बछरावां हिंदू जागरण मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न

0
51

पथ से भटक गया था राम, नादानी में हुआ यह काम

 महेश सिंह            News Plus 

बछरावां, रायबरेली- हिंदू जागरण मंच बछरावां द्वारा कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बीती रात धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उरई बुंदेलखंड से पधारे मशहूर कीर्तनकार मुकेश मृदुल ने प्रभु का कीर्तन करते हुए कहा कि पथ से भटक गया था राम, नादानी में हुआ ये काम। छोड़ गए सब संगी साथी,संकट में प्रभु तुम लो थाम। तो वहीं भिंड मध्य प्रदेश से आई मशहूर कीर्तनकार कल्पना दुबे ने ईश्वर का कीर्तन करते हुए कहा कि हे दयालु ईश मेरे दुख मेरे हर लीजिए,दूं परीक्षा लंबी कितनी, कुछ तो करुणा कीजिए।हे दयालु ईश मेरे दुख मेरे हर लीजिए ।। कीर्तन कारो ने अपनी मधुर आवाज से प्रभु वंदना का ऐसा समा बांधा की सारी रात लोग भक्ति भाव में सराबोर हो झूमते रहे। हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जय श्री राम जय हनुमान के नारों से माहौल गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में मशहूर जादूगर हसनैन द्वारा जादू के माध्यम से मनोरंजन किया गया बच्चों ने हसनैन के जादू का भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, भगवान कुमार अवस्थी, अमित अवस्थी, हरिओम सिंह, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सतीश चौधरी, शिवम मिश्रा, आर्यन पाठक, सत्रोहन लोधी सहित बड़ी संख्या में लोग रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here