आदित्य द्वारा निजाद की गई पानी से चलने वाली बाईक से नही होगा प्रदूषण
जमशेदपुर,झारखंड-जमशेदपुर के कक्षा 10 के एक छात्र ने पानी से चलने वाली बाइक बनाई है। इस अनोखे बाइक की खासियत
है कि यह 6 लीटर पानी में 30 किमी चल सकती है। बाइक बनाने वाले स्टूडेंट आदित्य गोटे ने बताया कि पिछले दिनों हैदराबाद में हुई भारी बारिश को देखते हुए उनके मन में यह बाइक बनाने का ख्याल आया।
आदित्य गोटे बताते हैं इस बाईक में पैडिल पैडल मारने की आवश्यकता नही है। इसमें एक छोटा सा इंजन लगाया गया है। इसका इंजन पानी से चलता है। इससे प्रदूषण भी नहीं होता है।
इसे एक बार स्टार्ट करने के लिए बस थोड़ी मात्रा में ईंधन की जरूरत पड़ती है।
आदित्य गोटे की इस बाइक को आईआईटी खड़गपुर में काफी सराहना की जा रही है।
न्यूज प्लस की विशेष रिपोर्ट