पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले में पशुपालकों को दी गई जानकारी
अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र की न्याय पंचायत रीवां में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद आलम, बछरावां पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, हरदोई पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र व प्रधान चंद्रकेत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया। पशु आरोग्य मेले में पशुपालकों को उन्नत नस्ल की गायों एवं बढ़िया नस्लों के उत्पादन के लिए वीर्य के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं पशुपालकों को पोषक आहार एवं टीकाकरण की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद आलम ने पशुपालकों को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा पशु पालकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। शिविर की अध्यक्षता चंद्रकेत सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर पैरावेट विवेक ऋषि, पैरावेट करुणा शंकर सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे।