मैन आफ़ दा मैच का खिताब बेहटामुतज़ा एलेवन के खिलाड़ी पवन कुमार और बेस्ट बालर का खिताब कंजू को मिला
विजेता तथा उप विजेता टीम को शील्ड के ढेरों इनामों से नवाज़ा गया
जनपद स्तरीय कलबे अब्बास क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
वहीद अबबास नक़वी जायस
अमेठी। अमेठी जनपद के विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम सभा बेहटा मुरतज़ा के कलबे अब्बास ग्राउंड पर 15 जनवरी से शुरू हुए जस्टिस कलबे अब्बास क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मुकाबले में बेहटा मुरतज़ा एलेवन ने जायस एलेवन को 61 रनों से करारी शिकस्त देकर शील्ड अपने नाम कर ली। बताते चलें कि क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । निर्धारित 16 ओवर के फाइनल मुकाबले में बेहटा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहटा टीम ने 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जायस की टीम मात्र 14 ओवरों में ही 89 रन बनाकर ढेर हो गई ।इस प्रकार बेहटा इलेवन ने जायस इलेवन को 61 रनों से करारी शिकस्त देकर शील्ड़ अपने नाम कर ली। मैन आफ़ दा मैच के खिताब पवन को नवाजा गया।वहीं प्रतिरोगिता में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी कंजू को बेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सैयद अहमद ने विजेता और उप विजेता टीम को खिताबी शील्ड तथा ढेरों उपहार भेंट किये। टूर्नामेन्ट के आयोजक औन नक़वी परशदेपुरी ने विख्यात शख़्सियत जस्टिस सैयद कलबे अब्बास पर विस्तार से चर्चा की समारोह में मुख्यरूप से प्रधान इसरार फौजी, मो. नदीम, सैयद मो. तकी, सैयद कलबे जाफ़र, ज़ीशान, फरहत हुसैन, फूल चंद गुप्ता, शम्सी रिज़वी मो. क़ासिम सहित हजारों लोग उपस्थित थे।