News Plus

यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन को करे जागरूक : शुभ्रा सक्सेना


सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन को करे जागरूक : शुभ्रा सक्सेना

 

सड़क दुर्घटना के बचाओं के लिए यातायात नियमों का करे पालन : पूजा


रायबरेली  - जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने एआटीओं को निर्देश दिये है कि सड़क सुरक्षा नियमों के तहत अधिक से अधिक लोगों को शासन द्वारा जारी यातायात के नियमों, वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताकर लोगों को जागरूक करें जिससे सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा हो सके। सड़क सुरक्षा कार्यो को अभियान तक न सीमित रखकर यह कार्यक्रम को निरन्तर चलाया जाये। कार्यक्रमों में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के सड़क सुरक्षा के लिए 10 सुनहरे नियम जिसमें हेलमेट पहने, वाहन चलाते समय स्टेण्ड न करे, शराब और वाहन का मेल सही नही, गति सीमा का पालन करे, सीट बेल्ट का प्रयोग करे, यातायात नियमों और चिन्हों का पालन करे, वाहन कभी असुरक्षित ढंग से न चलाये, बाये से ओवर टेक न करे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दे। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा : चुनोतियां विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी इण्टर कालेज के हाल में आयोजित किया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव पूजा गुप्ता ने कहा कि जनपद होने वाले दुर्घटनाओं का कारण लोगों की लापरवाही है। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने व रोड दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों के प्रति छात्रों को सैद्धान्तिक व व्यहारिक जागरूक होना व जानकार होना जारूरी है। छोटी-छोटी लापरवाहियों से बड़ी-बड़ी दुर्घटना हो जाती है। जिसका खाम्याज़ा दुर्घटना हुए परिवारों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने ने कहा कि इसके लिए हमे अपने परिवारों और बच्चों को यातायात के लिए जागरूक होना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन भी करना चाहिए। जिससे कोई दुर्घटना घटित न हों। सड़क दुर्घटना के बचाओं के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए तेज गति से वाहन न चलाये आपनी सुरक्षा व दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और बाईक चलाने के वक्त हेल्मेट का प्रयोग करें तथा कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कार में सीट बेल्ट नही पहनेंगे तो दुर्घटना के समय एयर बैंग भी नही खुलेगा। वाहन चलाते समय कोई नशा और मोबाईल पर बात नही करनी चाहिए। सड़क पार करते वक्त सड़क पर धैय न खोंये आरै सड़क पर हड़बड़ी से न दौडे़। बच्चें राष्ट्र के भविष्य है अतः वह सड़क सुरक्षा या यातायात के नियामों के जानकार बनने के साथ ही पड़ोसियों तथा परिवार को जनों को भी जागरूक करें। एआरटीओं राघवेन्द्र सिंह ने छात्रों को बताया कि सड़क पार करते समय पहले दाय फिर बाय फिर दाय देखकर तय कर ले कि दोनों ओर से कोई वाहन तो नही आ रहा है तब जाकर सड़क को सावधानी के साथ पार करना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। 16 विद्यालयों से आये 36 छात्र-छात्रा प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व चुनोतियों के विषय पर अपने सारगर्भित भाषण से प्रतिभाग किया जिसकी सभी ने सराहना भी की। निर्णाय मण्डल द्वारा छात्र-छात्रा जिसमें अंशिका मिश्र प्रथम को 21 हजार, द्वितीय उन्नति मिश्र को 11 हजार एवं कुशान द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 7 हजार रूपये की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूजा गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एआरटीओं प्रवर्तक राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ प्रशासन संदीप जायसवाल आदि ने सभी छात्र-छात्रा प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पर देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए एआरटी प्रशासन संदीप जायसवाल, मनीष पाण्डेय, प्रधानाचार्य ठाकुर प्रताप सिंह, पीटीओ अवधराज गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद रावत आदि ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात के नियमों का पालन, वाहन कमी सुरक्षित ढंग से न चलाये आदि विशषों पर चर्चा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे। स्काउट टीचर लक्ष्मीकांत व स्काउट छात्राए भी उपस्थित थी।

 

व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से ले अधिकारी : डीएम 

 

व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापार से सम्बन्धित समस्याओं को रखें : शुभ्रा 


रायबरेली - जिला व्यापार बन्धु की बचत भवन के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण युद्धस्तर पर करें। उन्होंने व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण जिलास्तर पर न हो उसे उच्चाधिकारियों  के संज्ञान में नियामनुसार रखकर कर उसका निराकरण कराये। बैठक में व्यापरियों ने शहर में आवार पशुओं की तरफ व नालियों की सफाई कह तरफ भी ध्यान आकर्षित किया जिसपर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ईओ नगर पालिका व सीवीओं को उचित दिशा निर्देश करते हुए कार्यवाही करने को तत्काल करने को कहा साथ ही यह भी व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापार से सम्बन्धित समस्याओं को रखा जाये। क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में व्यापारियों ने सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचात/नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान देनें के निर्देश दिये। नगर पालिका समस्त क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये। 
    बैठक में एडी मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, उपायुक्त वार्णिज्यकर एस0एम0 पाण्डेय, सूचना प्रमोद कुमार, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, व्यापारी बन्धु अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, स्नेहलता त्रिवेदी के सदस्य आदि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति को मण्डल व प्रदेश में लाये प्रथम स्थान पर : शुभ्रा 


रायबरेली - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अनुश्रवण समिति की बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समिति के सदस्यों से कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी के लाभपरक व कल्याणकारी शीर्ष प्रथामिकताओं वाली योजनाओं में से एक है। जिसकी गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने डीपीओं, बीएसए, डीआईओएस, सीएमओं को निर्देश दिये कि इस योजना के पंजीकरण से जुड़े कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें प्रत्येक दशा में 15 दिसम्बर से पूर्व सत्यापन आदि का कार्य सहित योजना की सफलता से जुड़े सभी कार्यो को प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। समस्त तहसील व बीडीओं स्तर पर सत्यापन सूची को एक बार डीपीओ, बीएस, डीआईओएस, सीएमओं आदि को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना का कार्य मण्डल स्तर पर अभी ठीक है इसे और अधिक तेज कर मण्डल व प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें। योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने भी कन्या सुमंगला योजना की प्रगति पर भी समिति के सदस्यों को निर्देश दिये व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

आरोपियों को सजा की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

 रायबरेली। हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुए कुकृत्य के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशभर में  प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में रायबरेली जनपद में रायबरेली नगर,बछरावां,परशदेपुर लालगंज व अमावां में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डॉ. प्रियंका को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी व सरकार से मांग की कि गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
रायबरेली नगर में जिला छात्रा प्रमुख श्रुति व सह छात्रा प्रमुख कसक सोनकर के नेतृत्व में तथा इकाई अध्यक्ष करण सिंह के संयोजन में फिरोज गांधी कॉलेज से मार्च निकाला गया, जो नारेबाजी करते हुए प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है भारत माता की जय जस्टिस फॉर प्रियंका जैसे नारों के साथ शहीद चौक पर समाप्त हुआ जहां पर 2 मिनट का मौन रखकर प्रियंका को श्रद्धांजलि दी गई। जिला संगठन मंत्री अंकित ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में एक सकारात्मक मानसिकता का जागरण करना होगा जिससे हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हों। समाज के हर व्यक्ति को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। सरकार को गुनहगारों पर एक बड़ी कार्यवाही कर अपना मत स्पष्ट करना पड़ेगा। प्रदर्शन में अनुप्रिया सिंह,दीपाली शुक्ला,आकृति वाजपेयी, आयशा खान,आस्था श्रीवास्तव,अंशिका सिंह, कविता,दिव्यांशी,आयशा अवस्थी,नैना,हिमांशी,प्रांजल,जिला ई एबीवीपी प्रमुख यश श्रीवास्तव,सदर तहसील संयोजक योगेश,सह संयोजक करुणेश सिंह,नगर मंत्री ऋषभ त्रिपाठी,सहमंत्री निखिल मौर्या,इकाई मंत्री निशांत,अतुलित वाजपेयी,आकाश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बछरावां में दयानंद पीजी कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख शालिनी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया और बछरावा चौराहे पर बलात्कारियों का पुतला फूंक कर जबरदस्त विरोध जताया गया। तहसील संयोजक अर्चित,सह संयोजक उत्कर्ष तथा नगरमंत्री शिवांश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि ऐसे गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए जिससे डॉ. प्रियंका रेड्डी को इंसाफ मिल सके।इस दौरान प्रतिष्ठा शुक्ला, रीता यादव,अमीषा,दिशा,अंजलि,शिवानी सोनकर,शिवम मिश्रा, आर्यन पाठक,हर्षभगत सिंह,आदित्य चतुर्वेदी, अंकित साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अमावां में जिला आंदोलन प्रमुख धनञ्जय व नगर आंदोलन प्रमुख आजाद सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन हुआ।
लालगंज में नगर छात्रा प्रमुख दीक्षा सिंह ,सह प्रमुख अंजलि,तहसील संयोजक अजय व नगर मंत्री अंकुश के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
परशदेपुर में नगर अध्यक्ष अंकित व नगरमंत्री विक्रांत के नेतृत्व में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया।

बाजार से सस्ते दर पर प्याज करे प्राप्त 

रायबरेली- मण्डी समिति रायबरेली में प्याज के बिक्री हेतु सस्ते दर पर स्टाल लगाया गया है आवश्यकतानुसार जन सामान्य लोग मण्डी समिति रायबरेली में सस्ते दर पर प्याज प्राप्त कर सकते है एवं थोक आढतियों को सूचित किया गया है कि प्याज की बिक्री उचि दर पर ही किया जाय। यदि उचित दर से अधिक पर बेचे जाने पर एवं स्टाक सीमा से अधिक मात्रा में पाये जाने पर उक्त व्यापरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।  यह जानकारी नीरज नाथ मण्डी सचिव ने दी है। 
 

बछरावां विधायक ने लिया नहरों की सफाई का जायजा

अधिशासी अभियंता ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश 

अंगद राही

रायबरेली। वर्तमान समय में सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही रजबहा,माइनरों एवं अल्पिकाओं की सफाई का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता, जेई आरएन शुक्ला,जूनियर इंजीनियर आशीष यादव, पंकज शिवहरे सहित अधिकारियों के साथ शिवगढ़ रजबहा,गूढ़ा रजबहा,शिवली माइनर, कुम्हरावां माइनर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक नहरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों की सफाई का कार्य समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अति शीघ्र संपन्न कराएं जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके। वहीं कई जगह नहर की पटरी पर लगे मिट्टी के ढेरों को देखकर अधिशासी अभियंता ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मिट्टी के समतलीकरण कराएं जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति चिंतनशील है। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि किसानों को समय पर खाद बीज एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो। जिसके लिए सिंचाई विभाग को समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। हेड से टेल तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बछरावां विधायक ने लिया नहरों की सफाई का जायजा

अधिशासी अभियंता ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश 

अंगद राही

रायबरेली। वर्तमान समय में सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही रजबहा,माइनरों एवं अल्पिकाओं की सफाई का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने शारदा नहर खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश गुप्ता, सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता, जेई आरएन शुक्ला,जूनियर इंजीनियर आशीष यादव, पंकज शिवहरे सहित अधिकारियों के साथ शिवगढ़ रजबहा,गूढ़ा रजबहा,शिवली माइनर, कुम्हरावां माइनर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक नहरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों की सफाई का कार्य समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अति शीघ्र संपन्न कराएं जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके। वहीं कई जगह नहर की पटरी पर लगे मिट्टी के ढेरों को देखकर अधिशासी अभियंता ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मिट्टी के समतलीकरण कराएं जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति चिंतनशील है। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि किसानों को समय पर खाद बीज एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो। जिसके लिए सिंचाई विभाग को समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। हेड से टेल तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनसीसी के जवानों व यातायात पुलिस ने की अनोखी पहल

अंगद राही

रायबरेली।  सभी वाहन चालक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए यातायात के नियमों का पालन करें जिसके लिए यातायात माह के अंतिम सप्ताह में यातायात दरोगा शैलेश यादव के नेतृत्व में एनसीसी के जवानों एवं यातायात पुलिस ने एक अनोखी मिसाल पेश की। बिना सीट बेल्ट लगाए और बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। विदित हो कि रायबरेली में डिग्री कॉलेज चौराहे पर एनसीसी के जवानों एवं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात  नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल और पंपलेट देकर उनसे अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेलमेट अवश्य लगाएं क्योंकि जब आप घर से निकलते हैं तो कोई ना कोई आपके घर वापस लौटने की प्रतीक्षा करता रहता है । अपने लिए ना सही अपने परिवार की खुशियों के लिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

लखनऊ के संदीप को चित कर हरियाणा के शेर सिंह बने दंगल केसरी

अंगद राही

रायबरेली।  शिवगढ़ क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां में लगने वाले कुड़वा वीर बाबा के चार दिवसीय धनुष यज्ञ मेले में विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के शेर सिंह ने दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। कुडवा वीर बाबा के इतिहास मेले में आयोजित दंगल में लखनऊ, हरियाणा,मेरठ ,काशी ,जौनपुर बनारस ,सहित एक दर्जन जिले प्रदेश के पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेज दिखाएं जिसमें हरियाणा के शेर सिंह ने लखनऊ के संदीप को चारों खाने चित करके दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मौके पर पंडित गिरजा शंकर मिश्रा,फूलचंद त्रिवेदी, बीके अवस्थी,दिलीप अवस्थी, दिनेश मिश्रा, राजकिशोर बाजपेई, राकेश त्रिवेदी, राजू द्विवेदी, जय अवस्थी, रिपुसूदन मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की नेक पहल इस बच्चे का होगा निःशुल्क इलाज


 एक और बच्चे को मिला जीवनदान 

रायबरेली

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की हरचंदपुर की टीम जोकि डॉक्टर रश्मि एवं डॉ हीरालाल एनम सुनीता तथा फार्मासिस्ट  नीलू वर्मा द्वारा नेतृत्व की जा रही टीम है समर 19 माह के बच्चे के अंदर जन्मजात हृदय रोग का स्वास्थ्य परीक्षण कर पता लगाया। समर पुत्र अमर कुमार आंगनवाड़ी केंद्र गुल्लू पुर का निवासी है इस बच्चे को जन्म के समय ही दिल में छेद की समस्या थी । परिवार पूरी तरह हताश और निराश हो चुका था कि दिल के ऑपरेशन का भारी खर्च वहन करने में असमर्थ था| जिसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा देखा गया और  सरकार की  निशुल्क  ऑपरेशन की  सुविधा के बारे में  जानकारी दी गई|  इसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुमार वर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद द्वारा  बच्चे समर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजकर निशुल्क हृदय की शल्य चिकित्सा (वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष (वीएसडी)) का ऑपरेशन  दिनांक  30 अक्टूबर 2019 को संपूर्ण कराया गया| जिसमें जनपद स्तर पर नितेश जायसवाल डी ई आई सी मैनेजर रायबरेली तथा तथा  मुनाजिर हुसैन   डी ई आई सी  मैनेजर अलीगढ़ के आपसी सामंजस्य से अति शीघ्र ऑपरेशन कराया जा सका। जिसका आज डॉ. नागेन्द्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम  वर्ष में एक बार समस्त सरकारी स्कूलों में तथा वर्ष में दो बार  आंगनबाड़ी केंद्रों पर समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण  करती है कथा कार्यक्रम में दिए गए 40 बीमारियों पर आवश्यकतानुसार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज रिफर कर बच्चों का निशुल्क उपचार कराती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की नेक पहल इस बच्चे का होगा निःशुल्क इलाज


 एक और बच्चे को मिला जीवनदान 

रायबरेली

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की हरचंदपुर की टीम जोकि डॉक्टर रश्मि एवं डॉ हीरालाल एनम सुनीता तथा फार्मासिस्ट  नीलू वर्मा द्वारा नेतृत्व की जा रही टीम है समर 19 माह के बच्चे के अंदर जन्मजात हृदय रोग का स्वास्थ्य परीक्षण कर पता लगाया। समर पुत्र अमर कुमार आंगनवाड़ी केंद्र गुल्लू पुर का निवासी है इस बच्चे को जन्म के समय ही दिल में छेद की समस्या थी । परिवार पूरी तरह हताश और निराश हो चुका था कि दिल के ऑपरेशन का भारी खर्च वहन करने में असमर्थ था| जिसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा देखा गया और  सरकार की  निशुल्क  ऑपरेशन की  सुविधा के बारे में  जानकारी दी गई|  इसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुमार वर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद द्वारा  बच्चे समर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजकर निशुल्क हृदय की शल्य चिकित्सा (वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष (वीएसडी)) का ऑपरेशन  दिनांक  30 अक्टूबर 2019 को संपूर्ण कराया गया| जिसमें जनपद स्तर पर नितेश जायसवाल डी ई आई सी मैनेजर रायबरेली तथा तथा  मुनाजिर हुसैन   डी ई आई सी  मैनेजर अलीगढ़ के आपसी सामंजस्य से अति शीघ्र ऑपरेशन कराया जा सका। जिसका आज डॉ. नागेन्द्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम  वर्ष में एक बार समस्त सरकारी स्कूलों में तथा वर्ष में दो बार  आंगनबाड़ी केंद्रों पर समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण  करती है कथा कार्यक्रम में दिए गए 40 बीमारियों पर आवश्यकतानुसार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज रिफर कर बच्चों का निशुल्क उपचार कराती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

चोरी की घटना न बंद हुई और ना ही पुलिस चोरों तक पहुंच पा रही इस थाना क्षेत्र में

चोरी की घटना न बंद हुई और ना ही पुलिस चोरों तक पहुंच पा रही इस थाना क्षेत्र में

 

नसीराबाद रायबरेली - नसीराबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बंद नहीं हो रही है और ना ही पुलिस चोरों तक पहुंच पा रही है बीती रात नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे पासिंन टिकरिया मजरे कोडरा मे एक किसान विजय कुमार के घर के पीछे पक्की दीवार में नकबजनी कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के गहने व लगभग पचास हजार के तांबे पीतल बर्तन व कपडे  पार कर दिए सवेरे घटना की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी ने 100 नंबर डायल पुलिस तथा नसीराबाद थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पहले सो नंबर पुलिस फिर नसीराबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की तहकीकात की बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका मंगलवार की रात एक गांव निवासी विजय कुमार पुत्र  स्वर्गीय छोटेलाल परिजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे तभी चोरों ने घर के पीछे नकबजनी कर  कमरे के अंदर घुस गए जहां चोरों ने बक्सा में रखी सोने चांदी के जेवर पार कर दिये इसके साथ ही अन्य कीमती सामान उठा ले गये सुबह जब परिजन सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि कमरों में सारा सामान फैला हुआ है परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों का मजमा लग गया उधर नसीराबाद थाने के थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि तहरीर मिल गई है  पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जांच पूरी होते ही मामला दर्ज किया जाएगा।