पिकअप व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत

0
419

पिता, पुत्र की मौत की खबर से मानपुर में मचा कोहरा

परिजनों के करुण विलाप से कराह उठा मानपुर

सताँव(रायबरेली)- गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के बाँदा- बहराइच राज्यमार्ग पर स्थित गढ़ी दूलाराय गाँव में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे छोटा हाँथी पिक-अप और मोटरसाइकिल की आमनें-सामनें से हुई जोरदार टक्कर।मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे हुए गम्भीर रूप से घायल।सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायलों को जिलाअस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव निवासी साजन(30)अपनें पिता होरीलाल(60)पुत्र रामऔतार को अपनीं मोटरसाईकिल(यू०पी०33ए०एन०9047)पर बैठाकर गुरूबक्शगंज से बछरांवा की ओर जा रहा था। बाप-बेटे अभी गुरूबक्शगंज से बमुस्किल 1 किलोमीटर ही पहुंचे थे कि गढ़ी दूलाराय गाँव में सामनें से आ रही छोटा हाँथी(यू०पी०32सी०एन०5188) की इस्टेयरिंग फेल हो गई और मोटरसाईकिल से टकरा गई।जिससे दोनों मोटरसाईकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायलों को जतुआ सी०एच०सी० पहुंचाया, जहाँ से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिलाअस्पताल पहुंचनें पर डाक्टरों नें दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह नें बताया घटना के बाद छोटा हाँथी का चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।अतः अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है और मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सतांव से न्यूज प्लस संवाददाता दुर्गेश बाजपेई की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here