आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने क्यो किया सड़क जाम

0
21

न्यूज़ प्लस के लिये आशीष मिश्र की रिपोर्ट

रायबरेली जिला महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए लखनऊ इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुलूस निकाला और लगभग 15 मिनट राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग के जाम की सूचना पर बछरावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
क्यों है नाराजगी

जिला महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष अनीता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सम्मानजनक माननीय देने का वादा किया था ।परंतु आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसके तहत पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं यदि शीघ्र मांगे ना मानी गई तो और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओं रेखा मिश्रा ,सरोज यादव, शीला वर्मा ,नीलम पांडे, रतनबाला श्रीवास्तव ,सुनंदा तिवारी ,मीरा दुबे ,माया सिंह ,मीना कुमारी, रेनू ,रामदेव ,कल्पना ,मनीषा सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here