कप्तान साहब ! डीह बैंक में फिर हो गयी ठगी

0
30

रायबरेली-(डीह)

थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला अपने पति के साथ बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक डीह में आवास का पैसा निकालकर बाहर आई दो ठगों ने  झांसा देकर महिला को ठग लिया महिला ने अपने 25 हजार दे दिए। और कागज की गड्डी ले लिए पैसा पाकर दो ठग रफूचक्कर हो गए,

क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे अहल निवासी रामावती अपने पति राममिलन के साथ आवास का पैसा निकालने सुन्दरगंज चौराहा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक गई थी बैंक से पैसा निकालने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली वैसे ही दो उचक्कों ने अपने कागज के बने नोट की गड्डी रुमाल में लपेटे हुए पकड़ा दिए और कहा कि इसमें नब्बे हजार रुपये है आप महिला है जल्दी जमा कर दीजिए और 25 हजार रुपये हमको दे दो और इसमें से 25 हजार निकाल लेना महिला ने अपने 25 हजार उसे दे दिए पैसा पाते ही दोनों ठग भाग निकले महिला ने जैसे ही रुमाल की गड्डी खोली उसमे कागज के टुकड़े निकले जब महिला ने लोगों को ये बात बताई हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । डीह थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए उमेश चौरसिया को रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here