अनियन्त्रित ट्रक ने टैम्पो को मारी टक्कर, टैम्पो चालक की हालत गम्भीर

0
240

सताँव,रायबरेली- गुरूबकसगंज थाना क्षेत्र के बीझ गांव के समीप लालगंज- बछरांवा हाईवे पर एक ट्रक अनयंत्रित होकर पहले नीम के पेड़ से टकराया बाद में टैम्पो को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से चालक सहित टैम्पो खंती में जा गिरा। जिककी चपेट में आकर टैम्पो चालक दुर्गेश 30 वर्ष पुत्र जय नरायन मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बताते हैं जिस समय ट्रक ने टैम्पो को टक्कर मारी उस समय ट्रक में सवारियां नही थी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए सुरेश कुमार की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here