीन बानो पत्नी रिजवान निवासी तकिया चकपीर शाह थाना मिल एरिया रायबरेली,रहीसुन पत्नी मोहम्मद उस्मान निवासी चकपीर शाह थाना मिल एरिया रायबरेली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया है कि 15 नवंबर 2019 की रात्रि में उन्होंने युवक अजय पाठक को मारकर 16 नवंबर 2019 की रात्रि में बोलेरो वाहन संख्या यू पी 3 के डब्ल्यू 1509 से हरचंदपुर थाना क्षेत्र में शव को फेंक दिया था। अभियुक्तों ने कबूल किया है कि मृतक अजय पाठक का अभियुक्त की बहन व मोहर्रम अली की साली से अवैध संबंध था। जिसके चलते अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अदद बोलेरो यूपी संख्या 3 के डब्लू 1509, मृतक अजय पाठक का विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन, एक आदत सैमसंग मोबाइल फोन, मृतक के कपड़े, मृतक का पासपोर्ट,मृतक का आधार मृतक का पैन कार्ड रंगीन फोटो, मोहर्रम अली के पास से एक अदत सैमसंग मोबाइल, उस्मान के पास से एक मोबाइल फोन सहित सामान बरामद किया है। हरचंदपुर पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट टीम के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस में 10 दिनों के अंदर हत्या आरोपियों को बेनकाब करके उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।