जमीन देखने आए किसान व उसके साथियों की दबंगों ने की पिटाई

0
314

किसान व उसके साथियों को बनाया मुर्गा, कान पकड़कर लगवाई उठा-बैठक एवं दोबारा क्षेत्र में न आने की धमकी

निगोहां, लखनऊ। निगोहां के लालपुर हाइवे पर जमीन देखने गये किसान को दबंगो ने पहले पीटा और उठा बैठक लगवायी फिर इलाके मेंं आने के लिए मांफी मंगवायी। दंबगो ने इस दौरान पूरे घटनाक्रम का बीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीडि़तों का बजार मे निकलना दूभर हो गया और पीडितो ने पूरे मामले का मुकदमा बुधवार को निगोहां थाने पर दर्ज कराया है।गोसाईगंज बरकत नगर के रहने वाले दुर्गा ने बताया कि कुछ दिन पहले अपने साथियो के साथ निगोहां लालपुर दखिना में हाइवे के किनारे जमीन खरीदने के लिये देखने गया था। जहां पर दखिना के अनमोल तिवारी अपने आधा दर्जन साथियो के साथ आये और उसे और उसके साथियो को एक कमरे मे उठा ले गये जहां पर उनके साथ मारपीट कर उठा बैठक लगवायी और निगोहां इलाके मे दिखायी न देने की धमकी दी इस दौरान पूरे घटनाक्रम का बीडीओ बनाया। पीडितो ने बताया किसी तरह अपनी जान बचाकर भागकर आया। इसके बाद दबंगो ने पूरे मामले बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें उठा बैठक से लेकर हाथ जोडकर माफी मांगते हुये पीडित नजर आ रहे है। जिसकी खबर आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद पीडित ने बुधवार को निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here