जुगाड़ की आड़ से खनिज संपदा पर डाका

0
116

रोज देर रात शुरू हो जाता है माफियाओं का तांडव, एक दिन में 50 डंपर तक होती है बालों की लूट

पैसा, पवार,पॉलिटिक्स के गठजोड़ से जारी खनिज संपदा की बेतहाशा लूट

माफियाओ के रैकेट में कई बड़े नाम डंप के नाम पर बड़ा गोलमाल

देर रात खुल रहा लाखों का बहीखाता हर ट्रक पर कमीशन 2000 सेट

सफेद सोने के अवैध खनन में बरस रहे नोट, मिटने की कगार पर बालू घाट

एनजीटी के निर्देशो को भी भुला बैठे जिम्मेदार, खननं माफियाओं से बढ़ा रहे याराना

नितेन्द्र झा, महोबा


रहिमन जग में दोउ खड़े एक पैसा एक राम ,राम नाम से मुक्ति है पैसे से हर काम

बात कड़वी जरूर है मगर यह यथार्त सत्य है अगर थोड़ी सी भी मन मे शंका हो तो निसंदेह कुछ समय बिताइए श्री नगर में। यहां अवैध खनन की पराकाष्टा देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। बालू की लूट कर अपनी आर्थिक खुराक पूरी करने के चक्कर मे माफिया वैध या अवैध के मानकों को ठेंगे पर रखे है। रात के अंधेरे में नदियों के घाट उजाड़ने का धंधा पूरी शिद्दत से चल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक नदी किनारों से चोरी कर लायी गयी बालू का डंप सुबह माया के चमत्कार से अदृश्य हो जाता है। देर रात तक मेन रोड से लाइन लगाकर बगैर रॉयल्टी व ओवरलोड गुजरने वाले डम्फर भी शायद जिम्मेदारों को नही दिखते। अपना क्षेत्र पार होते ही बॉस को गुलाबी नोटो के बंडल देखने की बेचैनी बढ़ जाती है। सुना है कि जिम्मेदार को पर ट्रक 2000 का नजराना भी सेट है। यही वजह है कि आज के दौर में श्रीनगर अवैध खनन का गण कहा जाता है। यहां एनजीटी के निर्देशों को भी नही माना जाता। प्राकृतिक संपदा के अत्यधिक दोहन का दुष्परिणाम क्या निकलेगा इससे भी भलीभांति वाकिफ लेकिन क्या करे जिम्मेदारी और सोंच के बीच गुलाबी दीवार जो खड़ी है। इधर मौके की नजाकत देखकर कुछ दलाल भी अपनी दुकान श्रीनगर में सजाये बैठे है। सूत्रों की माने तो एक सफेद चौपहिया सवार देर रात कमरे के बगल में गाड़ी पार्क करके गुलाबी नोटो की ठंडक से बॉस को गर्मी में भी सर्दी का एहसास करा जाता है। क्योंकि प्रति ट्रक कमीशन दो हजार सेट है तो 1 पेटी का डेली फण्डा आराम से पकड़ लीजिये। देर रात खासमखास की निगाहों के सामने काली कमाई का बहीखाता खुलता है। किसी की मजाल जो एक रुपये का हिसाब इधर का उधर कर जाए। माफिया माया के तिकड़म से अवैध खनन ठप्पे के साथ करने में जुटे है। हालात कुछ यूं है कि श्रीनगर में महाराज से लगाकर सेठ जी तक अवैध खनन कराने में मस्त है। क्योंकि माल चौतरफा आ रहा है तो फिर इनलीगल भी लीगल है। अगर कुछ समय पहले जाए तो यहां दलालों ने अवैध खनन की पराकाष्ठा करवाकर अपने साहब को निलंबन का डंस दिया था। और साहब के निपटते ही श्रीनगर से उनको अपनी दलाली की दुकान बंद करनी पड़ी थी। इस बार फिर श्रीनगर में दलाली का शटर खुल चुका है। अवैध खनन कमाई भी डबल आ रही है, माल का भी आदान,प्रदान भी चालू है। और फिर डॉलर में कमाई किसे खलती है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

महोबा : जनपद महोबा के 100 डायल पीआरवी -1251 व 1267 के बेहतर कार्य करने पर महोबा पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को परेड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और निष्पक्ष होकर अच्छा कार्य करने को तत्पर रहने को कहां।

नितेन्द्र झा न्यूज प्लस ब्यूरो महोबा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here