सड़क निर्माण में अनियमितता देख भड़के नगर विधायक

0
25

मीरजापुर : पटेहरा मुजेहरा मार्ग ग्राम चिन्दलीक के रोड को बनते देख माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने देखा कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप न होने की वजह से इसकी त्वरित शिकायत विभागाधिकारी को करते हुए इसकी जांच के लिए निर्देश दिया।
जब वहाँ पर कार्य करवा रहे मेठ से पूंछा गया कि इसमें लिप्त ठेकेदार का नाम बताओं तो उसने नाम यह कहकर टाल मटोल करने लगा कि साहब मैं नाम ही भूल गया हूँ।
इस संदर्भ में नगर विधायक से वार्ता किया गया तो उन्होंने इस पर रोष जताते हुए कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की साज़िश है इस पर जांच बड़े अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा।
नगर विधायक ने दिखाया कि किस प्रकार से सड़कों के निर्माण में लापरवाही बर्ती जा रही है कि सड़क से थोड़ा सा पैर घिसने पर सड़क गड्ढा होता जा रहा था जांच के दौरान गिट्टी में मोबिल की मात्रा देख विभागधिकारियो को भी फटकार लगाई।

मीरजापुर से न्यूज प्लस ब्यूरो रामलाल साहनी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here