तीन तलाक की पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अंगद राही
रायबरेली। सूबे की योगी सरकार जहां महिलाओं को समाज में पुरुषों के बराबर स्थान देने के साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के प्रति काफी सख्त है। वहीं कोतवाली पुलिस सरकार की मंशा पर पानी फेरती नजर आ रही है। शुक्रवार को एक महिला उत्पीड़न का मामला उस समय सामने आया जब एक महिला अपने बच्चों व परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी आफिस आयी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति व ससुरालियों ने मनमाफिक दहेज न मिलने पर उसे ससुराल से भगा दिया और तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। उसने कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत भी की लेकिन वो पुलिस पूरी तरह चुप्पी साधे बैठी है। पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। जब कि उक्त मामले में खाकी ने पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा खतरना निवासी मोहम्मद सलीम की पुत्री का विवाह 2012 में लालगंज क्षेत्र के बहाई निवासी मोहम्मद अकील से हुआ था, पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद अकील ने पीड़िता को 3 नवंबर 2019 में तीन तलाक दे दिया। पीड़िता द्वारा एक लाख नगद व कुछ अन्य सामान ना मिलने की वजह से मोहम्मद अकील ने पीड़िता और उसके बच्चे को भगा दिया और तलाक दे दिया। पीड़िता का कहना है कि मोहम्मद अकील ने अभी जल्द में दूसरी शादी कर ली है, जिसकी उसने लालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देने के साथ ही पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला। वहीं पीड़िता के पिता की माने तो बहाई चौकी में तैनात दरोगा परिजनों से व पीड़िता से अपशब्दों का प्रयोग करते हैं एवं दोषी को पकड़ कर तुरंत छोड़ दिया। पीड़िता की मानें तो अगर उसे जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चे के साथ आत्मदाह कर लेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पीड़िता के पति व ससुराल वालों की होगी