News Plus

और जब मवेशियों ने कब्ज़ा कर स्कूल को बना दिया गौशाला

जगतपुर (रायबरेली)
यहां तो आवय-जायेके ख़ातिर पूरी तरह छूट है। शायद यह जानवर मदमस्त आपस में लड़ते-झगडते लुरियाते हुए यही कह रहे हैं।जी हां यह है जट के पुरवा का प्राथमिक विद्यालय जहां बाउंड्री तो है लेकिन टूटी-फूटी बगल में धुआं उगलता भट्टा। शायद नैनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही करने पर आमादा है इसके जिम्मेदार। प्रशासन की आंखों से यह अनदेखा तो नहीं,तभी तो न बाउंड्री वाल है! ना कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और बगल में बैठा है काल बनकर गंम्भीर बीमारी फैलाने के लिए यह भट्ठा कभी भी हो सकता है यहाँ कोई दुर्घटना। अब यह देखना है कि जिम्मेदार लोग कब इस ओर अपना नजर और नजरिया बदलते हैं और यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पढ़ाई के साथ-साथ करते हैं। खैर शिक्षक शिक्षण काल में पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। पर इन पशुओं द्वारा किया गया गोबर सुबह अब! आप ही समझ सकते हैं। कैसे हो पाए सुचिता के साथ यहां पढ़ाई।
अनुजज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

महराजगंज में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

अंगद राही

रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सहित महावीर स्टडी इस्टेट महराजगंज, एनएसपीएस सलेथू व डॉक्टर बी. आर .अंबेडकर शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज बल्ला, मेजर रामफल सिंह इंटर कालेज मे संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।                                            जवाहर नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला में मुख्य अतिथि बछरावां विधायक रामनरेश रावत व विशिष्ट अतिथि पूर्व कानून मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने संविधान कमेटी के अध्यक्ष डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय ने आए  हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलाई। विद्यालय के बच्चों द्वारा संविधान संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, रामशंकर वर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, रमेश अवस्थी,अनुज मौर्या, वाइस प्रिंसिपल जीपी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं महावीर स्टडी इस्टेट विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने विद्यालय के बच्चों को हाथ उठाकर संविधान को आत्मसात करने तथा भारत की स्वतंत्रता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्र के अमर शहीदों को भी याद किया गया। वहीं एनएसपीएस सलेथू में ' देश का मान-हमारा संविधान' पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संविधान के विषय में अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर  भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यो की शपथ ली, साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । वहीं महराजगंज स्थित डॉ बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज में विद्यालय के बच्चों ने वाद विवाद के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की एवं विश्व के परिदृश्य में भारतीय संविधान की महत्ता को भी व्यक्त किया विद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक सुनील कुमार पासी ने विद्यालय परिवार को संविधान दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुकृत कनौजिया, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही।

एनसीसी कैडेट एकता एवं अनुशासन की मिसाल : डॉ. सुभाष चंद्र

अंगद राही

रायबरेली। दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में एनसीसी एवं संविधान दिवस के अवसर पर कॉलेज के सेमिनार हॉल में एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर्स ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में एनसीसी द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की इस नुक्कड़ नाटक को तैयार करने में कैडेट दामिनी, नरगिस बानो, शालू, देवेंद्र प्रताप,आदर्श, प्रतिष्ठा, अमीषा ने प्रमुख भूमिका अदा की। एनसीसी डे एवं संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामना देते हुए प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि " एनसीसी कैडेट एकता और अनुशासन के मिसाल होते हैं उनमें राष्ट्र के प्रति त्याग समर्पण सेवा एवं बलिदान की भावना कूट कूट कर भरी रहती है वे देश के अनमोल धरोहर होते हैं ।" एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने कहा की एनसीसी से अनुशासन एवं एकता का भाव जागृत होता है। एनसीसी शाखा ने बछरावां ब्लॉक का एक गांव बिशुनपुर गोद लिया है। जिसमें लोगों को जागृत करने के लिए विशेष कार्यक्रम जल्द ही आयोजित किए जाएंगे। आए हुए अतिथियों का स्वागत एएनओ डॉ विनय सिंह ने किया। प्रोफ़ेसर उमापति त्रिपाठी ने भारतीय संविधान के निर्माण एवं उसके महत्व के बारे में बताया।" रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की एनसीसी एवं रोवर रेन्जर से जुड़ कर कैडेट के अंदर देश भक्ति का भाव जागृत होता है ।

रायबरेली में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

अंगद राही

रायबरेली। संविधान दिवस पर रायबरेली जनपद के बल्ला अमावा में स्थित डॉ.बी.आर.अम्बेडकर शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक  सुनील कुमार रावत द्वारा भारतरत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों की शपथ ली, साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। छात्र-छात्राओं ने आधुनिक भारत के निर्माण में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के योगदान में वाद विवाद के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की एवं विश्व के परिदृश्य में भारतीय संविधान की महत्ता को भी व्यक्त किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक  सुनील कुमार रावत ने विद्यालय परिवार को संविधान दिवस की बधाइयां दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुकृत दास कनौजिया, राम कुमार गौड़ ,अनुराग ,पवन प्रदीप कुमार,श्रीवास्तव ,विवेक जयसवाल, गायत्री प्रजापति, शशि आदि उपस्थित रहे।

आचार्या बहने बच्चों में कर रही संस्कार युक्त शिक्षा का सृजन : ओम प्रकाश

अंगद राही 

रायबरेली। भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय अभियान के तहत शिवगढ़ कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में बस्ती जनपद से आए भाग प्रमुख ओम प्रकाश के नेतृत्व में आचार्य बहनों की मासिक अभ्यास वर्ग बैठक संपन्न हुई। ओम प्रकाश ने आचार्या बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल विद्यालय की आचार्या बहनों द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को दी जा रही संस्कारिक शिक्षा एक नए संस्कार युक्त राष्ट्र का निर्माण कर रही है। विदित हो कि शिवगढ़ संच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन अखिल भारती लोक शिक्षा परिषद द्वारा एकल विद्यालय अभियान के तहत कुल 30 एकल विद्यालय संचालित। जिनकी मासिक अभ्यास वर्ग बैठक रामजानकी मंदिर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अंचल प्रशिक्षक प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि एकल विद्यालय अभियान की शुरुआत 1988 में झारखंड के गुमला नामक ब्लॉक के रतनपुर गांव से हुई थी। जिसकी शुरुआत 60 विद्यालयों से हुई थी आज पूरे देश में एक लाख गांव और 4 संपर्कीय गांव सहित करीब पांच लाख गांवों में एकल विद्यालय अभियान चलाया जा रहा है। सृजन कर्ता भद्रपाल सिंह ने बताया कि एकल विद्यालय अभियान के तहत शिवगढ़ संच में कुल 30 एकल विद्यालय संचालित हैं। जिनकी आचार्या बहने 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने दरवाजे अथवा सार्वजनिक स्थलों पर बिठाकर संस्कारित शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, सांस्कृतिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा के साथ ही सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारियां देती हैं एवं प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बच्चों को महापुरुषों की कहानियां सुनाकर बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा का सृजन करती हैं। 
संच प्रमुख जितेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एकल विद्यालय अभियान के तहत बच्चों को दी जा रही शिक्षा से बच्चों का तीव्र गति से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो रहा है। इस मौके पर आचार्या अंशु, प्रज्ञा पांडेय, सारिका, अनीता प्राची, प्रियांशु तिवारी, नीलू पांडेय, पल्लवी सिंह, कविता, अन्नपूर्णा, अंजू मिश्रा, रचना शुक्ला सहित आचार्या बहने मौजूद रही।

फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ

फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ

 

डलमऊ रायबरेली। फाइलेरिया बीमारी से रोग मुक्त रखने के लिए सोमवार को फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ द्वारा दवा की गोलियां खाकर किया गया। सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार चौहान ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। फाइलेरिया के लक्षण हाथ या पांव की सूजन व हाइड्रोसील है। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते हैं।फाइलेरिया अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक  चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अतंर्गत दो वर्ष से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं व बीमार पुरुषों को दवा नहीं खिलायी जायेगी। दो से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलवैंडाजोल की 1 गोली की खुराक दी जायेगी तथा 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की खुराक में डीईसी की दो गोली व एलवैंडाजोल की एक गोली व 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को डीईसी की तीन गोली व एलवैंडाजोल की एक गोली खिलाई जानी है। इस मौके पर श्रवण कुमार दीक्षित, अभिषेक यादव, अयोध्या प्रसाद, सतीश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया रोग 

 

सीएचसी प्रभारी  विनोद कुमार चौहान ने बताया कि आसपास पानी न जमा होने दे पानी के जमाव की वजह से मच्छर पनपते हैं फाइलेरिया रोग मादा क्यूलैक्स मच्छर के काटने से फैलता है। मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए वही फाइलेरिया की दवा को खिलाने के लिए घर घर आशा बहुएं जा कर दवा खिलाएंगी।

सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

अंगद राही

रायबरेली। रूट टू रूट कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक विरसा कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित रूट टू रूट कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ से आए कलाकार शम्सुर्रहमान ने भारतनाट्यम की अनुपम प्रस्तुति देकर देश की सभ्यता और संस्कृतिक धरोहर को बरकरार रखने के लिए केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कलाकार शम्सुर्रहमान से प्रेरणा लेकर सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया। विदित हो कि रूट टू रूट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को देश की संस्कृतिक धरोहर से अवगत कराना है। विद्यालय के शिक्षक महेश कुमार शुक्ला,मीरा श्रीवास्तव,आरके सिंह, माधव सिंह,नेहा शर्मा, मधु शर्मा, जेएन यादव,मनोज कुमार,नवदीप रंगा, दिव्या रानी व भारी तादात में अतिथि गण मौजूद रहे।

जब ग्रामीणों ने नहर में देखी ऐसी चीज लोगो का उसे देखने का लगा तांता


डेस्क हेड
रायबरेली
आज भदोखर थाना क्षेत्र के भटपुरवा स्थित नहर पुल के पास नहर में कुछ लोगों ने एक घड़ियाल को देखा।घड़ियाल दिखाई देने की सूचना पर लोगों का मजमा लग गया।
जानकारी के मुताबिक दोपहर को जैतुपुर गांव के कुछ लड़कों ने शारदा नहर में एक घड़ियाल को धूप का आनंद लेते हुए देखा।धीरे-धीरे इसकी सूचना अगल बगल के गांव के लोगों को हुई।उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी।
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बांध खोलने के लिए सटर उठाया,किन्तु वह बगल में सरपत की झाड़ियों के सहारे नहर में छुपा छुपाई का खेल खेलता रहा।वही ये घटना को घण्टो बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम नही पहुचीं  वही आस पास के ग्रामीणो ये दहशत बनी हुई है कि कही ये घड़ियाल गाँव मे न घुस आये फिलहाल लोगो में एक भय बना हुआ है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट

एनसीएईआर का अनुमान दूसरी तिमाही में वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान

एनसीएईआर का अनुमान दूसरी तिमाही में वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान

 

नेशनल काउंसिल आफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में पूरे साल के दौरान भी जीडीपी की वृद्धि दर के घटकर 4.9 प्रतिशत रह जाएगी, जो कि 2018-19 में 6.8 प्रतिशत रही थी.

नई दिल्ली: लगभग सभी क्षेत्रों में सुस्ती का रुख जारी रहने से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर ने यह अनुमान लगाया है.

चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत पर आ गई.यह इसका छह साल से अधिक का निचला स्तर है. नेशनल काउंसिल आफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में पूरे साल के दौरान भी जीडीपी की वृद्धि दर के घटकर 4.9 प्रतिशत रह जाएगी, जो कि 2018-19 में 6.8 प्रतिशत रही थी.

एनसीएईआर ने कहा कि आगे चलकर मौद्रिक नीति उपायों से वृद्धि में सुधार की उम्मीद नहीं है. एनसीएईआर ने इसके बजाय वित्तीय प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया है. शोध संस्थान ने कहा कि वित्तीय प्रोत्साहन का वित्तपोषण भी यदि बेहतर राजस्व सृजन से नहीं होता है, तो यह भी चुनौतीपूर्ण ही साबित होगा.

एनसीएईआर के विशिष्ट फेलो सुदीप्तो मंडल ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘वृद्धि दर में गिरावट अपने निचले स्तर को छू चुकी है या नहीं, इसका पता अगले दो सप्ताह में दूसरी तिमाही के आंकड़े आने के बाद चलेगा. हालांकि, वृद्धि दर में मौजूदा सुस्ती मांग की समस्या की वजह से है. इसे वित्तीय उपायों से दूर किया जा सकता है.’

मंडल ने कहा कि वित्तीय उपायों पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. आवश्यकता इस बात की है कि राजकोषीय घाटे को बढ़ाए बिना खर्च बढ़ाने के उपाय किए जाएं.

उन्होंने कहा, ‘इसे करने के तरीके हैं. हमारे पास एक मजबूत नेता है. एक बड़ा वित्तीय क्षेत्र ऐसा है जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि अब वित्तीय क्षेत्र में अब कोई गुंजाइश नहीं बची है, यह कहना कोरी कल्पना है.

व्यवहारिक ज्ञान पढ़ाई से संभव नहीं पटेल ने कहा अब भी प्राइमरी शिक्षकों पर सबसे अधिक भरोसा

आनंदीबेन पटेल ने कहा अब भी प्राइमरी शिक्षकों पर सबसे अधिक भरोसा

 

एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को सुल्तानपुर पहुंची थीं

 

कहा- एक समय लोग खत भी शिक्षकों से ही पढ़वाते थे

 

सुल्तानपुर:-उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि अब भी सबसे अधिक भरोसा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर है। पहले जमाने में लोग आने वाले खत उन्हीं से पढ़ाते थे। आनंदीबेन पटेल प्राथमिक विद्यालयों के उत्थान और नौनिहालों के भविष्य निर्माण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची थी।

 

व्यवहारिक ज्ञान पढ़ाई से संभव नहीं

 

आनंदीबेन ने कहा कि पहले लोग दादा दादी के नाम पर लोग कालेज चला देते थे और गुप्त दान करते थे। उन्होंने कहा बच्चों को टूर कराएं , गांव और आसपास की बेहतरीन चीज दिखाइए। इसके लिए निजी स्कूलों के संचालक अपनी बसें दे सकते हैं। सप्ताह में एक दिन सरकारी स्कूलों के बच्चों को टूर के लिए। साथ साथ नाश्ता भी दें यही सहयोग है। टूर से बच्चों को मिलता व्यावहारिक ज्ञान, जो पढ़ाई से संभव नहीं। परस्पर सहयोगी से टूटती है जाति की दीवारराज्यपाल ने कहा कि बच्चों के परस्पर संपर्क से जाति की दीवार टूटती है। उन्होंने कहा स्कूलों में जन सहयोग का कार्य देश में जगह जगह शुरू हुआ है, ये सार्थक संकेत है। जब तक पूरा गांव नहीं जुड़ेगा ग्रामीण जिम्मेदारी नहीं लेंगे तब तक काम नहीं बनेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे नौनिहालों की प्रतिस्पर्धा नहीं निखरेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में विशिष्टता की पहचान होती है।