मोहनलालगंज क्षेत्र के समेसी गांव में आयोजित दो दिवसीय मेला एवं विराट दंगल संपन्न हुआ

0
246

पिछले 50 वर्षों से आठव को राकश वीर बाबा के मंदिर पर लगता है दो दिवसीय मेला

पहलवान मोहित साले नगर लखनऊ ने जीता दंगल केसरी का खिताब

मोहनलालगंज ,लखनऊ।    मोहनलालगंज क्षेत्र के समेसी गांव में स्थित राकश वीर बाबा के प्राचीन कालीन मंदिर में होली के आठव दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में आयोजित विराट दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल यादव द्वारा अखाड़े में ढाव गाड़कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के पार्षद सुधीर राजपाल व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह अमन सिंह द्वारा दंगल में प्रतिभाग करने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा पतौना प्रधान जब्बार हुसैन ने दंगल में आए हुए पहलवानों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया दंगल में लखनऊ, उन्नाव , प्रतापगढ़ बनारस , बाराबंकी , सीतापुर हरदोई सभी जनपदों से आए हुए पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाएं । दंगल में पहलवान मोहित साले नगर लखनऊ को दंगल केसरी के खिताब से नवाजा गया । साले नगर लखनऊ के मोहित पहलवान ने सदर लखनऊ के पहलवान राजकुमार को चारों खाने चित कर दंगल केसरी के खिताब अपने नाम कर लिया।वहीं पहलवान प्रदीप और मनीष के बीच हुई कुश्ती लोगों के आकर्षण का केंद्र रही जिसमें प्रदीप विजय हुए।इसके साथ ही पंकज यादव व कैलाश के बीच हुई कुश्ती जिसमें पंकज विजयी रहे। अमवा मुर्तजापुर के दिग्गज पहलवान आलोक भारती व रायबरेली के संदीप के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें यह कुश्ती बराबर पर छूट गई।
समेसी गांव के राकस वीर बाबा के मेले में क्षेत्र के आए हुए दर्शकों ने दंगल में आए हुए पहलवानों का करतल ध्वनि साथ जोर शोर से उत्साहवर्धन करते रहे। दर्शकों ने कुश्ती का जमकर आनंद उठाया। राकस वीर बाबा के मेले में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

मोहनलालगंज से न्यूज़ प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here