भाकियू ने की पंचायत, बिजली पानी का उठाया मुद्दा

0
45

रायबरेली-(डीह)

बिजली, पानी, आवास, बंदरो के आतंक को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिवप्रसाद की अध्यक्षता में डीह थाना के पास किसानों की पंचायत लगाई गई। जिसमें सैंकड़ो किसान शामिल हुए। किसानों ने अपनी नव सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सलोन को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष डीह को दिया। दिए गए ज्ञापन में किसानों ने प्रमुख मांग डीह, मऊ, गंगापुर कमवा, अस्थोरायपुर, सेनाचक आदि गांवों में बंदरों की संख्या बहुत बढ़ गई है जिससे किसानों की फसल व लोगों के घरों में तांडव, व स्कूली बच्चों को दौड़ाकर काटते है। बंदरो को वन विभाग की टीम लगाकर बंदरो को पकड़वाया जाय। ओलावर्ष्टि में नुकसान हुए फसलो का किसानों को आज तक बचे हुए शेष किसानों मुआवजा आज तक नही मिला है। नहरो में सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है नहरो की सफाई कराके नहरो में पानी छोड़ा जाय। क्षेत्र के गरीब 28 किसानों को जाँच करवाकर प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाय। इन किसानों को आज तक छत नही मुहैया कराई गई है,

किसान शिवप्रसाद निवासी पूरे गोंसाई के खेत गाटा संख्या 3183 मेड पर लगा शीशम के पेड़ को वन रक्षक प्रदीप सिंह ने कटवा दिया। शिवप्रसाद की पत्नी ने मना किया तो मुकदमे की धमकी देते हुए अशब्दो का प्रयोग किया। जांच कराकर वन रक्षक प्रदीप सिंह पर कार्यवाही कराई जाए। किसानों की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव राज बहादुर यादव, जिलाउपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिला महासचिव अमेठी अवधेश मौर्य, जगन्नाथ, छेदीलाल, महेश्वर यादव, जनकदुलारी, अजादुन निशा, गीता, हर्षलता, ज्ञानवती आदि सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए उमेश चौरसिया की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here