कासिमपुर, जायस तथा बहादुरपुर में हुआ भव्य स्वागत
कलश यात्रा में भक्तों ने लगाये जय श्री राम के नारे
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद
वहीद अबबास नकवी
जायस,अमेठी। चैत राम नवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे सगरा बाबूगंज अमेठी से सगरा के मठाधीश अभय चेतन्य शिव योगी श्री 108 स्वामी मौनी जी महाराज के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकली गई। इस शोभा यात्रा का कासिमपुर, जायस तथा बहादुरपुर में भव्य स्वागत हुआ कलश यात्रा में शामिल भक्तगण जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे। उधर कलश यात्रा के मद्देनजर पूरा नगर सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा। प्रशासन ने जुलूल के चलते सुबह से शाम तक रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग पर आवागन रोक दिया था जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। देर शाम जब यह कलश यात्रा जायस से पुनः बाबूगंज सगरा के लिए रवाना हुई तब कहीं जाके प्रशासन ने राहत की सॉस ली। कलश यात्रा के दौरान एडीएम ईश्वर चंद, एएसपी बी. सी. दुबे, एसडीएम तिलोई व गौरीगंज, सीओ तिलोई व गौरीगंज, कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सिंह, महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह 10 थानों की पुलिस तथा पीएसी के जवानों के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे।