आरबीपीएस का नवां प्रतिभा सम्मान समारोह सम्मान जोश व जुनून जगाता है : राजेश यादव

0
127

बेलाताल (महोबा) नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के नवें एचीवर्स डे पर विद्यालय की प्रतिभाओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ राजेश कुमार यादव ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेधा को मिलने वाला सम्मान उनमें जोश व जुनून जगाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि सतत मेहनत व लगन से सफलता को पाया जा सकता है।
उपजिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों जैनब खान , यश अग्रवाल , राशि विश्वकर्मा , अंशुल राजपूत , देवांग सोनी , श्रद्धा गुप्ता , अनन्या सिंह , नित्या गोयल , अंश पाठक , विमलेश कुशवाहा , ओम पुरवार , अनन्या बहरे , स्वेच्छा ओझा , अम्बरीश सिंह , पवित्र सोनी व शिवांगी राजपूत को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर अवार्ड समीक्षा अग्रवाल , अर्पिता सोनी , अपूर्वा अग्रवाल , राशि गुप्ता , अजय कुमार व मणि पाठक को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर छाया , शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के लिए हर्षवर्धन सिंह यादव व खेलकूद के लिए पलक राजपूत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।
मिस्टर आरबीपीएस अंश पाठक , मिस आरबीपीएस इमरान खान , मि0 केजी स्पर्श अग्रवाल व मिस केजी अंशिका राज सिंह , स्कूल स्टूडेंट्स लीडर श्रुति अग्रवाल व स्कूल कैप्टेन मानिकचंद्र पाल समेत तमाम बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना सिंह डॉ एल एन अग्रवाल , राधेलाल यादव , डॉ ए पी वर्मा , डॉ दीपिका , जयप्रकाश , प्रमोद कुमार , सुरेन्द्र कुमार समेत नगरवासी व सैकड़ों अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

महोबा से न्यूज प्लस ब्यूरो नितेंद्र झा की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here