भारत सरकार में बाल स्वास्थ्य सलाहकार एमके भान ने किया केएमसी यूनिटों का निरीक्षण

0
252

शिवगढ़,रायबरेली-उत्तर प्रदेश में कंगारू मदर केयर कार्यक्रम के क्रियान्वयन को देखने के लिए भारत सरकार में बाल स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार एवं पदमभूषण पुरस्कार विजेता डा0 एम0 के भान रायबरेली जिले में भ्रमण पर हैं l आज सुबह 11 बजे उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में कंगारू मदर केयर यूनिट तथा एस. एन. सी. यू. का निरीक्षण किया तथा उसके बाद सी. एच. सी. महाराजगंज और शिवगढ़,बछरावां में संचालित किये जा रहे यूनिट का निरीक्षण किया l सीएचसी शिवगढ़ में संचालित केएमसी को देखकर डा0 एम के भान काफी खुश हुए। कंगारू मदर केयर यूनिट में कम वजन के शिशुओं को केएमसी दे रही माताओं से बातचीत की तथा उनके अनुभव साझा किया l

भारत सरकार के बाल स्वास्थ्य सलाहकार एमके भान सीएचसी शिवगढ़ अधीक्षक एलपी सोनकर से केएमसी के विषय में जानकारी लेते हुए।

चिकित्सकों और नर्सों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल से कम वजन के शिशुओ की माताओ को डिस्चार्ज करते समय उन्हें घर में अपने कम वजन के बच्चे को विशेष देखभाल के लिए तैयार करना जरुरी है l इस दौरान प्रदेश में कंगारू देखभाल कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाली कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब के प्रतिनिधियो के साथ सी.एम.एस. डा. रेनू, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डी0के0 सिंह,डा0 एलपी सोनकर,डा0 विवेक आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे l

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here