ब्लाक प्रमुख उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने

0
359

नसीराबाद, रायबरेली।    नौ मार्च को होने वाले छतोह ब्लाक प्रमुख सामान पद पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है बुधवार को भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह निवासी गोपाली पुर ने भाजपा सलोन विधायक दल बहादु कोरी भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप यादव सहित करीब 500 भाजपा समर्थकों के साथ दोपहर करीब 1:00 बजे ब्लाक छतोह में अपना
नामांकन किया जबकि 1:30 बजे छतोह ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुराग सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष टी एन त्रिपाठी सहित एक सैकड़ा कांग्रेस समर्थकों के साथ अपना नामांकन करने पहुंचे प्रमुख की दोनों उम्मीदवारों ने अपना दो दो सेटो का पर्चा भरा सवेरे करीब 11:30 बजे डीएम संजय खत्री तथा SP शिव हरी मीणा भी ब्लॉक छतोह पहुंचे और करीब 20 मिनट तक यहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया चुनाव में नामांकन के मद्देनजर एडिशनल SP शशि शेखर सिंह सीओ सलोन शशिकांत यादव भी सवेरे से शाम तक ब्लॉक परिसर में ही मौजूद थे जबकि शासन ने ब्लॉक में पुलिस फोर्स के साथ साथ दो बटालियन पीएसी तैनात की थी नामांकन प्रक्रिया ए आर ओ इंद्रसेन सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ बताते चलें कि52 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाली क्षेत्र क्षेत्र पंचायत का छतोह प्रमुख बनने के लिए कम से कम 27 बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में करना होगा इसके लिए दोनों ही बड़ी पार्टियों को रणनीति अपना कर सारे पैतरे लगा रहे हैं भाजपा से सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह तथा कांग्रेस के छतोह ब्लॉक अध्यक्ष  अनुराग सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह आमने सामने हैं रायबरेली और अमेठी जनपद की सीमा पर बसे छतोह ब्लाक मैं 22 दिसंबर वर्ष 2016 को नसीराबाद नगर पंचायत का दर्जा मिला था 9 नवंबर 2017 को ब्लाक प्रमुख सैयद अहमद के सिर से ताज छिन गया 25 अक्टूबर को ब्लॉक संचालन के लिए जिला अधिकारी के आदेश पर डीपीआरओ ने तृतीय सदस्य का गठन किया इसमें सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह मनीष को री व राजकुमारी को रखा गया त्रिस्तरीय समिति ने 29 अक्टूबर को कार्यभार संभाला था।

नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here