महाराजगंज सीएचसी में जच्चा-बच्चा की मौत के दूसरे दिन डिप्टी सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

0
184

महराजगंज,रायबरेली। बीते 24 घण्टे पूर्ब प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले मे आखिरकार डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर एस के चक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अचानक दौरा किया तथा जच्चा बच्चा के मौत के मामले में महिला चिकित्सक स्टॉफ नर्स व आशा बहु से गहन पूछताछ किया तथा डिप्टी सी एम ओ एस के चक और पुलिस टीम ने गाँव जाकर परिजनों से मिले और हर संभव मदद का अस्वासन दिया बताते चले कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पारा कला गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी सर्वेश को लेकर आशा बहू महिमा पाण्डेय 102 एम्बुलेंस से सास मधु के साथ रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज आई थी। उसकी हालत काफी नाजुक स्थिति में थी और जच्चा बच्चा की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मौत हो गई थी परिजनो ने हंगामा करके गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि बताया कि नर्स मंसा द्वारा बताया गया कि बच्चा पेट मे पहले ही मर चुका था आधा बच्चा आउट था और आधा अंदर था सेप्टीसीमिया हो गया था जबकि एक दिन पहले ही शानिवार को आशा बहु महिमा पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिखाया था और नर्स स्वाति श्रीवास्तव ने कहा था कि अभी बच्चे का टाइम नही हुआ है और मरीज को घर भेज दिया हमारे मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिला डाक्टर और स्टाफ नर्स के द्वारा सही से न देखा गया और नहि जाँच किया गया और नहि रेफर किया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला चिकित्सक स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही का शिकार हो गई और अंततोगत्वा जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। मामले मे डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर एस के चक ने कहा कि सभी से पूछ ताछ चल रही है दोसी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज में बैग वितरण कार्यक्रम संपन्न 

महराजगंज,रायबरेली।     पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा महराजगंज के प्रबंधक मनोज कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होकर स्कूल बैग वितरित किए। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल रही है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार विकास के लक्ष्य को पाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा विद्यालयों के विकास में किया जा रहा सहयोग प्रशंसनीय है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बृजेश कुमारी श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह, उमेश गुप्ता, एबीआरसी संजय कनौजिया इरशाद सिद्दीकी, संतोष कुमार गुप्ता, सोनम चौधरी ,गायत्री देवी, रेखामौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here