महिला पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला,जिला अस्पताल के लिए रेफर

0
141

रायबरेली-जानकारी के मुुुुताबिक पुरानी रंजिस को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला करके मरणासन्न कर दिया है। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे रीवां का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में राजू पुत्र ईश्वरदीन लोध ने संतोष कुमारी (25) पत्नी रामनन्द पासी पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला करके मरणासन्न कर दिया है। महिला को गम्भीर अवस्था में सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो दो दिन पूर्व दोनो पक्षों में कहा सुनी हुई थी। जिसको लेकर महिला राजू पर संगीन आरोप लगाकर फर्जी मामले में फंसाना चाहती जिसको लेकर राजू ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मरणासन्न कर दिया है। उधर शिवगढ़ पुलिस का कहना है मामले की छानबीन की जा रही अभी तक तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here