14,15 नवम्बर को सिंहपुर (शिवगढ़)में बाबा ब्रम्हदेव का ऐतिहासिक मेला

0
169

   मेले में रामलीला व महाकवि सम्मेलन का होगा भव्य आयोजन

ब्रम्हदेव बाबा का आश्रम

शिवगढ़,रायबरेली-शिवगढ़ क्षेत्र के सिंहपुर मजरे सराॅय छत्रधारी ग्रामसभा में स्थित बाबा ब्रम्हदेव के आश्रम पर आगामी 13 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से पूरे विधि विधान के पूर्वक संगीतमयी रामनाम के जाप का शुभारम्भ किया जायेगा। 14 नवम्बर को रामनाम के जाप के समापन पर हवन पूजन के माध्यम से देवी देवताओं को पूर्णाहूति देकर क्षेत्र की उन्नत्ति और खुशहाली के लिए कामना की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से शायं 6 बजे तक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन एवं रात 8 बजे से नौटंकी का रंगा आयोजन किया जायेगा। 15 नवम्बर को अपने निश्चित समय पर दोपहर 2 बजे से शायं 6 बजे तक रामलीला व रात 8 बजे से महाकवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लखनऊ,उन्नाव,सीतापुर,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी सहित जनपदों से आने वाले मशहूर कवि हास्य,व्यंग एवं वीर रस से ओतप्रोत अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से साहित्य की शोभा बढायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान विष्णु गोष्वामी ने संयुक्त रुप से देते हुए बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।मेले में आने वाले दुकानें दारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा वहीं प्रकाश आदि कि उत्तम व्यवस्था रहेगी।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here