उचित प्लेटफार्म गांवों में छुपी प्रतिभाओं को निखारता है : अशोक कुमार

0
252

अमेठी : तिलोई क्षेत्र में आयोजित स्व.राजीव गांधी मेमोरियल सदभावना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि तिलोई के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं जरुरत है कि उन्हें उचित प्लेटफार्म मिले ऐसे आयोजनों से मनोरंजन तो होता ही है साथ ही उदयीमान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है और ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये।उदघाटन समारोह में शेखनगांव व लखनऊ के बीच खेल हुआ जिसमें शेखनगांव टीम के कप्तान अंसार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 150 रन का स्कोर बनाया जबाब में उतरी लखनऊ की टीम 102 रनों पर ही आल आउट हो गयी।प्रतियोगिता के आयोजक चैधरी सऊद हुसैन ने आए हुये सभी आगन्तुकों व दर्शकों का आभार जताया।इस मौके पर चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह,भाजपा नेता पंकज अवस्थी,अंकुर शुक्ला,तनवीर इन्हौन्वी,शमीम,चैधरी दबीर, फराज,बबलू,आलोक मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अमेठी से न्यूज़ प्लस ब्यूरो वहीद अब्बास नकवी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here