रायबरेली, महाराजगंज- महाराजगंज उपजिलाधिकारी सुधाकरन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी एस सुधाकरन ने गुरुवार को द्वितीय पाली में इंटर की भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान तहसील क्षेत्र स्थित न्यू स्टैंडर्ड इंटर कालेज सलेथू, व राजकीय बालिका इंटर कालेज महाराजगंज का निरीक्षण किया,प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने न्यू स्टैंडर्ड इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मॉनिटर को सही रखने व लगातार बिजली आपूर्ति कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने परीक्षा कक्ष व सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक को सख्त निर्देश दिए की किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे बन्द न होने पाये और परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त जेनरेटर की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए।एसडीएम एस सुधाकरन ने कहा की किसी भी दशा में किस भी परीक्षा केंद्र में कोई भी अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शाषन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लगातार अधिकारीयों को निर्देशित किया जा रहा है एसडीएम के साथ क्षेत्राधिकारी महाराजगंज गोपीनाथ सोनी भी मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता की रिपोर्ट।