आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 13 प्रत्याशियों पर मामला दर्ज

0
41

आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वालों की खैर नही

सदर (रायबरेली)-निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन न करना प्रत्याशियों को भारी पड़ रहा है, गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 13 प्रत्याशियों पर मामला दर्ज कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को रायबरेली नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर पूरे शहर में होर्डिंग व पोस्टर बैनर लगे मिलने पर उपजिलाधिकारी एस सुधाकरन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 13 प्रत्याशियों पर मामला दर्ज करा दिया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूर्णिमा श्रीवास्तव , सुचित कुमार सोनकर, सुप्रीति द्विवेदी, वार्ड नम्बर छब्बीस से सभासद प्रत्याशी पूनम तिवारी, वार्ड नंबर आठ से सभासद प्रत्याशी अर्जुन यादव, अवधेश कुमार चौधरी, महाराजदीन वर्मा,चौधरी धर्मेन्द्र वर्मा, शत्रोहन सोनकर, वार्ड नबंर 10 से संजय सिंह, वार्ड नम्बर 11 से मंजू पाल, वार्ड नंबर 12 से रामदुलारी यादव व वार्ड नम्बर 13 से रोमा सिंह के पोस्टर बैनर व होर्डिंग लगाने के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।उपजिलाधिकारी सदर एस सुधाकरन ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है अगर कहीं भी होर्डिंग, बैनर आदि लगे पाये गए तो सम्बंधित प्रत्याशी पर तत्काल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जायेगा। वहीं निकाय चुनाव के अन्तर्गत किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिए जाने का मामला प्रकाश में आया अथवा किसी भी प्रकार से अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो शख्त से शख्त कार्यवाही की जायेगी।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here