विवाहिता की मौत के मामले में मामला दर्ज

0
52

रायबरेली/खीरों – थाना क्षेत्र के गाँव अतरहर में बीती ३ जनवरी की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के भाई ने ससुराली जनों के विरुद्ध खीरों थाने में दहेज हत्या का का मुकदमा दर्ज कराया है, उन्नाव जनपद के थाना क्षेत्र बिहार के गाँव काछिन खेडा मजरे कल्यानी निवासी मृतका के भाई कामता प्रसाद उर्फ मल्हू ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मेरी बहन रोशनी की शादी 23 अप्रैल 2016 को अतरहर गाँव के रोहित पुत्र राम नरेश के साथ हुयी थी, शादी के बाद से ही ससुर राम नरेश, जेठ अमित, सास बिटाना व उनके रिश्तेदार जयकरन निवासी रणगांव थाना लालगंज दहेज के रूप में भैंस, सोने की चेन व अंगूठी की मांग करते हुए मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे, बीती ३ जनवरी को सुबह उपरोक्त चारों लोगों ने मेरी बहन को मारा पीटा, मेरी बहन ने इसकी सूचना फोन द्वारा पिता राम लखन को दी जिसके बाद उपरोक्त चारों लोगों ने पुनः मेरी बहन को जान से मार दिया और हम लोगों को बहन द्वारा आत्महत्या की सूचना दी, मृतका के भाई ने खीरों थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला पँजीकृत कर दिया गया है, जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नही जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here