लखनऊ-मोहनलालगंज क्षेत्र के समेसी के मशहूर शुकलवा दशहरा मेले में अमवा मुर्तजापुर के दिग्गज पहलवान आलोक भारतीय को दंगल केसरी के खिताब से नवाजा गया। विदित हो कि समेसी के दशहरा शुकलवा मेले में आयोजित प्रसिद्ध दंगल में आलोक भारतीय ने पहलवानों को पटकनी देते हुए लगातार दो कुस्तियां जीती जिसके बाद बह काफी देर तक आखाड़े के किनारे-किनारे घूमता रहा जिससे लड़ने की कोई पहवान हिम्मत नही जुटा सका।दंगल में आलोक भारतीय को 1001 रुपये की नगद धनराशि देकर दंगल केसरी के खिताब से नवाजा गया। बताते हैं कि आलोक भारतीय की गिनती नामी पहलवानों में की जाती है। जिसे बचपन से कुस्तियां लड़ने का काफी शौक था। आलोक भारतीय बीएससी एजी का छात्र है जो अब तक एक से एक सैकड़ों पहलवानों को चित कर चुका है। जीतकर गाॅव पहुंचे आलोक का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत् किया गया। वहीं मेले में रावण को हर्षोउल्लास के साथ सुपुर्दगेखाक किया गया। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक धूं-धूकर जलते रावण को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमण पड़ा। हलांकि रावण के कद पर जीएसटी और महंगाई की मार दिखाई पड़ी। महंगाई के चलते रावण का कद पहले से छोटा नजर आया।
न्यूज प्लस के लिए संवाददाता अंगद राही की विशेष रिपोर्ट