समाधान दिवस में नही हो सका एक भी मामले का निस्तारण,मायूश लौटे फरियादी

0
186

रायबरेली(शिवगढ़)- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समाधान दिवस से दिनो दिन फरियादियों का विश्वास उठता जा रहा है। शनिवार को उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी,थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज व क्षेत्रीय लेखपालों की उपस्थित में थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में कुल 14 मामले आये जिनमें 13 मामले राजस्व से सम्बन्धित व एक मामला पुलिस से सम्बन्धित रहा। किन्तु विडम्बना रही की 14 मामलों में एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नही हो सका। फरियादियों की माने तो कभी समाधान दिवस सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हुआ करती थी किन्तु शासन, प्रशासन की उदासीनता के चलते समाधान दिवस सिर्फ मजाक बनकर रह गया है। एक समय था जब कभी समाधान दिवस में फरियादियों का जमावड़ा लगता था, आज प्रशासन की उदासीनता के चलते समाधान दिवस महज रश्म अदायगी बनकर रह गया है। आलम ये है कि फरियादी 50 किमी दूर जिला मुख्यालय पर जाकर फरियाद करना पसन्द करते किन्तु कुछ दूरी पर स्थित समाधान दिवस में जाना मुनासिब नही समझते,स्थिति ये है कि दिनों दिन समाधान दिवस से फरियादायों का विश्वास उठता जा रहा है।
महराजगंज उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी का कहना है कि राजस्व सम्बन्धित मामलों के लिए 7 सदस्सीय टीम गठित की गई है जो राजस्व सम्बन्धित मामलों की जांच निस्तारण करेगी।रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

शेयर करें
पिछला लेखराहुल गांधी की ताजपोशी पर कांग्रेसियों ने मनाया खुशी का जश्न
अगला लेखगिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here