सर्पदंश से तीन वर्ष की मासूम बालिका की मौत

0
58

 अमेठी :  फुरसतगंज बहादुरपुर की ग्राम सभा निगोंहॉ में घर में खेल रही तीन वर्ष की बालिका आफरीन उर्म तीन वर्ष पिता इरफान अली अपने नाना के यहाँ रहती थी आज आपरहन करीब 4.30. बजे दिवार के पास नागिन छिपी थी जिसने बच्ची को डस लिया परिजन सी.एच. सी. फुरसतगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई अभी कुछ दिन पहले सड़क हादसे में इसकी माँ परवीन बानो की मौत हो चुकी थी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैअमेठी से न्यूज प्लस ब्यूरो वहीद अब्बास नकवी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here